तमाम झूठे विश्वासों, मिथ्याचारो, कर्मकाण्डो , तर्कहीन धारणाओ , पाखंडो, को कंठ में ऊँगली डाल -डाल कर और पानी भरकर उलटी करानी पड़ती है , तब धरम की अफीम का नशा उतरता है । अगर यह न किया जाए आदमी जहर से मर भी सकता है ।
हम जब दुःख भोगते है , तब दुसरो से उस दुःख की मान्यता चाहते है । जब यह मान्यता मिलती है , तो दुःख में भी हम गर्व का अनुभव करते है । कोई भोगे, और उसका भुगतना अनदेखा चला जाए , तो उसका दुःख दुगना हो जाता है.
हरिशंकर परसाई
हम जब दुःख भोगते है , तब दुसरो से उस दुःख की मान्यता चाहते है । जब यह मान्यता मिलती है , तो दुःख में भी हम गर्व का अनुभव करते है । कोई भोगे, और उसका भुगतना अनदेखा चला जाए , तो उसका दुःख दुगना हो जाता है.
हरिशंकर परसाई
Comments