Dr Sadhana Kaushik Sewak जी से 1991 के बाद आज मुलाकात हुई, 1989 में मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग में थोक में प्राध्यापकों की नियुक्तियां हुई थी हर विषय में, मेरी मित्र Dr Neerja Batle की नियुक्ति खातेगांव जिला देवास में हुई थी, मैं उधर जब काम से जाता तो उससे मिलता साथ ही मुलाकात होती साधना मैडम से जो सावदेकर महाविद्यालय में प्राणिशास्त्र की प्राध्यापिका थी, बाद में वे महिदपुर गई और फिर 28 वर्षों से नीमच के सीताराम जाजू शासकीय महाविद्यालय में अध्यापनरत है बाद में उनके बेटे दुष्यंत सेवक से दोस्ती हुई और फिर सिलसिला निकला बातचीत का, तीन चार दिन से किसी काम के सिलसिले में नीमच आया हूँ तो आज संयोग बना और फिर 30 वर्षों बाद नीमच में आज उनसे उनके घर मुलाकात हुई, साथ ही तेजस, परम् और श्री नरेंद्र सेवक जी से भी बड़ी आत्मीय मुलाकात हुई और झकास वाला नाश्ता खाया, बहुत पुरानी पुरानी बातें और तत्कालीन प्राध्यापक मित्रों को याद किया सहज, निश्चल स्वभाव वाली साधना जी आज भी वैसी ही है - बिल्कुल नही बदली, आज के दिन की शुरुवात तीस साल पुरानी वाली यादों से शानदार हुई, आपका बेहद शुक्रिया साधना जी मेर...
The World I See Everyday & What I Think About It...