दुनिया बदल रही है
हमारे लाड़ले चि.अनिरुद्ध की शादी 15/16 अप्रैल को सौ. श्रेया के साथ तय हुई थी, परन्तु लॉक डाउन के कारण यह सम्भव हो नही पाया, सबको बुलाना था, पत्रिकाओं से लेकर सब तैयारी हो गई थी
श्रेया और अनिरुद्ध क्रमशः पूना और मुंबई में काम करते है, दोनो पेशे से इंजीनियर, प्रबंधन की उच्च डिग्री प्राप्त युवा और दक्ष लोग है - अपने काम में बेहद मुस्तैद और कौशल से पूर्ण इन दिनों घर आये हुए थे, वर्क फ्रॉम होम चल रहा था - दोनो ख़ुश है यही हम सबके लिए बड़ी खुशी की बात है और दोनो ने शादी सादगी से करने की अनुमति दी यह भी बड़ी आश्वस्ति थी - काम के सिलसिले में महीने में 15 से 20 दिन दुनिया जहान घूमते रहते है तो सादगी का महत्व वे जानते ही थे, घर में मुश्किल से 10 दिन वरना जर्मनी, जापान, फ्रांस, लंदन, दुबई, अमेरिका और ना जाने कहाँ कहाँ
परन्तु 24 तारीख से इस विपदा के कारण उन निर्धारित तारीखों में विवाह हो नही पाया , हमें रविवार को सीमित संख्या की उपस्थिति में विवाह करने की अनुमति मिली, हड़बड़ी में कल कुछ रीति रिवाज किये और आज अभी शादी घर में ही सम्पन्न हुई
बदले परिवेश में यह अनूठी शादी अनूठी ही थी - एकदम 10 - 12 लोग, कोई हल्ला नही और दिखावा नही - सुकून भरी शादी थी- यहाँ तक कि हमारे बड़े बेटे बहू और कुलदीपक शरविल भी मुंबई से शामिल नही हो पाए और श्रेया का सगा छोटा भाई प्रणव भी हैदराबाद में होने से आ नही पाया
आप सबको बताते हुए हर्ष हो रहा कि शादी सम्पन्न हुई और सब कुछ अच्छे से निपट रहा है - बदले स्वरूप में हमने भी अपने को बदला और सादी शादी की कोई आडंबर नही और कोई दिखावा नही
आप सबसे आशीर्वाद और दुआओं की अपेक्षा और अनुरोध कि जीवन में जितना सादापन और सहजता रखेंगे उतना ही मानसिक संताप कम रहेगा
Aniruddha Naik & Shreya Dubey को शुभाशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन के लिए स्वस्तिकामनाएँ
Missed you all Siddharth Naik Snehal Tripathi Naik #Sharwil, Pranav Dubey and all nears and dears.
Comments