Skip to main content

डॉक्टर इलीना सेन का जाना 9 August 2020

Image may contain: 2 people, including Ilina Sen
Subah Sawere 11 Aug 2020 

डॉक्टर इलीना सेन का जाना हम जैसे मित्रों के लिए बड़ा सदमा है और इस वक्त लिखना बेहद मुश्किल

छत्तीसगढ़ के आदिवासियों और खदान श्रमिकों के साथ लंबे समय से काम कर रहीं नारीवादी विचारक और कार्यकर्ता प्रो. इलीना सेन का कल निधन हो गया, सत्तर-अस्सी के दशक में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते समय ही जहाँ वे एक ओर नारीवादी आंदोलन और संगठनों से जुड़ीं , इसी समय, वर्ष 1978 में दिल्ली में आयोजित एक मीटिंग में प्रसिद्ध नारीवादी पत्रिका ‘मानुषी’ की स्थापना हुई थी
वहीं दूसरी ओर, इलीना सेन होशंगाबाद में अपने शोधकार्य के लिए फ़ील्ड-वर्क करते हुए खदान श्रमिकों और आदिवासी महिलाओं के आंदोलनों के निकट संपर्क में आईं;  ये वही दौर था जब शंकर गुहा नियोगी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संगठन और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, वहाँ श्रमिकों और आदिवासियों के राजनीतिक आंदोलन को वैचारिक धार देने का काम कर रहे थे, छत्तीसगढ़ के श्रमिक आंदोलन में इलीना सेन की भागीदारी और आदिवासियों से उनका लगाव-जुड़ाव जीवनपर्यंत बना रहा
शिक्षा और भाषा के प्रश्न पर भी वे काफी सजग थीं। होशंगाबाद में उनका पहला संपर्क ही ‘किशोर भारती’ जैसे उन संगठनों से हुआ था, जो मध्य प्रदेश के देहातों के स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान और अन्य विषयों की पाठ्यपुस्तकें तैयार कर रहे थे,  रूपांतर ने आदिवासी क्षेत्रों में लैंगिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने, आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षित करने और कृषि व जैव विविधता को संरक्षित करने के भी प्रयास किए
1990 - 91 की बात होगी, छग में मितानिन परियोजना के तहत "नवा अँजोर" की बात चल रही थी, 1990 साक्षरता के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के दौरान नई किताबे, साक्षरता आंदोलन को जन आंदोलन बनाकर काम करना और लोगों की मांग और जरूरतों के अनुसार पाठ्यपुस्तकें बनाने का काम चल रहा था, मप्र तब अविभाजित था पर छग कहना शुरू हो गया था
रायपुर में राजेन्द्र और शशि सायल, कॉमरेड उत्प्ला , इलीना सेन आदि काम कर रहें थे, मैं "रूपांतर" में पहली बार गया था और तब रायपुर में उनका दफ्तर बिलाड़ी बाड़े में था और विनायक मिशन अस्पताल तिल्दा के निदेशक थे
मुझे सन्देश था कि रायपुर न ठहरकर सीधे तिल्दा ही पहुँचूँ ताकि वही रहकर भाषा की किताबों पर काम कर सकूं, देवास में हमने इसी तर्ज पर किताबें बनाई थी कि लोगों की जरूरतें और भागीदारी रहें पूरी; स्टेशन पर इलीना और विनायक दोनो मौजूद थे, लेने आये थे बस अस्पताल पहुंचे वही उन्हें आवास मिला था, बड़ा सुंदर से घर, खूब हवादार कमरे और बड़ा सा दालान पीछे रेल की पटरियां और दूर कच्चे तेल की घाणी जहां से निकलते सरसो के तेल की खुशबू इतनी तीखी कि नाक में घुस जाती थी
पत्रकार साथी Rakesh Dewan की बहन भारती वही काम करती थी, भारती से दोस्ती थी, इसलिए उस एक डेढ़ माह नवा अँजोर की किताबें बनाने में मजा आया,  बाबा मायाराम की पत्नी भी उस समय रूपांतर में थी और बाबा से पहली मुलाकात वही हुई थी, छग की टीम से मिलना बहुत प्रीतिकर था
इलीना और विनायक की बड़ी बेटी बहुत ही छोटी थी शायद एक डेढ़ माह की, और उसे उस समय गोद लिया ही था, चर्चा और गतिविधियों के दौरान इलीना बिब्बो पर पूरा ध्यान देती थी - वो एक डेढ़ माह ग़जब की सीख देने वाला समय था - जब मैं देख रहा था कि कैसे बस्तर से लोग आते थे, भाटापारा से लोग आते थे, घण्टों चर्चा और बातचीत के बाद कुछ ठोस काम की बातें होती , नियोगी के क्षेत्र के लोग हो या बी ड़ी शर्मा जी के जिले बस्तर के लोग हो -इलीना और विनायक के आदिवासियों से सहज सम्बंध थे - दोस्ताना और बराबरी के और वे आदिवासी भी बड़ा सम्मान देते थे उन्हें, कोई छुआछूत नही थी;  विनायक लगभग हर समय अस्पताल में रहते थे - रात को खाने पर हम लोग बैठते और चर्चाएं होती और गाना बजाना भी, इलीना खूब मस्त गाती थी, डेढ़ माह बाद जब मैं लौट रहा था तो दोनो देर रात तक स्टेशन पर खड़े थे क्योकि ट्रेन लेट थी मेरी
यह दोस्ती की नींव इतनी मजबूत थी कि अभी तक दोनो से सम्बंध बनें हुए है, रायपुर में विनायक की गिरफ्तारी, सूर्या अपार्टमेंट वाला घर, उनकी असँख्य किताबों की जब्ती , जेल और प्रताड़ना के दौर और इलीना का बेटियों के साथ मगा हिंदी विवि, फिर वहां से टाटा सामाजिक संस्थान जाना - उसी समय शमीम अनुराग मोदी पर भी हमला, इलाज और अंत में टाटा ज्वाइन करना - कितना सब आंखों के सामने से गुजर गया
बहुत अच्छा गाने वाली और हर बात को धैर्य से सुनकर समझाने वाली इलीना देश की सम्भवत पहली शोध छात्रा थी जिसने जनांसांख्यकी( Demography ) में अपने शोध में बताया था कि भारतीय समाज में महिलाओं की दर तेजी से घट रही है और इलीना के शोध को आज भी रेफर किया जाता है - ना जाने कितने एडिशन छपे है
मसलन, अपनी किताब ‘ए स्पेस विदइन स्ट्रगल’ (ज़ुबान से प्रकाशित) में इलीना सेन ने दिखाया कि कैसे महिलाओं ने सामाजिक आंदोलनों के भीतर गहरे पैठी हुई पितृसत्तात्मक सोच पर सवाल उठाया और कैसे इन सवालों ने महिला आंदोलनों की पृष्ठभूमि तैयार की। उन्होंने नारीवादी विचारकों का ध्यान छत्तीसगढ़ के महिला समूहों के बहुआयामी संघर्षों और विभिन्न स्तरों पर होने वाले दमन के प्रतिरोध की उनकी कोशिशों की ओर खींचा।
वे छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं की राजनीतिक चेतना और आंदोलनों में बड़े पैमाने पर उनकी भागीदारी से गहरे प्रभावित थीं अपने संस्मरण ‘इनसाइड छत्तीसगढ़ : ए पॉलिटिकल मेमायर’ में भी उन्होंने ये बात बार-बार लिखी है कि ‘उन्हें छत्तीसगढ़ से इश्क़ है और वे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को बेइंतहा प्यार करती हैं'
इलीना सेन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (वर्धा) और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़ के महिला अध्ययन केन्द्रों में प्राध्यापक रहीं उनकी कुछ पुस्तकें हैं : ‘सुखवासिन : द माइग्रेंट विमन ऑफ छत्तीसगढ़’, ‘ए सिचुएशनल एनालिसिस ऑफ विमन एंड गर्ल्स इन छत्तीसगढ़’, धर्म और जेंडर (संपा.), संघर्ष के बीच : संघर्ष के बीज (संपा.)
विनायक से मुलाकात अभी रांची में हुई थी और इलीना से गत दिसम्बर में शायद भोपाल की नरोन्हा प्रशासन अकादमी में - बोली "टाटा सामाजिक संस्थान आओ घर रहो, कुछ प्लान करते है - शमीम भी वही है
विनायक और इलीना इस समय में वे दोस्त थे - जो हम सबकी ताकत थे और ज़मीनी कार्यकर्ता से लेकर राजनैतिक कार्यकर्ताओं के दिशा निदेशक भी - इस समय में जब उनके जैसे लोगों की जरूरत थी तो ऐसे समय मे इलीना का यूँ चले जाना अखर गया , विनायक की भी ताकत थी वो - जब विनायक जेल में थे तो सरकार, कोर्ट से लेकर मीडिया और दुनिया से वो लड़ती रही, अपने पक्ष में 24 नोबल पुरस्कार विजेताओं से भारत सरकार को चिट्ठी लिखवाना - वो भी विनायक की रिहाई के लिए क्या कम बड़ी बात थी, और निसंदेह इलीना एक बहादुर योद्धा थी और हमेशा रहेंगी
ऐसे लोग कभी नही जाते, बल्कि वे जाकर भी यही रह जाते है पूरे के पूरे - इलीना हम सब तुम्हें बहुत प्यार करते है - मित्र जयंत मुंशी ने अभी सही कहा कि हमारे सब लोग अब बिछड़ रहें है and all of us need to hold the baton now ..
हम वादा करते है कि लड़ाई अभी खत्म नही हुई है , इलीना को हार्दिक श्रद्धांजलि, डॉक्टर विनायक सेन और उनकी बेटियों के लिए बहुत प्यार, प्रार्थनाएँ और ताकत और अंत में एक बात कि इन 30 वर्षों में उन्हें सरकारों द्वारा आदिवासियों की लड़ाई लड़ते जितना परेशान करते देखा है - कांग्रेस हो या भाजपा - उससे सच में मेरा राज्य नामक संस्था से भरोसा उठ गया है

अलविदा कामरेड इलीना सेन, तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगी

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही