Skip to main content

Kuchh Rang Pyar ke - राग इश्क - २

  राग इश्क -

पटरियों ने हमेंशा समानांतर रहकर मूक साथ निभाया, पहाड़ों ने धरती और आकाश के बीच रहकर जोड़ने का काम किया, नदियाँ अपने उदगम से निकली तो समुद्र में मिल जाने तक कल - कल करती रही, उसका रोना किसी ने नही देखा, अनथक चलती रही, जोड़ते रही, जो मिला - उसे अपने मे समा लिया और कभी उफ़्फ़ नही किया किसी से
सूरज और चाँद एक दूसरे के पूरक थे - जैसे एक सिक्के के दो पहलू पर कभी मौका नही मिला संग साथ रहने का, एक की उपस्थिति दूसरे का विलोप था, एक उजाला - एक अँधेरा और इस अँधेरे उजाले के खेल में हजारों सितारें डूबते उभरते रहें, पर कुल मिलाकर समझ यही आया कि यही सच है उजास और अँधेरे के बरक्स ही जीवन जीना पड़ता है
जीवन जैसे लम्बी अंधी सुरंग था और इससे गुजरते हुए दूसरी ओर के किनारे पर आलोक होने की आश्वस्ति ही ज़िंदा रखती थी पर एक - एक कदम पर क्षोभ, अवसाद, तनाव और संघर्ष का अपना महत्व भी था, और इनसे पार पाये बिना उस झिलमिलाते प्रकाश पर्व का सुख मिल नही सकता था पर ये भी एक दूजे के सम्पूरक ही थे
जड़े हमेंशा गहन अँधियारे में रहीं, यहाँ - वहाँ से खाद पानी खिंचती रही और सींचती रही उर्ध्व पथ पर बढ़ती डगालों को - ताकि वे कलियों, फूलों को जन्म दे सकें, कि फल आ सकें एक दिन - जिनके बीजों से वंश बेल चलती रहें - सभ्यता जीवित रहें, फलें फुले और पल्लवित होते रहें संसार में - यह अनूठा संयोजन रहा - तभी आज संसार में एक तिहाई पानी के साम्राज्य के बाद हरियाली का राज है इस धरा पर
हम सबके आसपास भी ऐसे कितने ही क्षितिजनुमा आसरे है, बेहद कड़वे सच है पर वे कभी नही कहते कि हम जुड़े है, समझ और समर्पण के बीच सब कुछ समिधा बनाकर जीवन यज्ञ में समाहित कर दिया पर उफ तक नही की किसी ने, दूर से एक साथ होने का भान बना रहता है सबको, कभी किसी ने किसी को प्रस्ताव नही दिया पर जो सृष्टि के आरम्भ से आजतक बहुत कोमल तंतुओं से जुड़े है - उसे कोई ना समझ पाया है, ना तोड़ पाया है और यह समझने और जुड़ने के लिये कभी कोई दिन या तयशुदा वक्त मुकर्रर नही था - पर सब कुछ आज भी एकदम नवीन, नूतन और अनूठा है
शायद मुझे लगता है कि हमें संग - साथ रहने को किसी मौके या क्षण की आवश्यकता नही होती और जब भी यह किसी क्षण किया गया हो वह फिर प्रेम तो नही - बल्कि एक अनुतोष और प्रतिफल भरी संविदा ही होगी और यह भी सच है कि जड़ें कभी उत्तुंग शिखर से, नदियाँ समुद्र से या धरती आकाश से, साँसें आरोह अवरोह से, ब्रह्म नाद किसी राग से, सूरज चाँद से, सुरंगे अंधियारों से और प्रेम किसी से संविदा नही करता
क्योंकि प्रेम जीवन है, जीवन की अपनी गति है और मदमस्त लय है , अपने - आपको एक सुर में गूँथकर प्रेम राग गाते हुए जीवन बीताना है और इसी से सब होगा - क्षितिज भी होंगे, गहनतम अँधियारे, उदगम से चरम का मिलन भी और अनहद नाद भी सदैव बजते रहेंगे और यह ख्याल रहें कि प्रेम में किसी प्रस्ताव और ठहराव की गुँजाइश भी नही होती - वसन्त के बाद पतझड़ और फिर लम्बी वीरानी जरूर आती है जीवन में कि सावन के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकें - इसलिए कहता हूँ कि फरवरी इश्क का महीना है और इसे इश्क की तरह ही जियो

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...