Skip to main content

जाने वाले कभी नही आते Pushpendra Pal Singh PP Sir 7 March 2023

 





|| जाने वाले कभी नही आते ||

विश्वास करना ही मुश्किल हो रहा है, Pushpendra Pal Singh यानी पीपी सर , आपके साथ 2003 से मित्रता थी, माखनलाल पत्रकारिता विवि में नियमित जाना, आपके साथ दर्जनों कार्यशालाएं और बैठकें की है, कितनी ही जगहों पर हम लोग साथ साथ गए है - पचमढ़ी, बांधवगढ़, ओरछा, मांडव, चंदेरी, महेश्वर से लेकर कहाँ - कहाँ नही, सारी मीडिया की गोष्ठियां बेतहाशा याद आ रही है अभी और वो खिलखिलाहटें जो अब धरोहर बन गई इतनी जल्दी - अभी तो लम्बा सफ़र करना था पुष्पेंद्र जी
आपके विराट व्यक्तित्व और आपके साथ आपके पत्रकारिता के छात्र संग साथ होते थे मैं अक्सर मज़ाक में कहता कि "पुष्पेंद्र जी, आपको देखकर बेग पाइपर वाली कहानी याद आती है - आगे आप और पीछे पूरी फ़ौज" और यह हक़ीक़त भी था, देश के शायद ही कोई हिंदी भाषी युवा या अधेड़ पत्रकार होंगे जो आपके मुरीद न हो, हर कोई कहता था कि सर मेरे सबसे करीब है , भोपाल के माखनलाल विवि में कितना खुलापन और कितने सीखने के अवसर आपने छात्रों के अलावा भी लोगों को दिए, कितना वृहद नेटवर्क और कितना आपुलकी से हरेक के साथ बातचीत
विकास संवाद की राष्ट्रीय गोष्ठियों के साथ हर छोटे मोटे काम में साथ, गौतम भोपाल आया तो घूमना आपकी बुलेट पर, सौरभ, सोहन, सौरभ, सुमित, ब्रजेश, शालू, आनंद, सचिन, दयाशंकर, अनस और वे ढेरों नाम जो आज पत्रकारिता के क्षितिज पर जगमग कर रहें है आपके ही तो शिष्य है, आपका घर मतलब सबके लिए शरणगाह और सबसे बढ़िया कि एक माह हुआ नही कि आपका फोन - "संदीप भाई, कैसे है, कोई दिक्कत तो नही, कही बात करूँ, कुछ लिखकर दीजिये ना, नियमित लिखिए यहाँ से पेमेंट बढ़िया होता है, भोपाल आओ तो घर आओ बहुत दिन हुए"
कितनी स्मृतियाँ है , पत्नी की मृत्यु के बाद बिखरे थे पर सम्हल गए थे, विवि से माध्यम गए तब भी टूट गए थे पर फिर बड़े - बड़े उत्सव सरकार के लिए किए सब कुछ मनमाफिक नही होने के बाद भी महत्वपूर्ण काम किये - एकदम सहज, सरल और निष्कपट सा व्यक्ति - आप कहें कि बॉस मिलना है, एक कार्यक्रम में आपको आना है अतिथि बनकर तो कहते - अरे मैं आ जाऊँगा ये अतिथि का बोझ मत डालो मुझ पर
कितने ही युवा मित्र, पत्रकारिता के छात्र और मीडिया के मित्र उन्ही की वजह से बने और हम सब मिलकर जो गप्प शप करते, गोष्ठियों में रात को अंताक्षरी और सरलता से मीडिया के गुरू मंत्रों पर चर्चा वह अब कहाँ मिलेगा
स्तब्ध हूँ यह सब सुनकर, कुछ समझ नही आ रहा, देवास आये थे, तो पत्रकार मित्रों के आयोजित एक कार्यक्रम के बाद थोड़ी देर के लिये घर आये थे बोले 'संदीप भाई, आपके हाथ का बना कुछ खिला दो', उम्र में मुझसे छोटे थे और उन्हें हार्ट अटैक आया कल रात और सब खत्म हो गया - कुछ समझ नही आ रहा कि हो क्या रहा है
उफ़्फ़, भयावह है यह मृत्यु, कितनी ही लम्बी और सुखद स्मृतियाँ है उनके साथ, यह ठीक नही किया सर आपने, इतनी जल्दी कोई जाता है क्या ऐसे छोड़कर
कैसी अपशगुन वाली होली है जो जीवन में दोस्ती के रंग उड़ाकर चली गई
सादर नमन


[अपना ख़याल रखिये मित्रों, बड़ा विचित्र समय चल रहा है - तनाव, विवाद और अवसाद से दूर रहें, स्वस्थ रहें और ख़ुश रहने का जतन करें, दिल के दौरे बहुत ज़्यादा बढ़ रहें है ]

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही