Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

Kuch Rang Pyar ke, Khari Khari, Drisht Kavi , Gullak - Posts of 29 May 2022

अपनी समस्याएँ इसलिए हल हो पा रही है कि अपना राजा नशे में है और गत आठ वर्षों से खुमार उतर ही नही रहा इसलिए बागों में बहार है और सब चंगा सी ●●● अरादुस का राजा ---------------------- एक समय की बात है, अरादुस नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिक वहाँ के राजा के सामने उपस्थित हुए और उन्होंने नगर के भीतर शराब और अन्य नशीले पदार्थों को वर्जित करने का निवेदन किया। परन्तु राजा ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और हँसते हुए वहाँ से चला गया। और तब तमाम बुजुर्ग हताश होकर वहाँ से चले गए। जब वे वहाँ से निकल कर जा रहे थे तो महल के द्वार पर उनकी मुलाकत राजमहल के एक बड़े अधिकारी से हुई। और उस अधिकारी ने देखा कि वे बहुत परेशान थे, और वह उनके मामले को तुरंत समझ गया। तब उस ने कहा, यह बहुत दुःखद है मित्रों ! राजा से तुम्हारी मुलाकत यदि उस समय होती जब वे नशे में होते तो निश्चित ही तुम्हारी याचिका स्वीकार कर ली गई होती । ★★★ ◆ मूल कथा - खलील जिब्रान ◆ अनुवाद - डॉक्टर प्रोफेसर - Mani Mohan *** दिन बेचा है, शाम और रात अपनी है *** "यह आपने पीडीएफ में क्या भेजा है अंग्रेजी का है और लगभग 500 पन्ने हैं " - उधर लाईवा थ...

Tomb of Sand . Khari Khari, Drisht kavi - Posts of 27 May 2022

पिछले 8 वर्षों में ब्यूरोक्रेसी, जाँच एजेंसी, सेना पुलिस और न्याय पालिका ने जितने भद्दे तरीके से अपनी अक्ल और गरिमा को गिरवी रखकर काम किया है - वह बेहद शर्मनाक है और मेरे मन में जितनी श्रद्धा इनको लेकर रही कि ये क्रीम है और ब्ला ब्ला - अब बिल्कुल भी नही रही ये लीचड़ और रीढ़विहीन लोग सँविधान के तहत नियुक्त किये जाते है , पर ये दो अतिशय मूर्खों और एक कमजोर , फासिस्ट, देश की संस्कृति के दुश्मन एवं मूल्यों के विरोधियों की टुच्ची फ़ौज की चाटुकारी करने में जुटे रहें और आज देश का हर बच्चा इन पर थूक रहा है इतना ही नही, इनमे में कुछ नीच गिन्डोले और चालाक धूर्त अभी भी मलाई की लालच में दुनिया भर के कचरा उपाख्यानों द्वारा इन दुष्ट पापियों के नाजायज पापों को धार्मिक और न्याय संगत प्रतिपादित करने में लगे है पता नही क्यों अब ये लोग ना मनुष्यता के दायरे में है और ना ही श्रद्धा या क्रीम के रूप में शेष है डूब मरो #खरी_खरी *** || अरुंधति और अडिगा के बाद ग से गीतांजलि श्री || अपनी ही भाषा में लिखो पर ढंग का लिखो और अबकी बार किसी छोटे - मोटे देवता, शेर या सियार को नही - हिंदी की शेरनी को मिला बु क र लो अब चिल...

Khari Khari , Rahul Gandhi - Posts of 25 and 26 May 2022

  "मेरी ज़िंदगी में अगर सीख देने वाला कोई सबसे बड़ा अनुभव है तो वो मेरे पिता का निधन है. इससे बड़ा अनुभव हो ही नहीं सकता. अब मैं उसे देख सकता हूं और कह सकता हूं कि जिस व्यक्ति या ताक़त ने मेरे पिता को मारा, उसने मुझे भीषण दुख और दर्द दिया. ये बात पूरी तरह ठीक है. एक बेटे के रूप में मैंने अपने पिता को खोया. आप में से कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा, और ये काफी दर्दनाक बात है. लेकिन मैं इस तथ्य से भी इनकार नहीं कर सकता कि इसी घटना ने मुझे वो चीज़ें भी सिखाई हैं, जो मैं और किसी परिस्थिति में कभी नहीं सीख सकता था. इसलिए जब तक आप सीखने को तैयार हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कितने दुष्ट हैं, वो कितने बुरे हैं." ◆ राहुल गांधी In a Talk Show at Cambridge University ------ हम भारतीय जो पितृ और मातृ दिवस पर ज्ञान देते नही अघाते, यह सब पढ़कर भी संवेदनशील नही हो पाते , एक तार्किक आदमी को पप्पू कहते है - इतनी अक्ल हममें नही कि कम से कम भाषा ही समझ लें और व्यवहार रखें, ना दें काँग्रेस को वोट पर किसी को पप्पू तो नही कहें असल में इस सबमें भाजपा एवं संघ की आईटी सेल और मोदी - शा...

Panchayat 1 & 2 , Kuchh Rang Pyar ke - Posts of 23 and 24 May 2022

  || बिगाड़ के डर से ईमान की बात || बहुत उम्दा साफ सुथरी सीरीज है पंचायत - 1 और 2, हमारे आसपास के चरित्र, हिस्से और छोटे लाभ से लेकर जनहित की बातें बताने वाली सीरीज़ है , जरूर देखी जानी चाहिये बल्कि यह पाठ्यक्रम का हिस्सा हो ग्रामीण विकास और समाज कार्य का जितेंद्र कुमार का अभिनय श्रेष्ठ ही नही बल्कि फ़िल्म फेयर लायक है - हालांकि उसे इसलिए मिलेगा भी नही कि यह सीरीज़ है ना कि फ़िल्म, पर इतने मंजे हुए कलाकार के रूप में उसने अपने को ढाला है और सचिव का रोल निभाया है कि लगता है हम कही पड़ोस में बैठकर लाइव देख रहें हैं सब ; रघुवीर यादव, नीना गुप्ता जैसे कलाकार का होना भी आश्वस्ति है इस सीरीज़ में जरूर देखी जाये यह सीरीज़ और सबको जनता का भरपूर प्यार मिलें पर इसमें एक बड़ी सीख यह है कि जिस तरह से राजनीति और ब्यूरोक्रेसी ने पंचायती राज अधिनियम 1993 और 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम का मखौल उड़ाकर जो विकेंद्रीकरण का कचरा किया है वह गम्भीर है, आज हर योजना प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के नाम से चल रही है, 29 विभागों की जवाबदेही पंचायत को सौंपी थी - वो नज़र नही आती, तहसील का अदना सा चपरासी या पटवारी सरपंच ...

Drisht Kavi and other Posts from 20 to 22 May 2022

इधर 3 - 4 किताबें साहित्य क्षेत्र के दिग्गजों की पढ़ी, विशुद्ध बकवास के सिवा कुछ नही है, अब जब तक कोई बहुत तगड़ी अनुशंसा नही होगी - कम से कम दस लोगों की, अब पढ़ने में समय बर्बाद नही करूँगा - बल्कि सोना पसंद करूँगा - शरीर को तो आराम मिलेगा इस जीवन में रूपये का रुपया बर्बाद हुआ, समय - श्रम और ऊर्जा अलग कचरा क्यों आ रहा है और क्यों छाप रहे प्रकाशक, दिमाग़ गिरवी रख दिये क्या #दृष्ट_कवि *** मैं तो कभी से कह रहा कि हिंदी का शोध ना मात्र घटिया है बल्कि दोहराव, पुनरावृत्ति, और नकल के सिवाय कुछ नही है, ये प्रेमचंद से शुरू होते है और कुँवर नारायण पर खत्म हो जाते है, और जितने भी हिंदी के शोधार्थियों से पूछो - वे वही सड़े गले विषय बताते है - जो हजारों साल से ढो रहें है या उनके खब्ती गाइड उन्हें पिला रहें है - क्योंकि गाइड भी जहां थे उसके आगे ना बढ़े, ना वे सीखना चाहते है ; मतलब इतनी बुरी हालत है कि गाइड से बड़ा कुपढ या कुंठित कोई नही, दो - चार छर्रों को जब बोला कि क्यो बै अपने गाइड को रोज सुबह शाम यहॉं चैंपता है तो ब्लॉक करके भाग गया, इन गाइड्स को भी शर्म नही आती छात्रों के हर लिखें को या फोटो को लव की स...

Drisht Kavi and Vikas Samvad's Book, Posts of 15 to 19 May 2022

दो बेहद जरूरी किताबें ■ "हमारी पोषण वाटिका" अपने घर खेत, आंगन, छत, स्कूल या आँगनवाड़ी परिसर में कैसे सब्जियाँ उगाकर आप बेहतरीन पोषण पा सकते है और कब - कैसे इन सब्ज़ियों को उगाये, कैसे बीज चुनें, क्यारी का आकार - प्रकार क्या हो, कैसे हो और अलग - अलग समय पर कौनसे बीज बोये - ताकि आपकी रसोई बारहों मास सब्जियों से गुलज़ार रहें - यह क़िताब आपको सारी बातें विस्तार से बताती है, साथ ही सब्ज़ियों के नाम उनके गुण, पौष्टिक गुण भी बताती है ; घर के गमलों से लेकर खेती में इनके लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों की भी जानकारी बहुत सरल भाषा मे देती है इसके साथ कसमें जीवामृत, अमृत हांडी और वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधियां भी दी हुई है हर घर में यह क़िताब होनी ही चाहिये और इसका प्रयोग करके हम न्यूनतम गमलों और जगह में भी सब्जियाँ उगाकर अपनी दैनंदिन पोषण आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है ------- ■ "टीकाकरण से सम्बंधित सवाल जवाब" बच्चों और गर्भवती महिलाओं के जीवन में एक टीका कितना महत्वपूर्ण होता है - यह प्रतिपादित करने की आवश्यकता अब नही है, व्यापक जागरूकता इधर बढ़ी है, बावजूद इसके अभी भी तमाम प्रयासों...

Drisht Kavi, Khari Khari and Kuchh Rang Pyar ke - Posts of 13 May 2022

कोरोना काल में ओमीक्रोन से ग्रसित स्त्री का चेहरा रेमडेसीवीर के इंजेक्शन की सुई जैसा दिखाई देता है --- नई वाली हिंदी का #दृष्ट_कवि #खरी_खरी *** हिंदी की वरिष्ठ कवयित्री अनामिका को जब साहित्य अकादमी का बड़ा पुरस्कार मिला तो उनके बेटों ने हिंदी के युवा कवियों के लिए कोई एक या दो या पांच या दस लाख रुपयों के पुरस्कार की घोषणा की जिसकी शर्त यह थी कि वे कई प्रक्रियाओं के बाद कवि का चयन करेंगे पहले राउंड में युवा कवियों से कुछ कविताएं मंगवाई, उसके बाद इन कवियों की ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें इनका साक्षात्कार लिया गया और फिर बाद में सुना कि इन सब चयनित कवियों को यह टास्क दिया गया कि वे लगातार छह महीने तक सोशल मीडिया पर कविताएं लिखेंगे और जिसके ज्यादा लाइक और कमेंट होंगे - उसे वह पुरस्कार दिया जाएगा पर बाद में इस विचार को खारिज कर दिया गया था तुरन्त बढ़िया बात है यह तो, पर अब हुआ यह है कि ये सब युवा कवि एक दिन में 20 से 30 कविताएं लिख रहे हैं, और सोशल मीडिया पर पेलकर खेल रहे हैं, कविता क्षतिग्रस्त है मरणासन्न आईसीयू में है - इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या ट्विटर हो कहीं पर भी गए पेलना छोड़ते नहीं है, औ...

Kuchh Rang Pyar Ke - Posts from 10 to 12 May 2022

Everyone we meet is fighting a battle in their own life. Be patient, be polite, be sensitive and love everyone ●●● हम सब अपनी - अपनी जिंदगी में लम्बा संघर्ष कर रहें है और जिससे भी हम मिलते हैं वह भी अपने जीवन का योद्धा है - जो हर स्तर पर लड़ रहा है, जूझ रहा है और अपनी अस्मिता बचाने की जुगत में है इसलिए जब भी किसी से मिलें तो धैर्य रखें, विनम्र बनें रहें, संवेदनशील रहें और सबके साथ प्यार से पेश आये होगा कुछ नही बस आपमे थोड़ी सी मनुष्यता और शेष रहेगी और आप थोड़े से प्यारे और हो जायेंगे #कुछ_रंग_प्यार_के *** सुप्रीम कोर्ट - आय लभ यू ■ राजद्रोह पर नही होंगे नए मुकदमे दर्ज, 124 - ए के तहत ■ पुनर्विचार तक नए मामले नही होंगे दर्ज ■ इस धारा में आरोपित और जेलों में बन्द लोग आ सकते है कोर्ट जमानत के लिए ■ यदि पुलिस इस धारा में नई रिपोर्ट दर्ज करें तो लोग कोर्ट जा सकते है ■ अंग्रेजों के बनाये काले कानून और निर्णय पर बड़ा फैसला, केंद्र सरकार को आघात, 2014 के बाद भाजपा शासित राज्यो ने किया था जमकर दुरूपयोग और 290 को जेल में बन्द किया, अभी तक 800 लोगों के ख़िलाफ़ हुआ है इस्तेमाल ■ जस्टिस रमन्ना के कार्यक...