Skip to main content

लम्पट दुनिया में मौको कहाँ ढूंढ़े रे बन्दे 13 May 2018

लम्पट दुनिया में मौको कहाँ ढूंढ़े रे बन्दे 

हम सब औसत बुद्धि के लोग है और इसलिए औसत तरीके से सोचते है विचारते और करते है

जलन, कुढ़न, ईर्ष्या, द्वैष भाव , कुंठा, अपराध बोध और तनाव हम सबमे है और यह स्तुत्य है
प्रेम, आशा, भावनाये या भावुक होना, दूसरों के दर्द महसूस करना, खुशी गम में शरीक होना हमारी शेष बची मानवीयता का अहम हिस्सा है
इन सारे गुणों और दोषों के साथ हम जो भी दैनिक जीवन के कार्यों के अतिरिक्त कुछ कर रहे हों तो वह निश्चित ही एक अन्याय है और छल
खेलना, बागवानी, पढ़ना लिखना, संगीत, वाद्य , फ़िल्म देखना, चित्र बनाना, सैर, पर्यटन, समाज सेवा, राजनीति, या कि कोई अन्य ललित कला से लेकर जोखिम के काम करना जीवन के दैनंदिन कामों में शरीक कभी नही रहा
ये सारी विधाएं हमने अपने को स्थापित करने, अपना अहम और दर्प बरकरार रखने के लिए और तथाकथित समाज मे अपने को विशिष्ट बनाकर स्थापित करने के लिए ईजाद की
आरम्भ में यह जरूर एक शौक और कौशल या दक्षता वृद्धि के लिए रहा होगा परंतु शनैः शनैः यह एक किस्म का भयावह खेल बन गया जिसमें आज हम खुद के ही सबसे बड़े दुश्मन बनकर रह गए है
इस सबको स्थापित करने की मंशा में हमने इतने झूठ, गल्प और आलोड़न बना लिए कि आज जब आईना देखते है तो शर्म भी नही आती कि हम कहाँ आ गए है
यह बार बार भूल जाते है कि बेहद ओछी और औसत बुद्धि के हम लोगों ने चातुर्य , धुर्तता , जुगाड़, और घटियापन से अपने को एक प्रतियोगिता में झोंक दिया है जिसमे हर वक्त हम हर किसी से हर बात छुपाते हुए, सबको दुलत्ती मारते हुए, येन केन प्रकारेण और वीभत्स तरीकों से विश्व विजयी होना चाहते है
हम यह भूल रहे है कि इस सबमे हमने मूल मनुष्यत्व खो दिया है और जो सहज मानवोचित गुण हममे निहित थे - उन्हें विलोपित कर श्रेष्ठ बनने की प्रक्रिया में खुद कलुष से भर गए है , कितना रीत गये है यह समझ नही पा रहे हैं
हर क्षेत्र विधा का यही किस्सा कोताह है और हर कोई इसी सर्ग में पर्व मना रहा है , इस भीषण में समय मे ये प्रवृत्तियां चरम पर है और जानते बुझते हुए हम सिर्फ और सिर्फ हर कही से किसी भी प्रकार से कुछ भी पा लेना चाहते है
आखिर ये आग, ये ललक, ये वासना और ये मोह क्यों और बजाय अपने आप से तटस्थ होकर सोचने के - हम अंधी दौड़ में क्यो है , हम क्यों पा लेना चाहते है जो हमारा नही है।और चाहते है कि हर जगह पैर पसारकर बैठ जाये और अंगद की तरह स्थापित हो जाए भले वो हमारा कर्म क्षेत्र हो या ना हो
कई दिनों से जूझ रहा हूँ अपने आप से , चूंकि मेरा वास्ता लिखने पढ़ने से है तो देख रहा हूँ कि यहां ये दुष्प्रवृत्तियाँ बहुतायत में है ही नही, बल्कि लोग विक्षप्त होने की हद से बाहर जाकर इसमे पारंगत हो रहे है
मैं ठहर गया हूँ और यह स्वीकार कर रहा हूँ - एक तरह से कन्फेस कर रहा हूँ कि मेरा मूल काम जीवन जीना है - जितना भी, जैसा भी शेष बचा है और लेखन पठन पाठन बिल्कुल ही इतर क्षेत्र है और इसे मैं अपने शौक में लेता हूँ ना कि अपने को स्थापित करने के लिए - और स्थापित होने के लिए ना किसी की चिरौरी करूँगा ना ही किसी को शराब पिलाऊंगा , ना ही उसकी उजबक हरकतें बर्दाश्त करूँगा और किसी के पोतड़े तो निश्चित ही नही धोऊंगा
ना मुझे अमर होने की चाह है, ना किसी तरह की हवस, ना ही किसी से कोई प्रतियोगिता , ना अपने को लगातार झोंकते हुए या षड्यन्त्र रचकर कुछ भी हथियाने की चेष्टा करनी है, मेरी कोई मंशा नही है कि इतिहास के किसी कोने में बिंदु भर जगह भी मेरे नाम से भरी जाएं
आप जो भी करें - मुझे रंजो गम नही , बस मैं मुतमईन हूँ कि इस तपती दोपहरी में मैं अपने आप को इस सबसे अलग करता हूँ, मुझे कुछ लिखना - पढ़ना भी है तो 52 वर्ष उम्र हो चली है, मैं निर्णय स्वयं लूंगा - मित्र लोग कृपया अपने (कु)विवेक का परिचय ना दें और अपने स्वयं के संजाल, षड्यन्त्र और गला काट स्पर्धाओं तक सीमित रहें
कबीर कहते है - हिरणा समझ बुझ वन चरना

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...