Skip to main content

Naiduniya 01 April 2018 - वृद्धाश्रम से बनते घर

Naiduniya 01 April 2018 


आज का दिन मुर्ख दिवस से मंसूब है ,लेकिन आज के ज़माने,इस दौर में नीति और न्याय की बात करने वाला भी मूर्खों की श्रेणी में आता है,तो आज का दिन हम सब के लिए शायद अपने आप को समर्पित करने वाला दिन है | बड़े भाई संदीप नायक समय समय पर अपनी पोस्ट के साथ साथ देश के कई हिस्सों और सुदूर (कु)शासन से छिटके क्षेत्रों में अपने गमनागमन से स्वयं और चाहने वालों को मुतहर्रिक /आंदोलित करते रहते हैं | उनकी चिंताएं किसी भी समझने वालों की चिंताएं हैं ,जिनमें मुख्यतः शिक्षा ,स्वास्थ्य , युवा शक्ति ,बाल-महिला विकास और उनकी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित रहता है ,संगीत नाटक लेखन की सभी विधाओं समेत उनकी कविताएं भी स्ट्रांग एक्शन मांगती हैं ,,,,आज तरंग में प्रकाशित उनकी कविता भी अपने प्रतीकों समेत सभ्य समाज के चलन के अनुरूप क़ालीन के नीचे झड़ गयी धूळ की तरह न दिखते हुए भी पूरे सत्य से साक्षात्कार कराती है ,जिसे कभी कभी झटकने से छींक पूरे समाज के सर को आमूल-चूल हिलानें का माद्दा रखती हैं ...आप भी पढ़ें 


Javed Khan on Face Book 01 April 2018 

Image may contain: Sandip Naik, smiling, text

वृद्धाश्रम से बनते घर 
___________________
अपने सुख दुख और शहर के बजाय
चर्चा में शामिल है उनकी जीवन के अहम प्रश्न
वाकड़ से कोरेगांव की दूरी
ठाणे से बोरीवली की बस के फेरे
गुड़गांव के सेक्टर 25 में सब्जियों के भाव
दिल्ली की रोहिणी में दो बेडरूम वाले कमरे
बेंगलोर में टी नगर की महकती कॉफ़ी
रेल के टिकिट, रेड बस के एप, जेट इंडिगो
ये चार छह बुजुर्ग है जो कस्बों में रहकर
अपने नौकरी शुदा बच्चों की बात करते है
अघाते नही कि मेरा बेटा काम वाली को ही
आठ से दस हजार दे देता है और
बहू उठती है सुबह नौ बजे सीधे दफ्तर जाने को
कामवाली बाई भली है और मुम्बई में तो
गजरा लगाकर आती है महकता सा
और ये कहानी अब घर की हो रही है
घर की चारदीवारी पार जाकर बच्चों की दुनिया नई हो गई है
दोस्त - यार, सप्ताहांत और पार्टी
माँ बाप के उनके घरों में आने से गड़बड़ा जाता है सुकून हड़बड़ा जाते है
फोन पर मिलने की इच्छा व्यक्त करने पर या
शादी के सवाल टाल जाते है और फट से रुपया भेज देते है 
पांच दस हजार अकाउंट में कि कुछ खरीद लेना
और ये गर्व से बदल लेते है वाशिंग मशीन
कस्बों की कॉलोनियां सूनी है सुबह से रात,
रात से सुबह कटना एक भयावह सजा है मानो
स्वस्थ है सब शरीर से , पर मन बीमार है बस
सुकून ये है कि कम से कम दुबे जी की तरह नही वो लोग
जिनका बेटा विदेश में है और आने में दो दिन लगें
नीलाक्षी भाभी अकेली थी तो बेटा आ नही पाया
कॉलोनी के लोगों ने किया संस्कार मरने पर
शुक्र हमारे तो यही है दो घँटे में पहुंच सकते है
बड़ी कॉलोनियों के घर सूने हो गए है खंडहर नुमा
आवाजें शांत हो गई है और फोन की घण्टियाँ घुर्राती रहती है दिन भर
यह समय से परे जाने का समय है मित्रों
घर , घर नही रहें बस सालाना उत्सव हो गए है।

Comments

Onkar said…
कड़वा सच

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही