Subah Sawere 6 August 2018
मित्रों को मित्रता दिवस की बधाईयाँ
लड़ाई झगड़े, प्यार मुहब्बत बनी रहें
मतभेद हो , मनभेद ना हो
गलतियां करता हूँ और झगड़ता भी हूँ पर अपने लोगों से ही राह चलते किसी अनजान से नही , तर्क कुतर्क करता हूँ इसलिए कि आपसे ही सीखूँगा और अपने मे सुधार करूँगा
उम्र के ऐसे दौर में हूँ जहाँ आसानी से बहुत बातें मन मानता नही - जिद्दी अड़ियल हो जाता हूँ पर ये नख़रे अपने और अपनों के सामने ही होते है ना इसलिए कि सब लोग थाम लेंगे
I never loose certainty because I know in the back ground there are arms open to receive me and the arms are of you all.
Stay blessed and keep smiling , let's make the world a better place with affection, love and solidarity
आमीन
अक्सर किसी का परिचय देते हुए कहता हूँ यदि कोई साथ हो और कोई अन्य पुरुष पूछ लें कि ये कौन तो-
* परिचित है पुराना या नया
* प्रसिद्ध कवि, कहानीकार, आलोचक है
* मास्टर, डाक्टर, वकील, प्रोफेशनल या एनजीओ कर्मी है
* पत्रकार है , दलाल है, अधिकारी है या ब्रोकर है
* भाई है , रिश्तेदार है या मुहल्ले वाला है
* साथ पढ़ा है या चाकरी साथ करता था
* चोर है, लफ़्फ़ाज़ी करता है, कॉपी पेस्ट एक्सपर्ट है
* आत्म मुग्ध है, बुद्धिजीवी है या बड़े पद पर है कहीं
*आत्मग्लानि या अपराध बोध का शिकार है
*महत्वकांक्षी या काँधे पर चढ़ कान में ... वाला है
आज तक बहुत ही कम लोगों के बारे में कहा कि
" मेरा दोस्त है " और ये ही मेरी निज कमाई और उपलब्धि है कम्बख़्त
[ बस जीवन मे लोगों को बहुत बारीकी से पकड़ना और पहचानने का हुनर सीखा है और इसे गंवाना नही चाहता ]
Comments