Skip to main content

Books and Other Posts from 23 to 25 Jan 2022

दुनिया का सबसे ज्यादा नुकसान पढ़े लिखे लोगों ने ही किया है

यह पत्र नाजी शिविर (concentration camp) में मिला - जिसमें शिक्षकों के लिए निम्नलिखित संदेश था -
"प्रिय शिक्षक, मैं एक कंसंट्रेशन कैंप का उत्तरजीवी (ज़िंदा बचा) हूं ! मेरी आंखों ने वह देखा है जो किसी को नहीं देखना चाहिए ! इंजीनियरों द्वारा गैस चैंबर का निर्माण किया गया ! डॉक्टरों ने बच्चों को जहर दिया ! नर्सों द्वारा बच्चों की हत्या की गई ! महिलाओं और बच्चों को कॉलेज के स्नातकों ने मार डाला और जला दिया ! इसलिए मुझे शिक्षा के बारे में संदेह है !”
कुल मिलाकर सारांश यह है कि जरूरी नही कि हर शिक्षित व्यक्ति एक अच्छा इंसान बने, वह
किसी तानाशाह का अंधभक्त भी बन सकता है
***
he Royal Treatment हल्की फुल्की अलग तरह की फ़िल्म है नेटफ्लिक्स पर, छोटी भी है, एकदम अलग स्वाद की
देख डालिये बस
***
जनवरी के दूसरे लॉट की किताबें, पहले में वसुधा, शुभम अग्रवाल का काव्य संकलन, कब्ज़े जमाँ, वापस जानेवाली रेलगाड़ी (kalbe kabir), आदि पुस्तकें थी, बहरहाल
◆ अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो - कुर्रतुल एन हैदर ( पुनः खरीदी, किसी ने लौटाई नही)
◆ एक वायलिन समंदर के किनारे - कृश्न चंदर
◆ तिलोका वायकान - नवल शुक्ला
◆ गंगाबीती - ज्ञानेंद्रपति
◆ बाजार की राह में - रस्किन बॉन्ड
◆ उड़ान - रस्किन बॉन्ड
◆ बादशाह की अंगूठी - सत्यजीत राय
◆ सबद निरंतर का अंक
◆ बनास जन के 2 अंक
कहा ना अब मार्च तक रसद बहुत है पढ़ने को, फिर एलएलएम की परीक्षा भी है अभी फरवरी में उसका भी असला खरीद लिया है बस निशाना लगाने की देरी है

***
Books on the table
-----
इस बीच तीन किताबें खरीदी -
◆ कर्बला दर कर्बला - भाई Gouri Nath की
◆ तारीख़ में औरतें , ◆ लपूझन्ना - भाई अशोक पांडे की [ बब्बन कारपोरेट आ रही है ]
•••
इसके पहले दो लॉट और आ गये थे, अब मार्च तक की फुर्सत है, अगले वित्तीय वर्ष में देखेंगे


























Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही