Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

Khari Khari, Kuchh Rang Pyar ke , Amit Dubey's Hasdev Forms - Posts from 22 to 28 Oct 2022

अंकित इलाहाबादी की मृत्यु की खबर अभी देखी, कुछ समझ नही आ रहा, मुश्किल से 26 -27 वर्ष का होगा अंकित को नमन इतनी कम उम्र में यह सब क्यों हो रहा है, हार्ट अटैक, डेंग्यू और मलेरिया से हमारे युवा मर रहें हैं, चक्कर क्या है, मौत युवाओं पर बड़ी मेहरबान हो रही है - बहुत अफ़सोस की बात है और ना सरकार कुछ बोल रही, ना चिकित्सा जगत और ना फार्मेसी उद्योग, शोध और दस्तावेजीकरण वाले तो वैसे ही चुप है और घबराएं हुए है डर से और मीडिया से उम्मीद ना ही करें तो बेहतर है मेरा अंतर्मन का ख़ौफ़ जिसे अँग्रेजी में Intuition कहते है, कह रहा कि हो ना हो यह सब टीकों का कमाल है कोविड वाले सम्हलकर रहें मित्रों, दुष्चक्र हम सबके आसपास है और बस बचना है हर तरह के प्रपंच और फर्जीवाड़े से #खरी_खरी *** बन्द करो रे सनकियों सुनक और ऋषि की कथा बाँचना वो कमला हैरिस ने कौनसा दान दे दिया या किसी और ने ससुरे लगे है कल से, ऋषि में अक्ल थोड़े ई थी, बो तो अपने अमित भाई ने लिज आंटी पर दबाव डालकर इस्तीफ़ा लिखवाया, फिर नारायण मूर्ति से डील हुई कि अपने दामाद कूँ बनाने का उदर का पिरधान मंत्री, फिर प्रिंस चार्ल्स से बात हुई फेर जाके कुछ अरबों प...

Khari Khari, Kuchh Rang Pyar Ke and Posts from 14 to 22 Oct 2022

तो लीजिये हुजूर, मेहरबान, कद्रदान, साहेबान और हर खास ओ' आम आदमी पेश है घर पर उगाए हुए पैशन फ्रूट का ज्यूस विटामिन सी से भरपूर , जीरा, काला नमक, थोड़ी सी शक्कर, काली मिर्च डला हुआ अदभुत और दिव्य स्वाद वाला - एक ग्लास पीया और लंच छोड़ दिया - क्या ताक़त है और क्या ऊर्जा मल्लब गज्जबै ई है जे तो तो लीजिये हुजूर, मेहरबान, कद्रदान, साहेबान और हर खास ओ' आम आदमी पेश है घर पर उगाए हुए पैशन फ्रूट का ज्यूस विटामिन सी से भरपूर , जीरा, काला नमक, थोड़ी सी शक्कर, काली मिर्च डला हुआ अदभुत और दिव्य स्वाद वाला - एक ग्लास पीया और लंच छोड़ दिया - क्या ताक़त है और क्या ऊर्जा मल्लब गज्जबै ई है जे तो #कुछ_रंग_प्यार_के *** 2 करोड़ × 8 वर्ष = 16 करोड़ मात्र 75000 को दीवाली के पहले नियुक्ति मल्लब नौकरी कितना प्रतिशत हुआ बै और भाइयों, बहनों चेक कर लेना स्थाई है, संविदा या मीडिया के लिए कोई कहानी बनेगी 8 दिन बाद धन तेरस मनाओ रे, जाओ सोना खरीदो - मैं गैस का रिफिल ले रहा खत्म हो गया साला *** अभी दिवाली तक नौटँकी चलेगी इसकी - अभी तो दिवाली पर सैनिकों के बीच जाएगा भांड और नाचेगा भेष बदलकर और देव दिवाली पर अयोध्या देश...

Kuchh Rang Pyar Ke, Piyush Swami at homne on 14 Oct 22, Amit S Rally and Posts of 13 to 14 Oct 2022

|| चमकती धूप के अनमोल सितारे || सन 1987- 89 की बात होगी, जब मैंने अपनी पढ़ाई यानी बीएससी पूरा करके देवास के एक निजी विद्यालय में पढ़ाना आरंभ किया था, देवास तब एक छोटा सा कस्बा था, यद्यपि जिला मुख्यालय जरूर था - पर इस तरह की भीड़-भाड़ नहीं थी मेरा मानना है कि किसी शहर में यदि आपको लोकप्रिय होना है तो छोटे-मोटे स्कूल में दो - चार साल पढ़ा लो तो अगले 10 - 15 साल बाद आपको पांव पड़ने वाले और हमेंशा याद करने वाले बहुत लोग और नागरिक मिल जाएंगे, खैर यह तो मजाक की बात है परंतु उस समय जो तीन साल मैंने उस विद्यालय में अँग्रेजी और जीव विज्ञान मेहनत और लगन से पढ़ाया और उन बच्चों से जो आत्मिक संबंध बने - वे आज तक जिंदा है, लगभग 35 साल से ऊपर का समय बीत चुका है, बच्चे सिर्फ बड़े ही नहीं हुए - बल्कि जिम्मेदार नागरिक और जवाबदार माता - पिता भी बन चुके हैं, ये बच्चे देवास - इंदौर में ही नहीं बल्कि देश - विदेश में कहीं - कहीं काम कर विकास और तरक्की में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ऐसे ही एक विद्यार्थियों और अब आज के मित्र या औलाद कहूं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी - Piyush Swami आज मिलने आए जो पिछले कई वर्षों से...

Posts of 11 and 12 Oct 2022

सर अंदर आ जाऊँ क्या अबै डेढ़ मिनिट लगेगा, धोती तो बदल लेने दे , तू साले ये भी कैमरे पर दिखायेगा क्या , इतनी तो प्राइवेसी रहने दो यार *** भक्त बैठता है उपास्य देव के सन्मुख हो कर, और ये बैठा कैमरोन्मुख होकर और उज्जैन जाते हुए 56 साल हो गए तो मुझे, कोई गलत मत कहना और चितपावन मराठी बामण हूँ तो कायदा भी जानता ही हूँ, असल में यह बहुत बीमार है और कमज़ोर - कैमरा देखे बिना सांस नही ले सकता *** अपुन का भी भोत ई कम हो गया, दो दर्जन सल्फास खा ली, दस खम्बे लिए नीट, महाँकाल का 6 गोली वाले पैक का घोटा लगाया कल उज्जैन जाकर, मोदी जी से सिकायत भी करके आया जुकेरवा की, गाँजा फूँका सुभाष चौक में देर रात तक, केकड़ा - गिरगिट सेंक कर खाया कि नशा चढ़े और दुख कम हो कुछ - पर हाय्य री किस्मत टेंसन कम नई हो रियाँ उफ़्फ़र से मुहल्ले में पचास किलो मिठाई भी बाँट दी आज सुबू - सुबू कि सबके फॉलोवर्स 10000 से नीचे निपट गए , बहुत ई अकड़ते थे - मुलायम क्या गए समाजवाद फेसबुक पर आ गया - जे भी कोई बात है अब बोलों या अल्लाह - ये दुख काहे कम नही होता *** Book on the Table ••• देवेश हिंदी के प्रतिभाशाली युवा कवि, बेहतरीन समीक्षक और बे...

Khari Khari, Drisht Kavi , Rag Telang's Article on Me - Posts from 5 to 10 Oct 2022

गो ज़रा सी बात पे बरसों के याराने गए लो चलो अच्छा हुआ कुछ लोग पहचाने गए ◆ ख़ातिर ग़ज़नवी *** हिंदी का सम सामयिक शोध परिदृश्य एकदम कचरा है और आजकल तो सिर्फ मैं, मेरे दोस्तों या गुट वालों का कूड़ा, मेरे प्रिय सम्पादक और मेरे प्रकाशक के लिखें कूड़े पर शोध करवा रहे है जो समझने तो क्या पढ़ने लायक भी नही है प्राध्यापक नया पढ़ना नही चाहते - ना ही उन्हें प्रेमचंद, कुंवर नारायण , डंगवाल, नामवर, भीष्म साहनी,डबराल, रामचन्द्र शुक्ल, भारतेन्दु, विश्वनाथ त्रिपाठी, केदारनाथ, कबीर, सूरदास, निर्मल वर्मा के अलावा कुछ मालूम है या ऐसे ही दो चार ग़ैर मौजूँ हो चुके लेखकों के ये विशेषज्ञ है और दशकों से वही सब परोस रहें है जो ना सामयिक है - ना प्रासंगिक, इनको इसके अलावा कुछ आता ही नही है - इसलिये वे युवाओं को उसी गधा हम्माली में लगा देते है जो उन्होंने कर रखी है और बस ये जड़मति मठाधीश बने रहते है हिंदी शोध मर गया है, सड़ गया है और नया कुछ है ही नही, ये लोग मठ्ठे हो गए है और इन्ही तीन - चार लेखकों को लेकर शोध के नाम कचरा और कूड़ा देशभर में भरा पड़ा है, हर माह किसी भी मर चुके विषय पर इनकी एक किताब आ जाती है - जिसे कोई झाँक...