Skip to main content

यहूदी की लड़की - आगा हश्र कश्मीरी का नाटक 7 जून 2017 को देवास में




यहूदी की लड़की 


देवास संगीत और कला के लिए प्रसिद्ध रहा है नाटक का यहां पर कोई व्यवस्थित मंच नहीं और समृद्ध परंपरा भी नहीं है परंतु पिछले कुछ दिनों से यहां नाटकों की सरगर्मी बढ़ी है । हाल ही में नटरंग थिएटर्स के द्वारा "ढाई आखर प्रेम" का नाटक किया गया था और अब किल्लोल कला अकादमी मुम्बई और देवास भारत भवन, भोपाल के सहयोग से 8 दिवसीय शिविर के माध्यम से आगा हश्र कश्मीरी का नाटक "यहूदी की लड़की" प्रस्तुत करने जा रहा है ।
नाटक की निर्देशिका कनुप्रिया है (स्थानीय नाट्यकर्मी और फ़िल्म कलाकार चेतन पण्डित की धर्म पत्नी) जो खुद एक ख्यात कलाकार और रंगकर्मी है । अपने साथी इम्तियाज के साथ वह नाटक का निर्देशन कर रही हैं । कनुप्रिया ने आज बातचीत के दौरान बताया कि वह पटना की रहने वाली है , संगीत साहित्य उन्हें बचपन में अपने घर से परंपरा में मिला है उनकी मां डॉक्टर उषा किरण खान - साहित्य की जानी मानी हस्ती है , और पुलिस अधिकारी पिता से संस्कार मिलें। उनके सानिध्य में रहकर उन्होंने साहित्य संगीत और अन्य ललित कलाओं की बेसिक शिक्षा ली और बाद में पढ़ने के लिए वे दिल्ली आ गई जहां से उन्हें हबीब तनवीर जैसे नाटककारों और श्रीराम कला केंद्र जैसे बड़ी संस्थाओं का एक्स्पोज़र मिला । बाद में वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के लिए भी चयनित हुई।
कनुप्रिया कहती हैं मेरी रुचि बच्चों के साथ नाटक करने में थी तो मैं थिएटर इन एजुकेशन के काम की तरह बच्चों के साथ काफी समय लगाती थी , बाद में जब मुंबई में शिफ्ट हुई तो वही खुले पार्क में बच्चों के साथ काम करना शुरू किया । उन्हें लगता है कि पाठ्यक्रम से स्वभाविक अभिव्यक्ति खत्म होती जा रही है , हमारे खेल खत्म हो गए हैं , बच्चे बहुत सहमे हुए हैं , वे बोल नहीं पाते, कह नहीं पाते और पढ़ाई के बोझ से दबे जा रहे हैं - इसलिए मुझे लगता है नाटक वह चीज है जो उनकी कल्पनाशीलता , कौशल और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देता है लिहाजा वह लगातार बच्चों के साथ नए प्रयोग कर रही है, आज वह बच्चों के साथ काम करने वाली अपनी तरह की अनूठी निदेशिका है। कनुप्रिया कहती है आज समाज में जो लोग बड़े है उनके साथ काम करके मानसिकता बदलना मुश्किल है, जिस तरह का माहौल बन गया है वहाँ विविधता को खत्म किया जा रहा है, ऐसे में जरूरी है कि बच्चों में बचपन से ऐसे मूल्य और संस्कार डाले कि वे बहुरूपता, अलग अलग संस्कृतियों का सम्मान करना सीखें और एक वैविध्यता से भरपूर खुशहाल समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। और यह काम हर उस व्यक्ति को करना चाहिये जो इस देश का जिम्मेदार नागरिक है। कलाओं के अनुशासन से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इस सबमे।
देवास में "यहूदी की लड़की" नाटक करने का उद्देश्य यह था कि धर्म और प्रेम आज भी समाज के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और यह जरूरी है कि आगा हश्र कश्मीरी जैसे महान नाटककारों के नाटकों को सामने लाया जाए । कश्मीरी साहब प्रेमचंद के समकालीन थे - जब प्रेमचंद कहानियों में प्रयोग कर रहे थे , तब वे बेहद संवेदनशील मुद्दों पर नाटक लिख रहे थे । यह नाटक पारसी शैली में किया जाने वाला है।
यदि आप यहां है तो अवश्य आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। इसका प्रदर्शन 7 जून को शाम 7:00 बजे परिणय वाटिका , भोपाल चौराहा , देवास में होगा । इस नाटक में देवास और आसपास के 20 बच्चे और किशोर हिस्सेदारी कर रहे हैं।
चित्र - बच्चों की रिहर्सल

Image may contain: one or more people, people standing and indoor

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...