महेश मांजरेकर और अश्विनी भावे के उत्कृष्ट अभिनय से पकी फ़िल्म 'ध्यानिमनी" मराठी फिल्म देख डालिये, मनोविज्ञान और जीवन की सच्चाई से अवगत कराती यह फ़िल्म रोंगटे खड़े कर देगी अमेजॉन प्राइम पर है *** फोन आया लाईवा का -"नौकरी छोड़ रहा हूं मैं 'वीसीआर' ले रहा हूं और एक नए वेरिएंट की स्विफ्ट डिजायर आई है - वही कार खरीद लूंगा" " अभी कहां हो" - मैंने पूछा "चप्पल की दुकान पर हूं, सैंडल खरीद रहा हूं - वुडलैंड का अच्छा डिजाइन आया है, इसको पहनने से मेरे पांव का फेसकट अच्छा हो जाएगा, बस इधर से आपके घर ही आउंगा - आप घर पर मिलेंगे ना" - लाइव बोला मैंने कहा - "नहीं बाबा, मैं बस 5 मिनट में बाहर निकल रहा हूं तीन माह पहाड़ पर , अब जुलाई में ही आऊंगा" इसकी कविताएं सुनने से अच्छा है शहर छोड़ कर भाग जाओ, कमबख्त वीआरएस को वीसीआर कहता है, नए मॉडल को वैरीयन्ट कहता है और पांव का फेसकट क्या होता है बै साला अंग्रेजी की हत्या करने में इससे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं देखा - हद है इन हिंदी के कॉपी पेस्ट प्रतिभाशाली कवियों की भाषा #दृष्ट_कवि *** टीना डाबी शादी करें, त...
The World I See Everyday & What I Think About It...