Skip to main content

Drisht Kavi and Kashmir Files - Posts of 15 to 16 March 2022

विकुशु प्रकरण में बड़े लेखक सब चुप है, प्रगतिशीलता और जनवादिता का ढोल पीटने वाले भी चुप है, बरसो से प्रलेस या जलेस के पदों पर जमे बूढ़े बामण, लाला उर्फ़ कायस्थ और बनिये और खब्ती हो चुके फर्जी कामरेड्स कुछ बोले क्या जी, नही - नही ; दब्बू, डरपोक और कायर कही के

विश्व विद्यालयों के जड़ और प्रेमचंद से लेकर निराला पर कूड़ा शोध करवाने वाले माड़साब बोले क्या - नही जी, फ्री में छपवाने का बिजनेस खत्म और कमीशन का क्या होगा फिर, प्रकाशक जो लोटा लेकर इनकी पोटी धुलवाने को विवि के बाहर रोज बैठे रहते है उसका क्या होगा फिर - 40 साल की उम्र में 90 किताबों का कचरा कैसे सँवरेगा , अखबारों पत्रिकाओं के सम्पादक भी नही बोलेंगे क्योकि फिर लौंडे लपाड़ो से होस्टल में दारू कैसे झटकेंगे कम्बख़्त
प्रकाशक मुंह नही खोल रहें - सिवाय राजकमल के स्पष्टीकरण के कोई सामने नही आया, यदि बोलें तो हर माह 100 शीर्षकों का कचरा छापने वाले क्या करेंगे चूतिया बनाने का धँधा खत्म हो जाएगा
शरद जोशी का व्यंग्य याद आता है - "हू इज अफ्रेड ऑफ वर्जिनिया वुल्फ़"
गन्दा है पर धँधा है
***
◆ एकदम साफ एजेंडा - 2024 की तैयारी है मणिशंकर अय्यरों की - क्योंकि अब कुछ है नही हाथ में विकास के पप्पा के
◆ अतिशयोक्तिपूर्ण चित्रण
◆ इमोशनल अत्याचार
◆ बाजार में बिकने लायक मसाला
◆ ना थीम, न कथ्य, ना कहानी
◆ "हम देखेंगे" - जैसे गीत का पल्लवी बाई ने कबाड़ा कर दिया
◆ मिर्च मसाला और भावनाएं उत्तेजित करने का षडयंत्र
◆ अंधेरे का गलत प्रयोग और कैमरे के इस्तेमाल में कच्चा अनुभव, बेकार की सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग भी बेहद कमज़ोर और ओवर लैपिंग की शाश्वत समस्या
◆ जेएनयू को टारगेट करके फर्जीपन की हद - गधे कभी जेएनयू या ढंग के विवि नही पहुंच सकते लिहाज़ा घास ही खाएंगे और गोबर ही देंगे
◆ विशुद्ध टाईम पास मसाला
◆ सन्दर्भों की भरमार और इतिहास की गलत व्याख्या परम्परा में ही नही, खून में है इनके
◆ज़्यादा दिमाग खपाकर लिखने का श्रम करने की जरूरत नही
🥀
मेरी ओर से सिर्फ **
🥀
[ आपके तर्क और कॉपी पेस्ट इतिहास या ज्ञान की जरूरत नही, कृपया रायता ना फैलाये, फ़िल्म को फ़िल्म ही रहने दें, ना आपको कश्मीर जाना है - ना मुझे, और ना आपके बाप - दादा कश्मीरी पंडित थे ना मेरे - तो लोड नई लेने का भिड़ू और भला बुरा मानने की बात भी नही है, निर्देशक कमा रहा है आपको लूटकर, और सबकी थोथी देशभक्ति से सब परिचित है, फेसबुक पे वैसे ई बकर उस्ताद है बहुतेरे जो कॉपी पेस्ट से फालतू के बुद्धिजीवी बन रिये हेंगे, एक फर्जी ने तो किताबें पेल दी कॉपी पेस्ट से ]

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...