Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

स्व वसुंधरा ताई कोमकली को सातवीं पुण्यतिथि पर भानुकुल, देवास में आज [30/07/22 ]आदरांजलि Kuchh Rang Pyar ke

  स्व वसुंधरा ताई कोमकली को सातवीं पुण्यतिथि पर भानुकुल, देवास में आज [30/07/22 ]आदरांजलि श्रीमति सुभद्रा देसाई का गायन और Pawan Sem का तबला वादन आज के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण शुरुवात थी, सुभद्रा जी ने राग मियाँ मल्हार से शुरुवात कर विलंबित, तराना और मधुकाष्टकम के श्लोकों से अपने गायन का अंत किया, तानपुरे पर संगत कलाकार निखिल और हारमोनियम पर दीपक थे श्रीमति सहाना बैनर्जी का अप्रतिम सितार वादन और भाई Ramendra का अदभुत तबला वादन, सहाना जी ने अपनी प्रस्तुति की शुरुवात ठाठ में श्याम कल्याण से की और अंत एक भजन से किया , डेढ़ घण्टे सितार की स्वर लहरियाँ पूरे वातावरण को अपने स्वरों में डुबोती रही और हवाएँ मानो थम गई थी ये वीडियो देखिये और स्त्रियों को लेकर जो स्टीरियो टाईप इमेज आपके दिमाग़ में बनी है उसे तोड़िये, अपने बच्चों को दिखाइये और किशोरियों को भी ताकि वे प्रेरणा पा सकें, कितना रियाज़, कितनी मेहनत, कितना कठिन कार्य कि उंगलियाँ लहूलुहान हो जाये पर जो प्रस्तुति है वह सुकून है उसकी कोई बराबरी नही कर सकता निज निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं देवास के स्थानीय रसिक...

Post of 23 July 2022 on Board Results

वाजिब सवाल बल्कि परीक्षा और मूल्यांकन पर भी अब बात होनी चाहिये, अभी लॉ पढ़ रहा हूँ तो गम्भीरता से लगता है कि मूल्यांकन की पद्धति ही गड़बड़ है खासकरके अब लम्बा लम्बा लेखन और अंक या % के कोई मायने नही है, पीएचडी की थीसिस नही पढ़ता कोई तो लाखों पृष्ठ कौन पढ़ेगा - इस सबमें कौशल और दक्षता का क्या महत्व है HC Dave ने न्यूनतम अधिगम स्तर (MLL) की बात तब 1992 - 94 की थी - जब हम मध्य प्रदेश में सरकार के साथ पहली से आठवीं तक का पाठ्यक्रम बना रहे थे, पाठ्य पुस्तकें लिख रहे थे तो न्यूनतम अधिगम स्तर की बहुत बात होती थी, दवे साहब की एक पतली सी किताब थी जिसमें उन्होंने कई सारे मानकीकृत पैमाने बना रखे थे परंतु नीपा, सीआईई और तत्कालीन एनसीआरटी में उनके बहुत विरोधी थे मध्यप्रदेश में भी कुछ कॉमरेड तत्कालीन राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के साथ जुड़े थे जो बातें तो बहुत करते थे शैक्षिक नवाचार की, परंतु समझ के स्तर पर गोबर गणेश थे, इनमे से अधिकांश आजकल अज़ीम प्रेम विवि में रायता बाँट रहे है - वहाँ बंधुआ मजदूर बनकर अपनी दुकानों का रुपया वसूल रहें है उस कारपोरेट से सगरे कॉमरेडस ; ये सब राजीव गांधी मिशन की अमिता शर्म...

Kuchh Rang Pyar ke, Shrinidhi Datar in Indore Post of 23 July 2022

महाराष्ट्र के युवा डॉक्टरों का एक दल इन दिनों मध्य प्रदेश में है, ये सभी युवा साथी अपने मेडिकल ज्ञान में तो दक्ष है ही, परंतु समुदाय के लिए कुछ करना चाहते हैं, अधिकांश इसमें से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और यह पिछले कई वर्षों से युवाओं के साथ काम कर रहे हैं हाल ही में इन्होंने छत्तीसगढ़ में अपना काम व्यवस्थित रूप से शुरू किया है जहां पर ये युवाओं के साल भर में 3 आवासीय शिविर लगाएंगे और 6 - 6 दिन उन्हें निश्चित अंतराल पर अपने साथ रख कर विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित करेंगे - पहले चरण में "अपने अंदर की यात्रा", दूसरे चरण में "बाहरी जगत की यात्रा" और तीसरे चरण में "जीवन में क्या करना है" - इस बारे में कौशल और दक्षता में विकसित करेंगे भोपाल, हरदा और अंततः इंदौर में कई स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ में ये युवा मित्र मिले, खुशी की बात यह है कि इनमें से एक मेरा प्रिय श्रीनिधि दातार है - जो वर्धा में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहा था, तब से मुझसे जुड़ा हुआ है और आज श्रीनिधि का सिलेक्शन पोस्ट ग्रेजुएशन में हो गया है और वह शीघ्र ही देश के किसी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज म...

Khari Khari, Board Results and other Posts from 19 to 23 July 2022

प बंगाल, छग, दिल्ली, राजस्थान और केरल जैसे भ्रष्ट राज्यों में सीबीआई, ईडी और पुलिस की कार्यवाहियों का स्वागत है बस मप्र जैसे राज्य ही बेहद ईमानदार है जहाँ व्यापमं, अवैध खनिज और कुपोषण के मामलों में सबसे ज्यादा प्रक्रियाओं का पालन किया गया और मज़ाल कि एक चवन्नी का घोटाला हुआ हो या किसी की मृत्यु तो क्या सांस लेने में दिक्कत हुई हो, हमारा मीडिया भी लगातार यही कहता रहा है और हम सबने पोजिटिव्ह रिपोर्ट्स ही पढ़ी अभी तक - स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देकर मामाजी ने हमें यह तय करने पर मजबूर कर दिया कि अगली सभी योनियों में जन्म इसी उर्वर 7 बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त ज़मीन पर हो, धन्य हो गए हम - जो कमलनाथ से भरीपूरी सरकार खरीदने की क्षमता रखते हो उन पर कैसा शक बस कारण एक ही है इस विश्व विख्यात रिकॉर्ड का कि आदरणीय मामाजी पिछले 18 वर्षों से प्रदेश और भाजपा में एक छत्र राज कर रहें है मानो मुख्यमंत्री का पद ना हुआ कोई सरकारी पक्की वाली नौकरी हो और इसको बनाये रखने के लिए कुछ भी करेगा - जो भी भ्रष्ट या बेईमान बीच में आएगा उसे तगड़ा सबक सीखाया जाएगा आखिर प्रदेश का सवाल है, कोई इज्जत है कि नई , और ख़बरदार...

Drisht Kavi and other Posts of 19 July 2022

One life to live *** माड़साब लोग्स कूँ छेड़ने से भोत पाप लगता है, भले ही माड़साब्स जुबा हो या सठियाये हो, कबि हो - कहानीकार या उपन्यासकार, अनुबादक, बादक या टीरेवलर या फेकबुकिया हो *** उन्होंने पूछा 'आपके घर सत्यनारायण की कथा है' मैंने कहा 'हां जी इस माह की 30 तारीख को है' उन्होंने कहा तो 'क्या शर्मा जी, पांडे जी, अवस्थी जी सभी आएंगे' मैंने कहा 'शर्मा, वर्मा, पालीवाल, चौहान , मालवीय , हुजूर, कूजूर, गौर , जैन , अरोरा , माइकल , जॉर्ज, यूनुस,अफजल और शकील रहमान आदि भी सब आएंगे' उन्होंने कहा 'क्या प्रसाद भी बंटेगा' मैंने कहा 'जी, भोजन भी रखा है - जाते समय मेहमानों और आमंत्रितों को नगद दक्षिणा, धोती - कुर्ता और एक - एक तांबे का लोटा देने का भी प्रावधान है' और हाँ एक कविता पाठ का भी आयोजन है - ये सभी भरपूर कविताएँ पढ़ेंगे - सबको कम से कम तीन डायरी लेकर आने को कहा है और कोई जल्दी नही होगी, कोई रोकटोक नही होगी उन्होंने फिर पूछा 'तो क्या पक्के में सतनारायण की कथा होगी' मैंने कहा 'जी बिल्कुल होगी' वह अपेक्षा से देख रहे थे कि मैं प्रसाद...

Drisht Kavi and other Posts of 18 July 2022

कोई व्यक्ति किसी अँधे व्यक्ति को काट-मार सकता है - क्योंकि वह देख नहीं सकता कि उसके साथ क्या होने वाला है इसी प्रकार मिट्टी के बने जीव (मिट्टी में रहने वाले अतिसूक्ष्म कीड़े) काटे जाते हैं, उन पर प्रहार होता है और नित उनकी हत्या होती है, वे अपने भावों (दर्द) को दिखला नहीं सकते यह संसार उनसे भरा हुआ है जो आहत हैं, दयनीय स्थिति में हैं - जिनको समझ पाना कठिन है, वे विवेकशून्य हैं #जैन_आचारांग_सूत्र *** मित्रों मेरे नए कहानी सँग्रह का नाम Vineeta Parmar ने रखा है - "समझ की पीठ में फफोले" पेंग्युईन से अँग्रेजी और ऑक्सफ़ोर्ड से हिंदी में आ रहा है यह सँग्रह, एडवांस बुकिंग चालू है, अब रोज़ इसका प्रचार करूँगा यह नई वाली हिंदी की पड़दादी यानि महाहिंदी का पहला सँग्रह होगा और इससे कहानी को नई नवीं दिशा मिलेगी और यह त्रिभुज का चतुर्थ कोण निकालकर ही रहेगी NCERT से लेकर समस्त राज्यों में हिंदी के पाठ्यक्रम का यह हिस्सा रहेगा और अब सभी ख्यात आलोचकों से अनुरोध है कि इसकी समीक्षा छपने के पहले कर दें पिलीज़ #दृष्ट_कवि ***

Kuchh Rang Pyar ke and other Posts from 13 to 18 July 2022 . Sajal and Uday

सचिव जी को प्रेयसी पाने के लिए फुटबाल भी सीखना पड़ा जादू के साथ - नेटफ्लिक्स पर बढ़िया साफ सुथरी और अपने मप्र के नीमच की कहानी और लगभग यही फिल्माई गई है फ़िल्म #जादूगर , जितेंद्र कुमार के अभिनय का मुरीद हूँ, इधर पिछले दशक में शायद ही कोई होगा जिसने सहज , परिपक्व और बेहतरीन अभिनय किया है - हर रोल और फ्रेम में Ankit बाबू अब जादू और फुटबॉल भी सीखो, सिर्फ सचिवगिरी करने से "फुलैरा" हासिल नही होगा बबुआ, टँकी पर ही नही चढ़ना बल्कि मैदान में भी उतरना पड़ेगा और जादू भी दिखाना पड़ेगा -- #जयंती अमेज़ॉन पर है - हिंदी एवं मराठी दोनो भाषाओं में है ; ,शिवाजी और अंबेडकर में से कौन सही के मराठी प्रश्न को रेखांकित करते हुए फिल्मी स्टाइल में बनी फिल्म ठीक ठाक है, कुछ ज्यादा ही अतिरेक है, दसवी फेल जल्दी जल्दी जेल से होते हुए बड़ा बिजनेस स्थापित कर समाज सेवा के झंडे गाड़ दें और यश कमा लें - स्थितियाँ इतनी भी अनुकूल नही आज, बस फ़िल्म में मास्टर का काम ही थोड़ा ठीक है बाकी तो बम्बईया स्टोरी लाईन है, अतिरिक्त समय हो तो देख लीजिये बाकी कोई दम नही है, निदेशक घोषित एजेंडे लेकर जब काम करते है तो कूड़ा ही पैदा करत...

Sandip Ki Rasoi, GuruPournima Posts of 13 July 2022

लो बरसात का उदघाटन और स्वागत कर रियाँ हूँ, आज निगम के चुनाव है हमारे यहाँ सो भोट डालने कूँ भुट्टे के गर्मागर्म पकौड़े कटहल के ताजें अचार के साथ ख़ाकर जा रियाँ हूँ जे खाने के पेले का फोटू हेगा, मल्लब ये कि खत्म हो गए हेंगे - बोलना, जिसको भी खाना है एडभान्स में बता दें बनाने की विधि - ◆ नरम भुट्टों [अमेरिकन कॉर्न हो तो बेहतर] को कीस कर रख ले, मिक्सी में दानों को पीसे नही वरना स्वाद खत्म हो जायेगा ◆ फिर उसमें थोड़ा सा बेसन और थोड़ा सा मैदा मिलाकर दो चम्मच ताज़ा फेंटा हुआ दही मिलाएं और आधा घंटा रख दे ◆ तलने के समय मिश्रण में स्वादानुसार नमक, लाल मिर्ची, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर, काली मिर्ची का पाउडर, अमचूर पाउडर, कटी हरी मिर्च, प्याज़, ताज़ा धनिया, थोड़ा सा मोयन और थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाकर अच्छे से हिला लें ◆ इस मिश्रण को 10 मिनट रखें और बाद में छोटे छोटे पकौड़ों के आकार में गर्मागर्म तेल में तलें ◆ परोसते समय पकौड़ों पर चाट मसाला डालकर ताजे कटहल या आम के अचार के साथ खायें और दोपहर के भोजन की छुट्टी रखें ◆ शाम को खिचड़ी या दलिया खायें - पापड़ दही के साथ, जे हो गई आपकी 1600 या 1800 किलो कैलोर...