पेंसिलवेनिया में घुसते ही यूँ होता है स्वागत
" Pursue Your Happiness" - मानो आपकी ख़ुशियों का ठिकाना हो कोई
और अपने यहां लिखा होता है
● इंदौर थाना सीमा आरम्भ, इंदौर पुलिस आपका स्वागत करती है - देवास कोतवाली सीमा समाप्त
● उज्जैन धार्मिक नगरी है शराब पीना मना है
● रांड, सांड, साधु - सन्यासी से बचे तो काशी पावै
● मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है (अब भगवान जाने किसने लिखा था, जोगी तो तब ना रहे होंगे)
● जेबकतरों से सावधान , यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें
● हरदोई की नगर सीमा में प्रवेश करते समय ध्यान दें नील गाय से आपके वाहन को क्षति हो सकती है और प्रशासन इसकी जिम्मेदारी नही लेगा
● नदी किनारे ना घूमें पुलिस पकड़ सकती है और जुर्माना देना पड़ सकता है
● आगे खतरनाक मोड़ है, दुर्घटना हो सकती है, सुरक्षित रहें
● पुलिस हेल्प लाइन 100
● पेड़ पत्तियों को तोड़ना कानूनी अपराध है, वन कानून के अनुसार आपको सजा हो सकती है
● आगे फाटक विहीन पटरी है रेल गुजरने पर दुर्घटना हो सकती है
● पुल संकरा और कमजोर है, दुर्घटना होने की संभावना है
● आगे सड़क कमजोर है, नदी का पानी होने पर गाड़ी ना निकालें, मृत्यु हो सकती हैं
और अंत में सरपंच, पार्षद, विधायक, सांसद, और फिर अपने गोलू, मोलू, टॉमी, शेरू, कालू, पीलू, के बड़े बड़े कट आउट लगे ही होते है इन सबसे बचकर मुकाम पर पहुंच गए तो - कहां तक बचोगे बेट्टा
चित्र सौजन्य -
आशीष मिश्र
[ ये सारे टैग्स मैंने खुद देखें पढ़े है, on a serious note - हम हमेशा लोगों को डर ख़ौफ़ और आतंक के साये में ही रखना जानते है और ये सब सरकार प्रायोजित स्लोगन है जो हर जगह दिख जाएंगे , कड़वा है पर सच है - अफसोस ]
Comments