देश के प्रधानमंत्री को एक गरीब,मेहनतकश नागरिक का पत्र
__________
मेरे प्रिय प्रधान मंत्री जी
नमस्कार
आपके भक्त अक्सर मुझे अपनी चुनी हुई सरकार से और आपसे सवाल पूछने पर धमकाते रहते है और अक्सर नीचता पर उतर आते है अस्तु आपको पत्र लिख रहा हूँ कृपया शांत दिमाग से पढ़ सकें तो पढ़े - जवाब देना आपकी शान के खिलाफ है इसलिए उम्मीद भी नही है
मैं बार - बार और आज फिर कह रहा हूँ मेरी इस नरेंद्र दामोदर दास मोदी नामक व्यक्ति से दुश्मनी नही वरन मोदी नामक कारपोरेट की कठपुतली से मतभेद है - जिसे ना अनुभव है - ना ज्ञान और जो सरेआम जनता की पसीने की कमाई को धता बताकर देश को एक ऐसे मोड़ पर ले आया है जहां गहन अंधेरे , निरंकुश पश्चाताप और डिप्रेशन के कुछ नही है - मैं बोलता हूँ और बोलूंगा क्योकि भुगत रहा हूँ, जनता के बीच काम करता हूँ, मेहनत से दो जून की रोटी का जुगाड़ करता हूँ। कल यदि एंजियोग्राफी भी करवाना पड़े तो मेरे पास संचित धन नही है और ना ही कुछ चल अचल संपत्ति है
बोलना इसलिए जरूरी है कि वह इस देश का प्रधान मंत्री है जिसका मैं नागरिक हूँ और पचास पैसे की भी कोई चीज खरीदता हूँ तो टैक्स देता हूँ, सड़क से गुजरता हूँ तो टोल का पेमेंट करता हूँ, कमाता हूँ तो टी डी एस कटवाता हूँ, मनोरंजन करता हूँ तो टैक्स देता हूँ, बीमार होता हूँ तो टैक्स देता हूँ , किसी को खून देता हूँ तो जांच के लिए जी एस टी भरता हूँ, कोई परिजन मर जाता है तो लकड़ी कंडे का भी टैक्स नगर निगम को देता हूँ
बड़ी बेशर्मी से रोजगार खत्म करके, देश की संपत्ति बर्बाद करके, भ्रम फैलाकर, साम्प्रदायिकता का विष घोलकर , विपक्ष को ठिकाने लगाकर, सत्ता हासिल करने के लिए सभी प्रकार के घृणित कार्य करके, संविधानिक संस्थाओं को बर्बाद करके , न्याय जैसे पवित्र मूल्यवान संस्कार को दूषित कर क्या नही किया
कांग्रेस ने तो देश का विनाश सत्तर में से लगभग 55 वर्ष सत्ता में रहकर किया ही था आपको लाये ही इसलिए थे कि जिस बड़बोलेपन और अलंकृत भाषा से गली मोहल्लों में चुनावी सभाएं कर यश हासिल किया था और एक गरीब भूखमरी से जूझ रही अवाम में सपने जगाए थे वे सब कहां गए मोदी जी
आप व्यक्ति नही संस्था है, पार्टी के आदमी नही देश के सेवक है, तानाशाह नही लोकतंत्र के रखवाले है , अमीरों के गुलाम नही गरीब गुर्गों के हिमायती है, दलगत नही दलों से ऊपर है, आप लोगों की आवाज दबाने को नही उभारने के लिए है, जवाब ना देना नही आपको सवाल पूछने के लिए प्रेरित करना होगा, विपक्ष को खत्म करना नही विपक्ष को मजबूत करना होगा, सत्ता हथियाने का नही लोकतंत्र के उच्च मूल्य स्थापित करना होंगे , आम लोगों में हंसी का पात्र नही बल्कि आदर्श व्यक्ति बनकर जगह छोड़ना होगी - यदि ये मूल समझ और सिद्धांत आपको पल्ले नही पड़ते तो आपको कोई हक नही है 126 करोड़ जनता जनार्दन को त्रस्त करने का और सिर्फ नालायक अम्बानी और अडानी को तरजीह देने का
एक बार सूट बूट छोड़कर और अपने चापलूसों की बिरादरी से निकल कर लोगों के बीच जाईये, सब छोड़ दीजिए - विदेश भ्रमण, भाषणबाजी, गुटबाजी, बैठकें, झूले, अभद्रता से ताड़ना , षड्यंत्र और कुटिल कार्य , सिर्फ लोगों को जाकर देखिये, सुनिए और समझने का प्रयास करिये , अपनी ही पार्टी के बड़े बूढ़ों के साथ शांति से बैठकर सुनिए कि आपकी चार साल की उपलब्धि उनकी नजर में क्या है, संघ के लोगों से पूछिए कि जमीन पर क्या हालात है, आपके प्रचारक जब लोगों के घर रोज सुबह शाम खाना खाने जाते है ( आम और गरीब लोगों के यहां - पेट भरे मध्यमवर्गियों या चित पावन मराठी ब्राह्मणों के घर नही ) तो वे बताएं कि सब्जी और दाल में पानी कितना है और रोटी परोसते हुए गृहणी की आंखें शर्म से झुकती है और वो रोटियां गिनती है क्या
अपनी असफलताओं और अमर्यादित व्यवहार के अभेद्य किलों से बाहर निकलने का जमीन पर दोनों पैर जमाकर रखने का समय आ गया है और यह भी कि जिस तरह से इतिहास का मखौल उड़ा रहे हो - अपने जीते जी इससे बड़ा मजाक देखोगे हमारे सामने ही आडवाणी से लेकर राहुल, सोनिया, मनमोहन सिंह, येचुरी, ममता, मुलायम, अखिलेश , मायावती, लालू , सिद्धारमैया से लेकर कई उदाहरण है नेहरू और इंदिरा को तो छोड़ ही दो
कितने अफसोस की बात है कि चैनल्स की भीड़ में नौकरी करने वालों में बाजार की मांग को पूरा कर अपने को तयशुदा ढांचों में सहलाने वाले या ढालने वाले पत्रकारों को रुपया देकर अपनी कीर्ति पताकाएं फहराना पड़ रही है वो भी अरबों रुपया खर्च करके वो भी तब जब तुम्हारे भाई और माँ बहुत ही साधारण जिंदगी गरीबी में जी रहे हो और पत्नी पेंशन पर और तिस पर भी एक Ravish Kumar से इतने हैदस में आ गए कि उसके पीछे पड़ गए या राणा अय्यूब जैसी देश की बहादुर बेटी की जान लेने पर उतारू हो गए , अगले पांच साल में क्या सबको मार दोगे ?
देश के प्रधानमंत्री आज जो एक पैसा पेट्रोल पर कम हुआ है उसका कितना मखौल उड़ाया गया है यह सुन लेते या समझ पाते तो कोई भी नैतिकता से भरा आदमी चुल्लू भर पानी मे ......
Comments