Skip to main content

Khari Khari, Kuchh Rang Pyar ke , Amit Dubey's Hasdev Forms - Posts from 22 to 28 Oct 2022

अंकित इलाहाबादी की मृत्यु की खबर अभी देखी, कुछ समझ नही आ रहा, मुश्किल से 26 -27 वर्ष का होगा

अंकित को नमन
इतनी कम उम्र में यह सब क्यों हो रहा है, हार्ट अटैक, डेंग्यू और मलेरिया से हमारे युवा मर रहें हैं, चक्कर क्या है, मौत युवाओं पर बड़ी मेहरबान हो रही है - बहुत अफ़सोस की बात है और ना सरकार कुछ बोल रही, ना चिकित्सा जगत और ना फार्मेसी उद्योग, शोध और दस्तावेजीकरण वाले तो वैसे ही चुप है और घबराएं हुए है डर से और मीडिया से उम्मीद ना ही करें तो बेहतर है
मेरा अंतर्मन का ख़ौफ़ जिसे अँग्रेजी में Intuition कहते है, कह रहा कि हो ना हो यह सब टीकों का कमाल है कोविड वाले
सम्हलकर रहें मित्रों, दुष्चक्र हम सबके आसपास है और बस बचना है हर तरह के प्रपंच और फर्जीवाड़े से


***
बन्द करो रे सनकियों सुनक और ऋषि की कथा बाँचना
वो कमला हैरिस ने कौनसा दान दे दिया या किसी और ने
ससुरे लगे है कल से, ऋषि में अक्ल थोड़े ई थी, बो तो अपने अमित भाई ने लिज आंटी पर दबाव डालकर इस्तीफ़ा लिखवाया, फिर नारायण मूर्ति से डील हुई कि अपने दामाद कूँ बनाने का उदर का पिरधान मंत्री, फिर प्रिंस चार्ल्स से बात हुई फेर जाके कुछ अरबों पौंड में मामला सेटल हुआ और तुम लोग अमित भाई का नाम इज़ नई ले रिये - हद है मल्लब
एक मुहल्ले के पार्षद तो बनकर दिखा दो फिर झाड़ना ज्ञान
विकिपीडिया से उठाकर ज्ञान पेल रहें हो ससुरों
मोदी की तारीफ़ करो बस, अपुन उत्ता इज़ सह सकता है इसके ऊपर झिलाता नई - क्या समझे
***





देवास शहर से बस 10 - 12 किलोमीटर पर आ रहा है एक नया कैफ़े - जहाँ हलदेव फॉर्म भी है - जैविक अनाज से लेकर तमाम मसाले भी है, रहने की सुविधा भी और पौष्टिक आहार भी आप खुद पकाकर खा सकते है , घर के लिए खरीद भी सकते है सब कुछ It's on AirBnB
गाय का दूध, देशी घी और हरे - भरे खेतों के बीच रहने का स्वर्गिक सुख, शहर के कोलाहल से दूर और शांति में रहकर आप ताज़ी हवा ही नही ले सकते - बल्कि अपने आपका एक तरह से "ओव्हर ऑयलिंग" कर सकते है नियमित न्यूनतम शुल्क पर
बहुत जल्दी विस्तार से यह सब साझा करूँगा, मप्र का यह पहला "पर्मा कल्चर" पर आधारित फॉर्म हाउस है जो मूर्त रूप ले चुका है
MDI, गुड़गांव से प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त और पेशे से इंजीनियर Amit Dubey ने इसे लगभग दस बीघा जमीन पर कड़ी मेहनत और दूर दृष्टि से विकसित किया है और अभी तो शुरुवात है यह
आज की सुहानी सुबह की धूप में बतियाते, समझते और गुनगुनाते हुए इस फॉर्म हाउस पर लम्बा समय बीताया
मज़ा आ गया सब हरा भरा देखकर
***

तो लीजिये हुजूर, मेहरबान, कद्रदान, साहेबान और हर खास ओ' आम आदमी
पेश है घर पर उगाए हुए पैशन फ्रूट का ज्यूस
विटामिन सी से भरपूर , जीरा, काला नमक, थोड़ी सी शक्कर, काली मिर्च डला हुआ
अदभुत और दिव्य स्वाद वाला - एक ग्लास पीया और लंच छोड़ दिया - क्या ताक़त है और क्या ऊर्जा
मल्लब गज्जबै ई है जे तो
***



Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही