ये मेहनतकश औरतें -1
____________________
____________________
नाम तो कभी जान ही नहीं पाए
जिसने बचपन में सम्हाला हमें जान से ज्यादा
सिर्फ बाई कहते थे हम तीनो भाई उसे
मां हम तीनों को हवाले कर उसके
स्कूल चली जाती भेाैरांसा की लडकियां पढ़ाने
अपने स्कूल से आकर भी उसी के घर जाते
क्योंकि घर में रहता नहीं कोई हमारे
जिसने बचपन में सम्हाला हमें जान से ज्यादा
सिर्फ बाई कहते थे हम तीनो भाई उसे
मां हम तीनों को हवाले कर उसके
स्कूल चली जाती भेाैरांसा की लडकियां पढ़ाने
अपने स्कूल से आकर भी उसी के घर जाते
क्योंकि घर में रहता नहीं कोई हमारे
बाई के एक नहीं पांच बच्चे थे सब
बराबरी के
शाम को हम खाना खाते अपने डिब्बे से
तो वे देखते रहते और अक्सर कह देते पेट भरा है
बाई दिनभर काम करती घरों में यहां वहां
शाम को हम खाना खाते अपने डिब्बे से
तो वे देखते रहते और अक्सर कह देते पेट भरा है
बाई दिनभर काम करती घरों में यहां वहां
श्यामू, लीलाधर, रेखा , सुमित्रा और लता
पति क्या करते नहीं पता पर बीड़ी के धुएं से लथपथ
एक ऊंचा पूरा आदमी उस कच्चे मकान में रहता था
कुछ बदबू भी आती जिसे हम समझ नहीं पाते
पति क्या करते नहीं पता पर बीड़ी के धुएं से लथपथ
एक ऊंचा पूरा आदमी उस कच्चे मकान में रहता था
कुछ बदबू भी आती जिसे हम समझ नहीं पाते
बाई काम करती और दोपहर आते समय
कई बर्तनों में बचा खाना ले आती रोज
और फिर सब बांटकर खा लेते
सुमित्रा बड़ी थी और बाई तो मां थी उन सबकी
अक्सर उनके हिस्से कुछ आता नहीं या बहुत कम,
पानी जरूर था भरपूर उनके हिस्से में
जो उन्हें काम करने की ताकत देता
कई बर्तनों में बचा खाना ले आती रोज
और फिर सब बांटकर खा लेते
सुमित्रा बड़ी थी और बाई तो मां थी उन सबकी
अक्सर उनके हिस्से कुछ आता नहीं या बहुत कम,
पानी जरूर था भरपूर उनके हिस्से में
जो उन्हें काम करने की ताकत देता
बाई को झिकते देखा, उस गली में सबकी हालत समान थी
सबके पांच छह बच्चे होते, मर्द घर में पड़े रहते
औरतें घर घर जाकर काम करती बरतन, कपड़े और झाड़ू पोछा
मैंने सीखा कि खाना कैसे आता है और कम होने पर कैसे खपता है
लड़को को कैसे झपटकर खाना चाहिए जब गरीबी में कम हो रोटी
मां को कैसे भूखी रह जाना है सबको बांटते हुए
घर के मर्द को बीड़ी और दारू में घर की छत को भिगो देना है
सबके पांच छह बच्चे होते, मर्द घर में पड़े रहते
औरतें घर घर जाकर काम करती बरतन, कपड़े और झाड़ू पोछा
मैंने सीखा कि खाना कैसे आता है और कम होने पर कैसे खपता है
लड़को को कैसे झपटकर खाना चाहिए जब गरीबी में कम हो रोटी
मां को कैसे भूखी रह जाना है सबको बांटते हुए
घर के मर्द को बीड़ी और दारू में घर की छत को भिगो देना है
जिससे घर में धुआं और बदबू भर जाये
बहुत बाद में जब बड़े होने लगे तो
मोहल्ला, गली, जाति और नौकरी समझ आई
समझ आया कि औरतें भूखी रहकर भी खींच लेती है गाड़ी
बामण हो या नावन सबकी मूल जात औरत ही है
समझ आया कि औरतें भूखी रहकर भी खींच लेती है गाड़ी
बामण हो या नावन सबकी मूल जात औरत ही है
अपने बच्चो के साथ सम्हाल लेती है
जमाने के बच्चे
सफाई करते हुए बचा लेती है संस्कार और मूल्य
अपने बच्चों को छोड़कर निकल पड़ती है दुनिया संवारने
बगैर कहे और संसार में अपना नाम उजागर किए हो जाती है अमर
कि सन उन्नीस सौ पिछहत्तर के बाद उस बाई को याद करते हुए लिखता है कविता कोई आज
नामों की स्मृतियों में श्यामू या लीलाधर याद रह जाते है
ना मां याद आती है ना बाई बस उनके संसार के चित्र घूमते है
धरती पर किसी कोने में औरतों के लिए एक कविता पढ़ी जाती है बहुत प्यार से
सफाई करते हुए बचा लेती है संस्कार और मूल्य
अपने बच्चों को छोड़कर निकल पड़ती है दुनिया संवारने
बगैर कहे और संसार में अपना नाम उजागर किए हो जाती है अमर
कि सन उन्नीस सौ पिछहत्तर के बाद उस बाई को याद करते हुए लिखता है कविता कोई आज
नामों की स्मृतियों में श्यामू या लीलाधर याद रह जाते है
ना मां याद आती है ना बाई बस उनके संसार के चित्र घूमते है
धरती पर किसी कोने में औरतों के लिए एक कविता पढ़ी जाती है बहुत प्यार से
ये मेहनतकश औरतें - 2
____________________________
____________________________
मजाल कि कोई मुंह पर कुछ बोल दें
पूरे मोहल्ले में ऐसी धाक और रुतबा था
सुबह से चौड़े भाल पर बड़ी सी लाल बिंदी
मांग में दमकता सिंदूर और गले में सोने का हार
आ जाती थी काम पर भोर में सबसे पहले
पांच छह घर इधर और दो घर शनि मंदिर के पास
निपटाकर लौट जाती कहां मालूम नहीं
पूरे मोहल्ले में ऐसी धाक और रुतबा था
सुबह से चौड़े भाल पर बड़ी सी लाल बिंदी
मांग में दमकता सिंदूर और गले में सोने का हार
आ जाती थी काम पर भोर में सबसे पहले
पांच छह घर इधर और दो घर शनि मंदिर के पास
निपटाकर लौट जाती कहां मालूम नहीं
इतने ही घरों में काम करती थी भरे
पूरे घर की बाई
पति एक फैक्ट्री और बच्चे भी पढ़ते लिखते काम करते
लडकियां निगाह में रहती मजाल कि छेड़ दें कोई उनको
हमारे घर काम करोगी पूछने में डरते लोग - मना ना कर दे
राशन की दुकान से लेकर सब्जी लाने का भी काम करती
पति एक फैक्ट्री और बच्चे भी पढ़ते लिखते काम करते
लडकियां निगाह में रहती मजाल कि छेड़ दें कोई उनको
हमारे घर काम करोगी पूछने में डरते लोग - मना ना कर दे
राशन की दुकान से लेकर सब्जी लाने का भी काम करती
काम करने आती तो घर के मुखिया सी
रहती
बरतन तो साफ करती पर जाले भी साफ कर जाती सबके
तीन तीन किराए के मकान बदलने पर एक दिन
बरस पड़ी मां पर कि दोनों कमाते हो धनी लुगाई
कब तक ये ठीकरे यहां वहां पटकते रहोगे
बना क्यों नहीं लेते छोटा सा अपना टपरा तान के
बरतन तो साफ करती पर जाले भी साफ कर जाती सबके
तीन तीन किराए के मकान बदलने पर एक दिन
बरस पड़ी मां पर कि दोनों कमाते हो धनी लुगाई
कब तक ये ठीकरे यहां वहां पटकते रहोगे
बना क्यों नहीं लेते छोटा सा अपना टपरा तान के
तीन बच्चों और महंगाई में गुजारा
बसर करने वाली
मां ने नब्बे ढाई सौ का रोना रोया और बोली है कहां कुछ
पीछे पड़ गई वो ठकुराईन और नई बन रही कॉलोनी में
एक टुकड़ा दिलवा दिया, मां कहती थी पहली जमाराशि
दो हजार तारा बाई ने दिए थे फिर किश्तों पर जीवन चला
इस तरह यह घर बना जहां आज हम सुरक्षित रहते है
पिता, मां और अभी भाई के गुजर जाने के बाद भी एक साथ
मां ने नब्बे ढाई सौ का रोना रोया और बोली है कहां कुछ
पीछे पड़ गई वो ठकुराईन और नई बन रही कॉलोनी में
एक टुकड़ा दिलवा दिया, मां कहती थी पहली जमाराशि
दो हजार तारा बाई ने दिए थे फिर किश्तों पर जीवन चला
इस तरह यह घर बना जहां आज हम सुरक्षित रहते है
पिता, मां और अभी भाई के गुजर जाने के बाद भी एक साथ
नए मकान में भी आती और कभी रोटी
बना जाती
कभी बरतन के लिए दे जाती नगदी, ले आती अचार घर का
अपनी बचत के सात आठ सौ भी मां के पास रखती
किसी ने कभी पूछा तो मां ने भी कहा नहीं कि
बरतन साफ करने वाली है उनकी धमक ही ऐसी थी
कभी बरतन के लिए दे जाती नगदी, ले आती अचार घर का
अपनी बचत के सात आठ सौ भी मां के पास रखती
किसी ने कभी पूछा तो मां ने भी कहा नहीं कि
बरतन साफ करने वाली है उनकी धमक ही ऐसी थी
हमारी भी हिम्मत नहीं पड़ती कि
थाली में छोड़ दें झूठा
या उनके सामने मां से जिद करें गोली बिस्किट की
स्कूल से आकर पढ़ने ना बैठो तो चिल्ला पड़ती थी
गली में कहीं खेलते दिखे तो आंखें देखकर ही डरते थे
तारा बाई कौन थी नहीं मालूम पर जिस घर में रहता हूं
उसकी नींव में उनके दिए दो हजार उधार से यह घर आबाद है
या उनके सामने मां से जिद करें गोली बिस्किट की
स्कूल से आकर पढ़ने ना बैठो तो चिल्ला पड़ती थी
गली में कहीं खेलते दिखे तो आंखें देखकर ही डरते थे
तारा बाई कौन थी नहीं मालूम पर जिस घर में रहता हूं
उसकी नींव में उनके दिए दो हजार उधार से यह घर आबाद है
तीर्थ करने गई बद्री बाबा के दर
पर मोहल्ले के साथ तो
लौटी नहीं पन्द्रह दिन, मां ने मुझे ही भेजा रहा घर उनके
पूछने गया तो मातम पसरा था, लोग थे, भीड़ थी
किसी ने कहा कि भगवान ने उन्हें वहीं रख लिया
मोहल्ले वाले वहीं क्रिया कर आए थे तारा बाई की
बोले कि पुण्यात्मा थी भगवान के चरणों में तज दिए प्राण
लौटी नहीं पन्द्रह दिन, मां ने मुझे ही भेजा रहा घर उनके
पूछने गया तो मातम पसरा था, लोग थे, भीड़ थी
किसी ने कहा कि भगवान ने उन्हें वहीं रख लिया
मोहल्ले वाले वहीं क्रिया कर आए थे तारा बाई की
बोले कि पुण्यात्मा थी भगवान के चरणों में तज दिए प्राण
फिर घर में बाई नहीं आई कोई बड़े
दिनों तक
मां ने किसी को नहीं रखा खुद साफ करती थी
पिता की बीमारी में मां की हमजोली थी हर क्षण
मां जब गई मद्रास इलाज के लिए तो घर सम्हाला
कैसे भूल सकते है तारा बाई को हम अपने जीवन में
थाली में खाना आज भी नहीं छोड़ता मै कभी
कही से घूर रही हो मानो दो आंखे ताराबाई की डांटते हुए।
मां ने किसी को नहीं रखा खुद साफ करती थी
पिता की बीमारी में मां की हमजोली थी हर क्षण
मां जब गई मद्रास इलाज के लिए तो घर सम्हाला
कैसे भूल सकते है तारा बाई को हम अपने जीवन में
थाली में खाना आज भी नहीं छोड़ता मै कभी
कही से घूर रही हो मानो दो आंखे ताराबाई की डांटते हुए।
ये मेहनतकश औरतें - 3
_____________________
_____________________
बचपन में दादी का प्यार मिला नहीं
मां की तरह वो भी किसी बच्चों के स्कूल में रही
उसकी सेवानिवृत्ति पर महू के उस हाल में जब मै बोला
तो सबसे कहा कि बचपन में दादी से शिकायत थी
पर आज हाल में कई डाक्टर इंजीनियर और लोग
देख चुका हूं तो शिकायत दूर हो गई है मेरी
मां की तरह वो भी किसी बच्चों के स्कूल में रही
उसकी सेवानिवृत्ति पर महू के उस हाल में जब मै बोला
तो सबसे कहा कि बचपन में दादी से शिकायत थी
पर आज हाल में कई डाक्टर इंजीनियर और लोग
देख चुका हूं तो शिकायत दूर हो गई है मेरी
सुशीला उसका भी नाम था इस नए मकान
में मिली थी
जाति से केवट यानि मछली पकड़ती थी नाले से
और जब तीन चार मोटी मछली पकड़कर बेच आती तो
बरतन का काम करने आती थी कॉलोनी में दोपहर को
एकदम काली और बेतरतीब से बाल, मटमैली साड़ी
बदबू से सरोबार पर बरतन ऐसे रगड़कर मांजती कि
एक चमक से सारे नहा उठते घर की रैक पर
जाति से केवट यानि मछली पकड़ती थी नाले से
और जब तीन चार मोटी मछली पकड़कर बेच आती तो
बरतन का काम करने आती थी कॉलोनी में दोपहर को
एकदम काली और बेतरतीब से बाल, मटमैली साड़ी
बदबू से सरोबार पर बरतन ऐसे रगड़कर मांजती कि
एक चमक से सारे नहा उठते घर की रैक पर
दादी जब भी आती तो हम मजाक में कहते
अब दो सुशीला घर में आ गई और दादी खिजती
सुशीला के पहनावे से दादी परेशान रहती और कोसती मां को
अब दो सुशीला घर में आ गई और दादी खिजती
सुशीला के पहनावे से दादी परेशान रहती और कोसती मां को
क्या नीची जाति को रसोई के बरतन
छूने देती है
मां मुस्कुरा देती और कहती जमाना बदल गया है
अपने स्कूल में हमें ले जाती गांव तो सबके साथ बैठकर
खाना खाती मां को देखकर बहुत अच्छा लगता
मां मुस्कुरा देती और कहती जमाना बदल गया है
अपने स्कूल में हमें ले जाती गांव तो सबके साथ बैठकर
खाना खाती मां को देखकर बहुत अच्छा लगता
सुशीला ने कई बार काम छोड़ा और कई
बार पकड़ा
बगैर बताए लंबी छुट्टी ले लेती और गायब हो जाती
बाद में चुपचाप आकर सब करने लगती झाड़ू भी लगाती
मां और उसके बीच एक अघोषित लड़ाई जारी रहती
कभी कभी सुशीला बीड़ी पीती तो हम औचक से देखते
बगैर बताए लंबी छुट्टी ले लेती और गायब हो जाती
बाद में चुपचाप आकर सब करने लगती झाड़ू भी लगाती
मां और उसके बीच एक अघोषित लड़ाई जारी रहती
कभी कभी सुशीला बीड़ी पीती तो हम औचक से देखते
एक बार गायब हुई लंबे समय तक तो हम
भूलने लगे
वैसे भी ओछे काम करने वालों का क्या होता है
एक को छोड़ो दूसरा मिल जाएगा, फिर रुपए की ताकत
ये हलकट काम करने वाले लालची ही होते है
जहां ज्यादा रुपया मिलेगा, चले जाएंगे इनका क्या भरोसा
वैसे भी ओछे काम करने वालों का क्या होता है
एक को छोड़ो दूसरा मिल जाएगा, फिर रुपए की ताकत
ये हलकट काम करने वाले लालची ही होते है
जहां ज्यादा रुपया मिलेगा, चले जाएंगे इनका क्या भरोसा
एक दिन सुशीला का लड़का खड़ा हो गया
आकर
बाप मर गया और मां भरती है अस्पताल में , बोला
घर में खाने को नहीं कुछ और दवाई के रुपए नहीं
मां कुछ नहीं बोली एक सौ का नोट पकड़ा दिया
दस बरस तक काम करने का शायद उपकार था
लड़का चला गया और मां उदास थी बहुत दिनों तक
बाप मर गया और मां भरती है अस्पताल में , बोला
घर में खाने को नहीं कुछ और दवाई के रुपए नहीं
मां कुछ नहीं बोली एक सौ का नोट पकड़ा दिया
दस बरस तक काम करने का शायद उपकार था
लड़का चला गया और मां उदास थी बहुत दिनों तक
एक दिन ख़बर अाई कि सुशीला मर गईं
खूब पीकर
दवा तो नहीं पर देशी शराब पीने लगी थी आखिर में
मछली पकड़ती रहती देर शाम तक और रात दारू में
पति ने छोड़ दिया था और दूसरी रखी थी तब से दुखी थी
काम भी करने निकली थी कि चार बच्चो को पालना था
उसका मरना था और थोड़े ही दिनों बाद दादी भी गुजरी
दो सुशीलाओं के मरने से दुनिया को फ़र्क नहीं पड़ा पर
मेहनतकश औरतों के खाते में से दो औरतें खारिज हो गई।
दवा तो नहीं पर देशी शराब पीने लगी थी आखिर में
मछली पकड़ती रहती देर शाम तक और रात दारू में
पति ने छोड़ दिया था और दूसरी रखी थी तब से दुखी थी
काम भी करने निकली थी कि चार बच्चो को पालना था
उसका मरना था और थोड़े ही दिनों बाद दादी भी गुजरी
दो सुशीलाओं के मरने से दुनिया को फ़र्क नहीं पड़ा पर
मेहनतकश औरतों के खाते में से दो औरतें खारिज हो गई।
Comments