आशाराम दोषी और उनके अनुयायी संगी साथी भी दोषी है
जय हो भक्त काल के महानायक की और भारतीय जनता की भी और कपिल सिब्बल से लेकर राम जेठमलानी जैसे महानतम बड़े वकीलों की - जो इस पापी को बचाने कोर्ट में आये, हद यह है कि हमारे ये वकील रुपयों के लिए अपनी माँ बहन को भी भूल सकते है और पैरवी कर सकते है ऐसे घटिया लोगों की
अभी भी चलने दो प्रवचन, जलसे, चंगाई समारोह और निकलने दो जुलुस सड़कों पर झूमते झामते हुए, जनता यह सोचें कि अरबों रुपये इस सबमे बर्बाद हो तो, होता रहें कोई फर्क नी पड़ता हम भारत के लोगों को
भक्ति और खिदमत के नाम पर सुबह से लेकर देर रात तक भोपू , पर चलने दो सब कुछ - भाड़ में जाएं - माननीय हाई कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण वाले आदेश और कलेक्टरों की निषेद्याज्ञाएं
जब तक वोट बैंक की मूल अवधारणा खत्म नही होगी तब तक इस देश का कोई कुछ कर सकता
यह फ़ैसला नजीर बनें तभी कोई बात बनें वरना तो सब चल ही रहा है और 70 वर्षों से चली आ रही मूर्खताएं अब चरम और पराकाष्ठा पर है ही
शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, विकास और वैज्ञानिक चेतना के प्रसार पर ध्यान दिए बिना और पर्याप्त बजट रखें बिना यह सम्भव नही है
आईये एक बेहतर समाज की ओर हम सब साथ चलने का प्रयास करें और ऐसे नासूरों को जड़ मूल समेत उखाड़ फेंकें
***
कल रामफल को लेकर एक पोस्ट लिखी थी।
आज बचपन के मित्र भाई Afzal Rana अपने खेत से एक खूब बड़ा एकदम ताज़ा रामफल लेकर आये।
अफ़ज़ल मेरे बचपन के मित्र है, देवास में रहते है और हम साथ पढ़े भी है। बेहद जहीन, इल्म और तरक्की पसंद अफ़ज़ल की दोनो बिटियाएँ डाक्टरी पढ़ रही है। एक तो भोपाल के चिरायु चिकित्सा महाविद्यालय में MBBS उपरांत इंटर्नशिप कर रही है, दूसरी अभी प्रथम वर्ष में है।
अफ़ज़ल आज सफल व्यवसायी है और बहुत शांत व्यक्तित्व के मालिक है, दो बार हज कर आये है और हर साल उमरा पर जाते है । अल्लाह को मानने वाले पांच वक्त नमाज़ पढ़ने वाले अफ़ज़ल हमेंशा अपने काम मे मगन रहते है और दीन दुखियों की सेवा में व्यस्त रहते है। वे कहते है दुनिया बदल रही है और बच्चों को अच्छी शिक्षा हमने नही दी तो ख़ुदा मुआफ़ नही करेगा, हदीस में भी इसी बात को लिखा गया है।
अफ़ज़ल जैसे दोस्त दोस्ती की अप्रतिम मिसाल है । आज लगभग 20 साल बाद तसल्ली से हम लोग मिलें, सड़कों पर राम राम हो जाती थी पर जी भरकर बातें नही , आखिर रामफल बहाना बना और घर बैठकर डेढ़ दो घँटे स्मृतियों को ताज़ा करते रहें पुराने मोहल्ले और स्कूल की बातें।
शुक्रिया भाई
Comments