Skip to main content

Posts of 14 June 16 PM Modi

प्रधानमंत्री ने इलाहाबाद में कहा  कि " अगर ढंग  से काम नही किया तो लात मारकर बाहर कर देना "

लम्पट, लठैत और गुंडे मवाली जब सत्ता में आते है तो भाषा का सबसे पहले चीर हरण होता है, और फिर इनका तो गांधी वध से लेकर गुजरात, बाबरी मस्जिद, मुज्जफर नगर, दादरी, और अब ताजे नकली कैराना तक संहारों में साफ़ हाथ है , अस्तु यदि "लात घूंसे माँ बहन और आदि अलंकारिक शब्दों का प्रयोग" सांविधानिक पद पर बैठा कोई भी शख्स करता है और मीडिया इसे प्रचारित करता है तो कोई गलत बात नही है।
फांसीवाद की दबे पाँव नहीं खुले आम कानूनी रूप से लाल कार्पेट बिछाकर स्वागत करने वाली बात है यह और अब इस बहस का भी कोई मतलब नही कि पन्त प्रधान तो श्रेष्ठ है परंतु उनके सिपाही , संगी साथी - जो साधू संतों के भेष में सांसद बने बैठे है या विधायक जो सरकारें गिराने के लिए या राज्य सभा जैसे पवित्र सदन में खरीदी फरोख्त से लेकर गुंडई करने माहिर है, खराब है। जब तक ऊपर से श्रेय या राज्याश्रय नही होगा तब तक कोई चूँ चपड़ नही कर सकता।
दुखद है एक सबसे बड़े लोकतन्त्र के प्रमुख का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना, और हम घर में बच्चों को, किशोरों को, युवाओं को शिष्टाचार सिखाते रहें । दूसरा महत्वपूर्ण यह कि यह लात मारकर भगाने के लिए मुझे किसी भी हालत में इतने गलीज स्तर तक जाने की जरूरत नही है, मैं भारतीय संविधान का जागरूक और सम्मानित नागरिक हूँ जो वोट की ताकत जानता है, गत 60 सालों में त्रस्त होकर बहुत ही शिष्ट तरीके से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था, हाल ही हो रहे विभिन्न चुनावों में जनता ने यह किया हो - मुझे याद नहीं पड़ता कि लोकतन्त्र में "लात" की जरूरत किसी को पडी हो, हो सकता है कि दो वर्षों में अपनी अकर्मण्यता, नाकामी, और देश के लोगों के अच्छे दिन ना ला पाने के लिए अभी से ग्लानि भाव जाग गया हो और परिणीति स्वरुप यह दिवास्वप्न दिखने लगा हो।
यकीन मानिए महामना हम आपका, अपने देश के बहुमत का और "प्रधान मंत्री" नामक सांविधानिक पद का दिल से सम्मान करते है और हमारे खून, संस्कृति और परम्परा में लात मारना नहीं सिखाया गया है।
हमारे धर्म में रावण को भी हमने इज्जत दी है, मरते समय हम उसके चरणों में बैठकर ज्ञान ले रहे थे, हमने कंस को राजा माना है, हमने दुर्योधन, शकुनि, सूर्पनखा, विभीषण को भी सम्मान दिया, ताड़का से लेकर भस्मासुर तक को इज्जत दी और उनके मृतक शरीर को भी बहुत सम्मान से रखा और पूजा है, अरे शिखण्डी तक हमारे धर्म में पूजनीय है। हमने कभी लात का प्रयोग नही किया क्योकि हम अपने वोट की कीमत जानते है, ऐसे ओछे विकल्प हमारी संस्कृति में नहीं है, आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी या किसी अन्य पार्टी को भी ऐसी मात देने की जरूरत नही पडी।
कृपया चुनाव की वैतरिणी पार करने के लिए प्रभु राम की तरह केवट पर आश्रित रहें और उसके पाँव पड़े, लात मारने जैसी बात कर अपनी शिक्षा, सभ्यता और घरेलू संस्कारों की महत्ता का प्रतिपालन और दिखावा न करें।
हम शांतिप्रिय लोग है और वसुधैव कुटुम्बकं में यकीन करते है क्योकि असली हिन्दू है , 1992 में रथ यात्रा से प्राप्त लायसेंस धारी नही सनातन और शाश्वत हिन्दू । आपको देश हित में सदबुद्धि परम पिता परमेश्वर दें।
इति, ॐ शान्ति !!!

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही