समय के साथ-साथ बदलता है
यातना देने का तरीका
बदलता है आदमी को नष्ट कर देने का रस्मो-रिवाज
बिना बेड़ियों के
बिना गैस चैम्बर में डाले हुए
बिना इलेक्ट्रिक शाक के
बर्फ पर सुलाए बिना
बहुत ही शालीन ढंग से
किसी को यातना देनी हो
तो उसे खाने को सब कुछ दो
कपड़ा दो तेल दो साबुन दो
एक-एक चीज दो
और काट दो दुनिया से
अकेला बंद कर दो बहुत बड़े मकान में
बंद कर दो अकेला
और धीरे-धीरे वह नष्ट हो जायेगा
भीतर ही भीतर पानी की तेज धार
काट देगी सारी मिट्टी
और एक दिन वह तट
जहाँ कभी लगता था मेला
गिलहरी के बैठने-भर से
ढह जायेगा ।
-अरुण कमल
यातना देने का तरीका
बदलता है आदमी को नष्ट कर देने का रस्मो-रिवाज
बिना बेड़ियों के
बिना गैस चैम्बर में डाले हुए
बिना इलेक्ट्रिक शाक के
बर्फ पर सुलाए बिना
बहुत ही शालीन ढंग से
किसी को यातना देनी हो
तो उसे खाने को सब कुछ दो
कपड़ा दो तेल दो साबुन दो
एक-एक चीज दो
और काट दो दुनिया से
अकेला बंद कर दो बहुत बड़े मकान में
बंद कर दो अकेला
और धीरे-धीरे वह नष्ट हो जायेगा
भीतर ही भीतर पानी की तेज धार
काट देगी सारी मिट्टी
और एक दिन वह तट
जहाँ कभी लगता था मेला
गिलहरी के बैठने-भर से
ढह जायेगा ।
-अरुण कमल
Comments