Skip to main content

Kuchh Rang Pyar ke - Posts of 20 to 24 Dec 2021

 मप्र में रात्रिकालीन कर्फ़्यू

ओमिक्रोन भी डेल्टा वेरियंट जैसा है कि रात 11 से सुबह 5 तक आराम करेगा
ये कहो कि 25 दिसम्बर की खुशियाँ मनाते समुदाय विशेष के लोग बर्दाश्त नही और 31 दिसम्बर को नियंत्रण करने लायक व्यवस्था नही
बाकी तो सब खेल सबको समझते हैं - 18 साल में तुम्हारी नस - नस से वाकिफ हो गए कुटिल धृतराष्ट्र
***
प्लाट, बीमा, गृह उद्योग के सामान (मसलन - अनाज, राशन , पापड़, बड़ी, अचार, मसाले, नमक, तेल आदि ), कपड़े, कार का सामान, जूते - चप्पल से लेकर नख शिख के श्रृंगार की सामग्री, मकान दुकान और स्टेशनरी, आयुर्वेदिक से लेकर एलोपैथिक दवाएं, किताबें, साहित्य, हर तरह की जाँच कैग हो या टट्टी -पेशाब की, यानी अमीबा से लेकर डायनासौर तक की हर तरह की सामग्री घर आ रही है - हर बार दरवाजा कोई खड़काता है और मना करना पड़ता है उस बेचनेवाले को हममें एक सम्भावित ग्राहक नज़र आता है बोले तो "Prospective Customer" -कितना भयानक समय है जब इंसान एक उपभोक्ता में तब्दील कर दिया गया है और हम सब इस पागलपन में शामिल है
प्यार - मोहब्बतें, वफ़ा - बेवफ़ाई से लेकर हर तरह की भावनाएं भी इस बेचने खरीदने के क्रम में पूरी बेहयाई एवं शिद्दत से शामिल है
आवाज़ों के शोर में जिसमे ढोल, ताशे, भोंगे, भजन, अजान, घड़ियाल, शबद और बारातें तो है ही, पर यह पूरी दुनिया को बेचने की पुरज़ोर कोशिशें और हरेक को हर माल का उपभोक्ता बनाते ये लोग खुद दुष्चक्र रचकर इस सबमें फंसे हुए है
***
कल से भोपाल हूँ, दिन भर काम और शाम को Kartik Abhas बाबू का आतिथ्य, अबकी बार नही आता तो जीवनभर की दोस्ती कट्टर दुश्मनी में बदल जाती, भला हो Javed का जो ले आये यहां मुझे लादकर
यहां तो आश्चर्यों की सौगात थी - Devesh N और किरण मलेशिया से आकर वर्क फ्रॉम होम कर रहें है, दो दिन पहले Gaurav Chatterjee और मेघा भी सिंगापुर से आये है, Upasana Behar से मिलना हर बार नए काम और क्षितिजों की संभावना होता ही है , कार्तिक का घर आबाद है फूलों से, दोस्तों से और अक्षत ऊर्जा से - भगवान करें ये बना रहे यूँही
फिर क्या था देर रात तक गप्प होती रही, 1987 - 88 के अबोध बच्चे बड्डे हो गए शादी ब्याह हो गये सबके और अब बोले तो बड़े काम कर रहें है विदेशों में , मजा आ गया
देर रात सोया, सुबह याद आया कि रजाई शॉल के ऊपर भी कोई कम्बल ओढ़ा गया है आहिस्ते से - कौन होगा कार्तिक के अलावा
साले दोस्तों ने ही ज़िंदा रखा वरना अपुन तो आज भी एकदम फालतू आदमी है
कार्तिक बाबू जिन्दाबाद, लम्बा लिखूँगा अभी बस इतना कि भरपूर ठंड में दोस्ती स्नेह और ममत्व की यह उष्णता बनी रहें
***

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही