Birth of An Angel Siddharth Naik and Snehal Tripathi Naik दिल से बधाई बिटिया के लिए, हम सबका माथा चौड़ा हो गया है अपने घर में एक बेटी की कमी थी, मेरे माँ और पिताजी को बेटी की बहुत चाहत थी - पर हम तीन भाई हुए - जब मेरा तीसरा भाई हुआ तो उन्हें निराशा हुई, लिहाज़ा छोटे भाई को बहुत वर्षों तक खूब तैयार करके झबले आदि पहनाते रहें, अपने हाथ से उसे तैयार करते थे और अक्सर हमें कहते एक लड़की होती तो अच्छा रहता, हम तीनों भाई भी सगी बहन के अभाव में तमाम रीति रिवाज़ों, राखी, भाई दूज आदि के लिए मौसेरी, ममेरी और चचेरी बहनों पर निर्भर रहें और इन प्यारी बहनों ने कभी कोई कमी महसूस नही होने दी आजतक ; माँ और पिता भी आज जहाँ है वहाँ से निहार रहे होंगे इस बेटी को और आशीष दे रहे होंगे हमारी अगली पीढ़ी में हमें तीन प्यारे से लड़के मिलें Siddharth, Aniruddha Naik और Amey Sangeet Naik - जो देखते देखते बड़े हो गए उत्कृष्ट पढ़ाई करके नौकरी में आ गए है, दो की शादी भी हो चुकी है और दो बेटियां घर आई है - जो अब हम सबको सम्हाल रहीं है पूरी जिम्मेदारी से, फिर तीसरी पीढ़ी की शुरुवात हमारे लाड़ले हीरो #Sharwil स...
The World I See Everyday & What I Think About It...