41,32,500/- ₹ - यानी 50,000.00 $ मिलने की हार्दिक बधाई विनोद कुमार शुक्ल जी [आज डॉलर का भाव 82.65 ₹ है ] नोबल से आधी ही है फिर भी यह राशि, ख़ैर, हिंदी आज इठला रही हैं, बन - ठनकर, और हिंदी के लोग 56 इंची फाड़कर फुदक रहें है मार्किट में और आपके समकालीन ओटन लगे है कपास - कपार पकड़ के, बापडे 11, 21 के ऊपर बढ़ नही पाये
बढ़िया है, हिंदी के सब महान लोग पुरुस्कृत हो रहें है, 11 रुपये से लेकर 41 लाख तक - बस अफ़सोस यह है कि मेवे तब मिल रहे जब दांत बचे नही चबाने लायक , पूत - सपूतों के काम आएगा रुपया
और अब कोई रज़ा या कृष्णा सोबती सा बचा ही नही तो किसी रोध - प्रतिरोध के गिरगिट को पकड़ा जाएगा सारा अकूत धन मनमानी करने या अठखेलियाँ करने को
***
और आख़िर आज,
मनीष सिसौदिया को भी निपटा दिया बेट्टा, एक बात नही समझ आई कि इस महान शिक्षा मंत्री का बेटा विदेश क्यों पढ़ रहा है, दिल्ली की शिक्षा इतनी गई गुजरी है क्या
ख़ैर, भोत बढ़िया, साबास बेट्टा, आज मोगेम्बो बहुत खुश हुआ होगा, डिनर पर घर जा रहे हो ना अपने आका के या परसादी आ गई है
ये असली चेहरा होता है ब्यूरोक्रेसी से आये राजनेताओं का - गिरगिट कही के
***
मित्रों
बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे भाई और सगी बुआ के बड़े बेटे शशांक कंपलीकर का आज दोपहर को भोपाल में हार्ट अटैक से निधन हो गया, वह मेरी ही उम्र का था, पिछले वर्ष इसी के सगे छोटे भाई का दुबई में हार्ट अटैक से निधन हुआ था - जिसकी मृत देह को लाने के लिए हमें 17 - 18 दिन लगे थे, शशांक अनय कम्पलीकर के पिता थे
कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है, कल से परीक्षा है , दिमाग जैसे सुन्न हो गया है, अंतिम यात्रा के लिए मैं अभी भोपाल के लिए निकल रहा हूं - जब अपनी कक्षा की साथी Manali Patidar को मैंने बताया और अनुरोध किया कि मेरा प्रवेश पत्र निकाल लेना नेट से तो उसने कहा कि उसकी उम्र के यानी 24 - 25 साल के 8 युवामित्र जो उसके साथ बचपन से पढ़े थे, जनवरी से अभी तक खत्म हो चुके हैं और लगभग सभी हार्ट अटैक के झटको से मरे हैं, मनाली भी हैदस में है कि क्या हुआ और क्या किया जाए
आज टीवी पर सुबह से इस तरह की चार - चार लोगों की 2 खबरें देख ली, कुछ समझ नहीं आ रहा है - क्या हो रहा है, और कहीं कोई जवाब नहीं दे रहा है
----
बहरहाल अपना ध्यान रखिए - किसी भी प्रकार का तनाव मत लीजिए, खाने - पीने का ध्यान रखिए, भरपूर आराम कीजिये, बाहर कम निकलिए, गर्मी का प्रकोप अभी से हावी है इससे बचिये, शोर-शराबे से दूर रहिए, विवादों से दूर रहिए और खुश रहने का जतन करिए
RIP Shashank Kamplikar
1 March 2023
Comments