Skip to main content

On Birth Day of 5 April 2018




Image may contain: one or more people and outdoor


सुबह से इस आदमी को ढूंढ रहा हूँ. पकड़ में ही नहीं आ रहा है. अब जा के मिला. पता नहीं किस तरह की जीवनचर्या अपना रखी है. रात को जागता रहता है और ये देखिये चाँद की तस्वीरें लेता रहता है रात भर. असमान में कई चाँद होते तो भी इसका दिल नहीं बहल सकता. फिर इस एक से क्या उम्मीद करें. आखिर अकेलापन दीमक की तरह आदमी को खा जाता है. हालाँकि संगी-साथियों की असंख्य संख्या के बावजूद अन्दर का कोई एक कोना है जो निराशा और बेचैनी से भरा रहता है. इस कोने को भरने कोशिश में ज़िंदगी चलती रही. आज भी निराशा का वही असमान इसके ऊपर तना हुआ है और उसमें मृगतृष्णा का एक चाँद लटका हुआ है. जिसे कभी पाया नहीं जा सकता है सिर्फ हृदय के कोने से क्लिक करने की कोशिश ही की जा सकती है. जिस आदमी के जीवन में इतना अवसाद हो जो मृत्युलेख जैसी कहानी लिखता है. नर्मदा किनारे जाकर अपनी बेचैनियाँ धोता रहता है और उन्हें जतन से ले आता है और अपने भीतर के अँधेरे के कैनवास पर टांग देता है. उन बेचैनियों के भीतर से बीमारियों की एक श्रृंखला जन्म लेती है जिनके साथ वह जुगलबंदी करता रहता है. हँसता है गुनगुनाता है. सबके सुख-दुःख में साझेदार होता है. डॉक्टर, अस्पताल, दवाई की पर्चियाँ और डॉक्टर से लगायत संगी-साथियों की हिदायतें हमेशा अपने जेबों में रखता है और भूल जाता है. जीता है हम सबके साथ. बिलकुल हमारी तरह होकर. 
कल से ही सोच रहा था कि इसके जन्मदिन पर एक अच्छा सा फोटो लगाऊंगा और एक कविता भी. कल से कविताएँ ढूंढ़ रहा हूँ. इन दिनों लिखी गयी जितनी भी कविताओं को मैंने हाथ लगाया सिहर उठा. इनमें सबमें अजीब किस्म की बेचैनी और अवसाद भरा हुआ है. अंततः निराशा ही हाथ लगी. इतने प्यारे इन्सान, दोस्त और भाई की कोई कविता मुझे आज नहीं मिली. इस जन्मदिवस के अवसर पर किस तरह की शुभकामनाएँ दूँ कि सबकुछ ठीक हो जाये. संदीप दद्दा यही कहूँगा कि खूब जियो हम सब आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे.

Bahadur Patel 

संदीप...क्या लिखूँ, तुम्हारे लिए और कहाँ से शुरू करूँ...समझ नहीं आ रहा... कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में नमक की तरह घुले होते हैं और अक्सर ही उन पर लिखने से हम अपने को रोके रहते हैं, इन पर लिखना आसान नहीं होता, बरसों की कई खट्टी-मीठी यादों के झौंको को कागज़ पर उकेरना बड़ा ही कठिन है ... फिर भी आज संदीप का जन्मदिन है और कुछ लिखने का मन हो रहा है।
सन 86-89 का वह दौर था, जब सदी खत्म होने को उतावली हुए जा रही थी और कुछ युवाओं की आँखों में गज़ब के सपने हुआ करते थे। वे दुनिया को बदलने के जुनून से भरे थे और देश-दुनिया को किताबों और अपने अनुभवों के जरिए नए ढंग से देख-समझ कर गुन रहे थे। इन्हीं में एक संदीप नाईक हुआ करते थे। कालेज के जमाने से ही खूब लिखते-पढ़ते, खूब बातें करते पर हमारी कभी आमने-सामने की मुलाकात नहीं थी। कई बार पत्र-पत्रिकाओं में उन्हें पढता लेकिन प्रत्यक्ष मिलने में संकोच आड़े आ जाता। मैं उनकी ज्ञान, प्रतिभा और वाकपटुता से खौफज़दा था।
खैर, 2 अक्टूबर 88 को पहली बार सामना हुआ...तीखी जुबान के पीछे का यह आदमी भले दिल का लगा। उसके बाद तो एक लंबा सिलसिला है, संदीप से मुलाकातों का और मित्रता का। एकलव्य में काम करते हुए या बहादुर और सुनील भाई के साथ किस्से कहानियाँ कहते-सुनते हुए, देस -देस घूमते हुए घंटो तक बातें हुई, तीखी बहसें भी हुई, यहाँ तक कि कई बार जीभर डांट डपट भी हुई. मतभेद भी रहे पर सच कहूँ तो कभी मनभेद नहीं हुआ। तीखी बहसों और तमाम असहमतियों के बाद भी भीतर का स्नेह उसी तरह बना रहा... दुःख, परेशानियों, पीडाओं और संत्रासों के दौर में भी संदीप को हमेशा साथ खड़ा देखा। अपने कडवे और स्पष्ट बोल के कारण चाहे कुछ कहता रहे लेकिन भीतर उतना ही साफदिल इंसान है...
लिखना तो बहुत है, लेकिन बाक़ी फिर कभी... आज जन्मदिन पर अपने इस अज़ीज़ को दिल से बधाई, अशेष शुभकामनाएँ... इस उम्मीद में कि वह हर घड़ी रचनात्मक बना रहे...
 — 

Manish Vaidya 

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...