Skip to main content

Drisht Kavi, CM Kejari and RIP Shashank Kamplikar , Posts from 26 Feb to 1 March 2023

41,32,500/- ₹ - यानी 50,000.00 $ मिलने की हार्दिक बधाई विनोद कुमार शुक्ल जी [आज डॉलर का भाव 82.65 ₹ है ] नोबल से आधी ही है फिर भी यह राशि, ख़ैर, हिंदी आज इठला रही हैं, बन - ठनकर, और हिंदी के लोग 56 इंची फाड़कर फुदक रहें है मार्किट में और आपके समकालीन ओटन लगे है कपास - कपार पकड़ के, बापडे 11, 21 के ऊपर बढ़ नही पाये
बाकी सब तो यूँही है, असली चीज़ है रुपया, चलिए संतानों के काम आएगा यह रुपया, अब आप दिल्ली पुस्तक मेले में जाकर किताब खरीदने से रहें, प्रकाशन गृह खोलने से रहे या किसी अशोक , हीरालाल , चंपालाल को दान करने से रहे - मज़े करिए, ऐसे ही रचनात्मक बनें रहें
बढ़िया है, हिंदी के सब महान लोग पुरुस्कृत हो रहें है, 11 रुपये से लेकर 41 लाख तक - बस अफ़सोस यह है कि मेवे तब मिल रहे जब दांत बचे नही चबाने लायक , पूत - सपूतों के काम आएगा रुपया
और अब कोई रज़ा या कृष्णा सोबती सा बचा ही नही तो किसी रोध - प्रतिरोध के गिरगिट को पकड़ा जाएगा सारा अकूत धन मनमानी करने या अठखेलियाँ करने को
***
शांति भूषण
योगेन्द्र यादव
प्रशांत भूषण
कुमार विश्वास
आशुतोष
सत्येंद्र जैन
और आख़िर आज,
मनीष सिसौदिया को भी निपटा दिया बेट्टा, एक बात नही समझ आई कि इस महान शिक्षा मंत्री का बेटा विदेश क्यों पढ़ रहा है, दिल्ली की शिक्षा इतनी गई गुजरी है क्या
ख़ैर, भोत बढ़िया, साबास बेट्टा, आज मोगेम्बो बहुत खुश हुआ होगा, डिनर पर घर जा रहे हो ना अपने आका के या परसादी आ गई है
ये असली चेहरा होता है ब्यूरोक्रेसी से आये राजनेताओं का - गिरगिट कही के
***
मित्रों
बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे भाई और सगी बुआ के बड़े बेटे शशांक कंपलीकर का आज दोपहर को भोपाल में हार्ट अटैक से निधन हो गया, वह मेरी ही उम्र का था, पिछले वर्ष इसी के सगे छोटे भाई का दुबई में हार्ट अटैक से निधन हुआ था - जिसकी मृत देह को लाने के लिए हमें 17 - 18 दिन लगे थे, शशांक अनय कम्पलीकर के पिता थे
कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है, कल से परीक्षा है , दिमाग जैसे सुन्न हो गया है, अंतिम यात्रा के लिए मैं अभी भोपाल के लिए निकल रहा हूं - जब अपनी कक्षा की साथी Manali Patidar को मैंने बताया और अनुरोध किया कि मेरा प्रवेश पत्र निकाल लेना नेट से तो उसने कहा कि उसकी उम्र के यानी 24 - 25 साल के 8 युवामित्र जो उसके साथ बचपन से पढ़े थे, जनवरी से अभी तक खत्म हो चुके हैं और लगभग सभी हार्ट अटैक के झटको से मरे हैं, मनाली भी हैदस में है कि क्या हुआ और क्या किया जाए
आज टीवी पर सुबह से इस तरह की चार - चार लोगों की 2 खबरें देख ली, कुछ समझ नहीं आ रहा है - क्या हो रहा है, और कहीं कोई जवाब नहीं दे रहा है
----
बहरहाल अपना ध्यान रखिए - किसी भी प्रकार का तनाव मत लीजिए, खाने - पीने का ध्यान रखिए, भरपूर आराम कीजिये, बाहर कम निकलिए, गर्मी का प्रकोप अभी से हावी है इससे बचिये, शोर-शराबे से दूर रहिए, विवादों से दूर रहिए और खुश रहने का जतन करिए

RIP Shashank Kamplikar

1 March 2023

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...