जंगल में एक बार एक भले गिरगिट ने आरोप लगाया कि जंगल में जो भी घोटाले होते है उसके रूपये का उपयोग जंगल में दंगे करवाने के लिए होता है. यह भला गिरगिट जंगलराज का जनक था और शेरो, गधों, हाथियों और उल्लूओं के प्रतिनिधि चूहे के बेहद करीब था. अब सवाल यह था कि इस भले गिरगिट को कैसे पता चला कि दंगे में किसका रुपया कैसे इस्तेमाल होता है और इसे यह कहने का हक़ जंगलराज में किसने दिया था, खैर, आज खुशी की खबर यह है कि एक सियार ने इस भले गिरगिट के आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा कि चूहे की इजाजत के बिना आरोप तय करने का हक़ किसी को नहीं है. सुना है एक लोमड़ी बड़ी नाराज रही पुरे घटनाकम से .....
जंगल में एक बार एक भले गिरगिट ने आरोप लगाया कि जंगल में जो भी घोटाले होते है उसके रूपये का उपयोग जंगल में दंगे करवाने के लिए होता है. यह भला गिरगिट जंगलराज का जनक था और शेरो, गधों, हाथियों और उल्लूओं के प्रतिनिधि चूहे के बेहद करीब था. अब सवाल यह था कि इस भले गिरगिट को कैसे पता चला कि दंगे में किसका रुपया कैसे इस्तेमाल होता है और इसे यह कहने का हक़ जंगलराज में किसने दिया था, खैर, आज खुशी की खबर यह है कि एक सियार ने इस भले गिरगिट के आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा कि चूहे की इजाजत के बिना आरोप तय करने का हक़ किसी को नहीं है. सुना है एक लोमड़ी बड़ी नाराज रही पुरे घटनाकम से .....
Comments