Skip to main content

गौरव सोलंकी की बेहतरीन कविता

उन सब के लिए जो हक़ माँगते हुए मरे। शर्मिन्दगी के साथ।

यूँ छिपो नहीं ओट में
आओ बाहर आओ
देखो सब ठीक है ना!
और तो और,
पहली बार इस ज़िद्दी गाय ने नहीं माँगे दुहने के लिए तुम्हारे ही हाथ
और यह बल्ब भी जल रहा है
जो हमारी शादी से पहले से फ्यूज था

उन्होंने माफ़ी माँगी है सच में अपने बर्ताव के लिए
यह भी अख़बार में छपा है कि हम भी आदमी हैं
है हमारी ज़मीन आदमी की ज़मीन और हमारा रोना आदमी का रोना
और अख़बार वेश्या नहीं रहे, अख़बार हो गए हैं

जब वे पछतावे में रो रहे थे कल रात,
मैंने देखा पास से कि उनके सिपाही मशीनगन नहीं हैं,
वे भी माँस से बने हैं
नहीं रोक पाते वे भी ज़्यादा देर साँस।
हाँ, यह ज़रूर है कि अपने बच्चों की तस्वीरें जेब में रखकर भी
उन्हें आता है चलाना गोली।
यह कमाल है ना?

और बेफ़िक्र रहो, अब अपने शहरों में सो रहे हैं वे सब
यह हम सबका समय है
इस समय किसी पैदल आदमी पर से नहीं गुज़र रही कोई रेलगाड़ी
कोई दीवार नहीं ढहाई जा रही
जिसके उस पार किसी के नाराज़ बच्चे
आसमान से रोटी गिरने का इंतज़ार कर रहे हों
और नहीं जीती जा रही कहीं भी बच्चों से कोई मुठभेड़
किसी अकेली औरत को किसी भी मैदान में नंगा करके
नहीं जीती जा रही कोई भी जंग भी,
बल्कि जंग कहाँ है कोई इस ख़ूबसूरत धरती पर?
बस जंग के चुटकुले बच्चे एक दूसरे को सुनाते हैं
बहुत हँसाते हैं

और मुझे लगता है कि अपने शहर में जब वे जगेंगे
तो अपने महलों की ईंटें तोड़कर खाएँगे
या फिर निकालेंगे अपनी बंदूकों की गोलियाँ और पानी के साथ निगल लेंगे
हाईवे कितना भी बड़ा हो
और किसी भी जन्नत से किसी भी जन्नत तक जाता हो
मुझे नहीं लगता कि उस पर उगाया जा सकता है गेहूँ

सब ठीक है अभी देखो बाहर
एक बच्चा रोया भी और उसे गोली नहीं मारी गई।
ऐसे क्यों देखते हो?
मुझे पता था कि तुम नहीं करोगे मेरा यक़ीन
कि मैंने एक ख़ुश कोयल देखी, जब तुम चादर तानकर सो रहे थे
एक आम भी पक गया देखो इतना पहले
छूकर देखो ना, दबाकर,
हाँ, चखकर भी, और थोड़ा मुझे भी खिलाओ ना मेरे बच्चे

पागल, यह जो आग दिखती है, यह तो आग जैसा कुछ और है
यह छत पर किसी लड़की का बाल सुखाना है
जिसका एक बार भी बलात्कार नहीं हुआ,
यह डर नहीं
डरकर भागने का कोई खेल है उनका
जिसमें वे बच्चे भाग रहे हैं
और यक़ीन करो, ज़िन्दा हैं उन सबके पिता
जेल महज़ एक शब्द है जिसका अर्थ भी अब कोई नहीं जानता

और ये जो गोली तुम्हारे पैर में है
इसे गोली नहीं समझो,
दीदी कह रही थी कि इनकी आदत डालनी होगी अब बस हमें
और सब कुछ जादू की तरह ठीक हो जाएगा
बस जैसे तुमने फावड़ा चलाना और मैंने रोटी बेलना सीखा था
ठीक वैसे ही हमें नहीं मरना सीखना होगा

और जब वे गोली दागेंगे,
दागेंगे नहीं, बस फ़र्ज़ करो कि दागी तो,
तब मैं तुम्हारा हाथ पकड़ लूँगी
और ब्याह की तरह हंसूंगी

यहाँ नहीं तो कहीं और करेंगे हम अपने बच्चे पैदा
तुम्हारी आँखों और मेरी नाक वाले या मेरी आँखों और तुम्हारी नाक वाले
या कैसे भी, बस ऐसे बच्चे
जिनके खेल का कोई भी कदम किसी बारूदी सुरंग पर नहीं पड़ेगा
हम उनसे सीखेंगे जन्म लेना और जीना
और उन्हें दुनिया का सबसे पवित्र हँसना सिखाएँगे

वैसे भी कब तक मारेंगे हमें मेरी जान
एक बार से ज़्यादा नहीं मारा जा सकता एक आदमी को

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...