अंकित इलाहाबादी की मृत्यु की खबर अभी देखी, कुछ समझ नही आ रहा, मुश्किल से 26 -27 वर्ष का होगा
इतनी कम उम्र में यह सब क्यों हो रहा है, हार्ट अटैक, डेंग्यू और मलेरिया से हमारे युवा मर रहें हैं, चक्कर क्या है, मौत युवाओं पर बड़ी मेहरबान हो रही है - बहुत अफ़सोस की बात है और ना सरकार कुछ बोल रही, ना चिकित्सा जगत और ना फार्मेसी उद्योग, शोध और दस्तावेजीकरण वाले तो वैसे ही चुप है और घबराएं हुए है डर से और मीडिया से उम्मीद ना ही करें तो बेहतर है
***
बन्द करो रे सनकियों सुनक और ऋषि की कथा बाँचना
वो कमला हैरिस ने कौनसा दान दे दिया या किसी और ने
ससुरे लगे है कल से, ऋषि में अक्ल थोड़े ई थी, बो तो अपने अमित भाई ने लिज आंटी पर दबाव डालकर इस्तीफ़ा लिखवाया, फिर नारायण मूर्ति से डील हुई कि अपने दामाद कूँ बनाने का उदर का पिरधान मंत्री, फिर प्रिंस चार्ल्स से बात हुई फेर जाके कुछ अरबों पौंड में मामला सेटल हुआ और तुम लोग अमित भाई का नाम इज़ नई ले रिये - हद है मल्लब
विकिपीडिया से उठाकर ज्ञान पेल रहें हो ससुरों
मोदी की तारीफ़ करो बस, अपुन उत्ता इज़ सह सकता है इसके ऊपर झिलाता नई - क्या समझे
***
देवास शहर से बस 10 - 12 किलोमीटर पर आ रहा है एक नया कैफ़े - जहाँ हलदेव फॉर्म भी है - जैविक अनाज से लेकर तमाम मसाले भी है, रहने की सुविधा भी और पौष्टिक आहार भी आप खुद पकाकर खा सकते है , घर के लिए खरीद भी सकते है सब कुछ It's on AirBnB
गाय का दूध, देशी घी और हरे - भरे खेतों के बीच रहने का स्वर्गिक सुख, शहर के कोलाहल से दूर और शांति में रहकर आप ताज़ी हवा ही नही ले सकते - बल्कि अपने आपका एक तरह से "ओव्हर ऑयलिंग" कर सकते है नियमित न्यूनतम शुल्क पर
MDI, गुड़गांव से प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त और पेशे से इंजीनियर Amit Dubey ने इसे लगभग दस बीघा जमीन पर कड़ी मेहनत और दूर दृष्टि से विकसित किया है और अभी तो शुरुवात है यह
आज की सुहानी सुबह की धूप में बतियाते, समझते और गुनगुनाते हुए इस फॉर्म हाउस पर लम्बा समय बीताया
मज़ा आ गया सब हरा भरा देखकर
***
पेश है घर पर उगाए हुए पैशन फ्रूट का ज्यूस
विटामिन सी से भरपूर , जीरा, काला नमक, थोड़ी सी शक्कर, काली मिर्च डला हुआ
Comments