Skip to main content

Post of 23 July 2023 , Drisht Kavi Post of 24 June 24

 एक सूफी कहावत है जो मैंने हज़रत मोइनुद्दीन चिश्ती साहब की दरगाह पर बहुत साल पहले अजमेर में और फिर एक दशक बाद दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया साहब के घर सुनी थी, कमाल यह है कि दोनो जगह जिस दरवेश ने मुझे यह कहावत सुनाई उसका चेहरा लगभग मिलता - जुलता था, वो कहावत थी -  "क्या तुम्हें इल्म नही है - ये तुम्हारा नूर है जो जहाँ को रोशन करता है" - वही दरवेश फिर बरसों बाद मुझे रुड़की के पास कलियर शरीफ़ में सन 2007 में मिला था, उसने कहा कि अच्छा हुआ यहाँ भी आ गए तुम; कहते है - अजमेर जाओ और यहाँ ना जाओ तो यात्रा का सबाब नही मिलता 


इस कहावत से मैंने सीखा कि अपने - आपको सबसे महत्वपूर्ण मानो, क़ायनात का केंद्र तुम्ही हो, यदि तुम्हीं नही तो ये धरती, चाँद और सितारें, ये नदियाँ, पर्वत, समन्दर, पेड़ - पौधे और धरती - आकाश किसके लिए है, बस, अपने आपको ठीक रखो; वह करो - जो मन कहता है, वैसे रहो - जिससे जीने में लगाव और बहाव बना रहता है, चित्त में मौज और रवानगी बनी रहती है और वैसा सोचो - जैसे तुम्हारा दिल - दिमाग़ कहता है 

बाकी किसी के लिए नही - अपने आपको खुश रखने के लिए जी लो - जब तक भी हो हँसते और मुस्कुराते हुए जियो, बाद में तो सब निंदा करेंगे ही जैसे अभी हर पल कोसते है, हर आती - जाती सांस में बद्दुआएं लगती ही है लोगों की और ठोकरें खाते हुए जीवन यहाँ तक आ पहुँचा है 

ना जाने क्यों वो दरवेश कल पूरी रात मानो साथ था, घण्टों मुझे कायनात के रहस्य समझाता रहा, मैं अपने माझी में डूबता - उतरता रहा, एकदम गुमसुम और सोचते हुए मानो दिमाग़ को जंग लग गया हो, सारी रात छत पर आँखों में काट दी, नींद का एक कतरा नसीब ना हुआ और सुबह जब सूरज निकल रहा था तो वो यूँ गायब हुआ जैसे ओस की बूंद - पता नही कोई कही बुलाता हो जैसे ....दूर क्षितिज पर से पुकारने का शोर बढ़ते जा रहा है

[ तटस्थ ]
***
24 June 24 Post 

हिंदी की लगभग लेखिकाएँ जो 99 % सनातनी और पक्की मूर्ख, अधकचरी, गंवार और खाजपाई है, पति और पड़ोसी के इशारों पर नाचने वाली ये अपना दिमाग तो लगाती नही, ये जब आपस में लड़ती है तो कितनी ओछी और घटिया हो जाती है - इनकी पोस्ट से समझा जा सकता है, न इन्हें खाजपा की समझ है, ना वाम की और ना कांग्रेस की - सिर्फ सेटिंग करके छपना आता है - ये कल्याण में भी छप सकती है ललित कहानियां देकर - इतनी छपास की भूख है इनमें

अपनी एक बहुत पुरानी मित्र से अभी लम्बी बात की, तो उसने बोला कि फेसबुक पर क्या चल रहा है - देखा कि नही, तब ढेर बकरियों को मिमियाते देखा, मज़ेदार ये कि ये क्यूटी पाई जिस तरह से मोदी सरकार आने के बाद नारंगी, हरी और लाल में विभक्त होकर कमज़ोर दिल दिमाग [अक्ल और समझ का तो गहरा टोटा है ही ] से लड़ रही, हवा में लठ भांज रही है वह अकल्पनीय है और तमाम लेखक पुरुष मजे ले रहे है इस मुर्गी लड़ाई के - यह सब पढ़ना रोचक है, ये सब फेसबुक की वो मोम से बनी शेरनियां है - जो किसी फर्जी सिपाही या फौजी की पीठ पर सवार है और इतनी सेटिंगबाज है कि बैक-टू-बैक पुरस्कार कहानी - कविता के जुगाड़ कर लेती है, हर किस्म की यानी दो कौड़ी की पत्रिका में छप जाती है, हर मंच पर ये लचर समझ के साथ डेढ़ किलो मेकअप पोतकर मौजूद है, और इनको किसी बंगाली डॉक्टर की तरह हर समस्या का हल मालूम है, किसी परदीप मिसरा या धर्मेंदर की तरह जबरन भेड़ें लेने आ जाती है आपसे, शुचिता और संस्कृति की बात करेंगी पर इनके संस्कार देख लें तो मजा आ जाये, एक जयपुर वाले ने आईना दिखाया है इस गैंग को 

बहरहाल, बस्तर जाता था तो हाट बाज़ार में कुतियाओं की, बकरियों और भैंसों की लड़ाई देखता था, उन बैगा आदिवासियों के पास मनोरंजन के लिये कुछ होता भी नही था, सल्फी या ताड़ी पीकर वे मजे से इन मादा जानवरों की लड़ाई का सुख उठाते और देर शाम नशे में धुत्त होकर पुट्ठे झाड़कर चले जाते घर 

मज़ेदार हो गई है दुनिया, अपने को क्या - अपन ने इन सब मादाओं को हटा दिया है सूची से, जो अजा रजा के कार्यक्रमों से लेकर फेसबुक के हाट बाज़ार में रोज जबरन चोंच लड़ाने आ जाती है और कोई ज़्यादा बकर-बकर करती है तो टेंटुआ दबाकर बलि दे देता हूँ यानी ब्लॉक कर देता हूँ 

तीन-चार साल पहले इनकी सरगना से लेकर दिल्ली की डरपोक दीदी और इंदौर की दो-चार बिल्लियों को ऐसे ही भगाया था लिस्ट से और फिर नारंगी दीदी को जो ब्लॉक किया था - वो तो कसम से किसी मनोरंजक फ़िल्म से कम नही था, हाँ बहुतेरे युवा कवि अभी भी अश्लीलता के चरम से गुजरकर पाप में नहाकर गंगा आरती करते फिर रहें है और अब कई सत्यवान फोर्थ हैंड सावित्री के साथ पवित्र जीवन बीता रहें हैं कमबख्त कुछ बूढ़े कवि भी इस दलबदलू गैंग के मुरीद थे, उनको भी रोज जूते लगाता हूँ - इनको जूते लगाएं बिना और इन्सुलिन के भोजन नही पचता

#दृष्ट_कवि

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...