राहुल गांधी की आज की पत्रकार वार्ता जो इंदौर के सबसे महंगे होटल रेडिसन में हुई थी और सिर्फ चुने हुए पत्रकारों को जाने की और नाश्ते की इजाजत थी , अभी क्विंट पर सुनी राहुल सिर्फ परिपक्व ही नही बल्कि तार्किक भी हो गए है और उन्होंने अकेले ने भाजपा के मोदी शाह कम्पनी से लेकर संघ को सोचने पर मजबूर कर दिया है फलस्वरुप मोदी से लेकर शाह और छूट भैये गली मोहल्ले के टॉमी, कालू , शेरू, अनिता या सुनीता रूपी भक्त बौखला गए है और पढ़े लिखे जाहिल भी समझ नही पा रहे कि इस पप्पू को क्या जवाब दें मोदी से लेकर संघ का जमीनी कार्यकर्ता इसलिए अब ख़ौफ़ में है कि वो जवाब देने लगे है और इनके पप्पू कहने से बिदकते नही बल्कि पूरी दिलेरी से सूट बूट की सरकार से लेकर चौकीदार ही चोर है कहने का साहस रखते है मोदी ने इतिहास मरोड़कर नेहरू से लेकर पटेल और सुभाष से लेकर गांधी तक को अपने गलत इरादों और बुरी नीयत से बदनाम करके थूकने की कोशिश की वह उन सबके मुंह पर गिर रहा है यह लोग जान गए है , राहुल के जवाब देने के बजाय नेहरु को गाली देना कहां की बुद्धिमानी है महिलाओं के प्रति तीन तलाक से लेकर शबरीमाला के मंदिर में प्रवेश प...
The World I See Everyday & What I Think About It...