पन्ना बुंदेलखंड का अभिन्न हिस्सा है. वहाँ काम करने वाले साथियों ने बताया कि रोजगार ग्यारंटी योजना एक छलावा साबित हो रही है, पलायन की समस्या सबसे बड़ी है जिससे कई स्तर पर असर हो रहा है, जरधोबा, जनकपुर, पुरुषोत्तमपुर की पंचायतें खाली है, लोग गाँव छोड़ गए है, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना से दिल्ली के लिए सीधी बसे है, भोपाल से भी नहीं है. .... पन्ना में जहां खदाने बंद हो गयी है, हीरे का काम बंद है, रोजगार का काम नहीं है, लोग दिल्ली जा रहे है, एक स्थानीय एनजीओ द्वारा गठित मनरेगा मजदूर संगठन के साथी भी जानते है कि कुछ नहीं हो रहा, मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा, पंचायत और जिले के बड़े अधिकारी कहते है कि काम तो हम करवा लेते है पर भुगतान करवाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है , जब से भोपाल के सर्वर से रोजगार ग्यारंटी का भुगतान हो रहा है लेट लतीफी बढ़ गयी है और वे सब मजबूर है वे सिर्फ FTO जारी कर सकते है पर भुगतान नहीं. अब खेतों में फसले भी नहीं , सब बर्बाद हो गया है तिल्ली भी ठीक नहीं हुई, काम ना मिलने और खेती की ग्यारंटी ना होने से अब कोई भी पॅकेज काम नहीं करेगा चाहे रोजगार ग्यारंटी में150 दिन कर दो पर उससे क्या होगा? राजनीती बंद करके लोगों के लिए काम करो और कुसुम महदेले से लोग भयानक नाराज है जो केबिनेट मंत्री है और स्थानीय विधायक.
#Bundelkhandpackage
Comments