Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

Khari Khari, Drisht Kavi, Corona Be Positive and Enjoy, Posts from 12 to 15 April 2021

मित्रों कोविड अब लगभग हर घर में पाँव पसार रहा है तो क्या करें दवाईयां और डॉक्टरी सलाह तो है ही पर हम मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय घरों में ज्यादा दिक्कत है मुझे लगता है अब हम इसे मलेरिया की तरह माने और टेस्ट करवाएं, दवाई लें और सावधानी रखें - बस सब ठीक होगा ज्यादा न्यूज ना देखे और पैनिक ना हो, सब लोग युवा है और प्रतिरोधक क्षमता सबकी अच्छी है हमारा मराठी / मालवी भोजन बहुत पौष्टिक है , बस थोड़ा पनीर बढ़ा दें - प्रोटीन के लिए और सलाद ताकि जिंक आदि मिल सकें, अगर अंडा खाते हो तो एक अंडा रोज लें परेशान ना हो, फिल्में देखें, पढ़े, गाने सुनें, गप्प करें , फोन लगाएं - समय की चिंता ना करें, रात को दो बजे जगा दें भले, किसी को भी - सब अपने ही है, अपने परिवार के वाट्सएप समूहों में अंत्याक्षरी खेलें, पुरानी बातें याद करें, शादी - ब्याह के पुराने फोटो शेयर करके सुहानी स्मृतियों को याद करें , चुहल करें, झगड़ा करें कि नागिन डांस क्यों नही करने दिया था, खाना खराब क्यों बना था, एक शर्ट पीस ही क्यो दिया विदाई में, एक दूसरे को छेड़े और मस्ती करें अपने अनुभव लिखें और सकारात्मक रहें बस ज्यादा तनाव नही लेना,...

Khari Khari MP Led Fund, KR Sharma, Airport Havan and other posts from 9 to 11 April 2021

देवास जिले में है - 5 विधायक - 10 करोड़ विधायक निधि 3 सांसद - 15 करोड़ सांसद निधि कुल 25 करोड़, एक शानदार अस्पताल तो बन सकता है , पर घटियापन और अपने लग्गू - भग्गूओं से, छर्रों और चमचों से फुर्सत मिलें तब ना मूर्ख जनता है जो इनका गला नही पकड़ती और पूछती है, अर्जुन सिंह सरकार का बना अस्पताल ही आज काम आ रहा है, जिस पर ना कभी 30 साल पूर्व विधायक ने ध्यान दिया ना वर्तमान विधायक ने जो 6 वर्षों से है, एक ही काम किया जिन्होंने नगर निगम कमिश्नर संजना जैन को भगाने का आज हाहाकार मचा है शहर में पर मजाल कि कोई जन प्रतिनिधि जनता के पास या पक्ष में दिख जाए और देवास की गुलाम जनता उसी सामंतवाद और राजे रजवाड़ों के महलों में गोबर खाने घुसती है, अब जब लगभग अधिकांश के परिजन मर रहें है तो भी समझ नही आ रहा कि पिछले 75 वर्षों की गुलामी ने इन्हें नँगा भूखा ही नही रखा बल्कि बर्बाद भी कर दिया और आज स्वास्थ्य की बेसिक सुविधाएं भी नही है जिले में कही, कल विधायक ने सीएम से वीसी में 50 रेमडेसीवीर के इंजेक्शन मांगे और ऑक्सीजन के कुछ सिलेंडर और मरीज हजारों है - क्या करें धिक्कार है, उधर 18 वर्षों से एक ही आदमी मीठी सुरसुरी...

Khari Khari - Comments on Himanshu's Post and मध्यप्रदेश की जनता के नाम खुला ख़त Posts of 8 April 2021

  मध्यप्रदेश की जनता के नाम खुला ख़त ••••••••••••••• Rx Remdesivir 200mg - 5 Injection Rantaz 4.5 - 2 Injection Enoxaparin - 2 Injection भैया, दादा प्लीज कही से भी इंतजाम करवा दें, जो भी रुपये होंगे दे दूंगा ---------------- इस तरह के संदेश, डाक्टर के लिखें पर्चे, स्कैन किये हुए मेल बहुत आ रहें है, चूंकि मित्र वर्ग बड़ा है और सभी तरह के मित्रों से सम्बंध है,दोस्ती है तो लोग सहज रूप से मदद पूरे अधिकार से मांग लेते हैं, जहाँ तक हो सकें - मैं घर बैठे मदद कर भी रहा हूँ , आर्थिक मदद का ज़िक्र यहाँ नही करूँगा पर वो भी चालू हो गई है शाजापुर, बड़नगर, खरगोन, सीहोर, महू, नेमावर, खातेगांव, होशंगाबाद, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, भिलाई, मुरैना, रतलाम, नीमच, मन्दसौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, उज्जैन, देवास से लेकर भोपाल तक से मित्रों परिजनों के फोन आ रहें है अफसोस यह है कि ● अस्पतालों की अव्यवस्था बरकरार है हर जगह ● उन सभी शहरों में तांडव और कहर है कोरोना का जहाँ पिछले वर्ष भयावह था ● अस्पताल, डॉक्टर्स, निजी अस्पताल, जाँच, मरीज़ो के लिये परिवहन, दवाईयां, मरने पर लाश ढोने और जलाने और दफनाने की कोई माकूल व्य...

Birthday wishes to Jitendra Shrivastava and Late Pt Kumar Gandharva Posts of 8 April 2021

"कहने की आवश्यकता नहीं कि जिनकी सांसो को आराम नहीं होता वे सत्ता के साथ गलबहियाँ या कदमताल नहीं करते, वे मनुष्य और मनुष्यता के पक्ष में खड़े होते हैं, उनके कवि होने पर उनके सर्जकों को गर्व होता है, ये कवि विस्मरण और नव साम्राज्यवाद के उत्थान वाले इस कठिन समय में चेतना के पट खोलने का कार्य करते हैं" "विचारधारा नए विमर्श और समकालीन कविता" [ 2013 ] की भूमिका में जीतेन्द्र जब यह भूमिका में लिख रहे थे तो थोड़ा अचरज हुआ था, क्योंकि जीतेन्द्र कविता लेखन से आलोचना पर आ रहे थे और उनकी कविताओं के साथ वरिष्ठ, समकालीन और युवा कवियों पर उनकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ दर्ज ही नही हो रही थी - बल्कि उन्हें मान्य भी किया जा रहा था नई आलोचना के बरक्स इधर वे एक सशक्त कवि तो है ही जिनकी कविताएँ चाव से पढ़ी समझी जाती है, विभिन्न भाषाओं में अनुदित होकर वृहद पाठक वृन्द का स्नेह पाती है , पर कविता के घनत्व को लेकर भी एक ऐसे मापक बन गए है जो कविता की अच्छाई के साथ इस समय में समाज के बदलाव, नव निर्माण और एक व्यापक दृष्टि के साथ कविता की भूमिका को देखते है आलोचना करते समय बेहद अनुशासित फ्रेम मे...

Khari Khari, Drisht Kavi and other posts from 5 to 6 April 2021

  सा विद्या या विमुक्तये •••••••••••• गरीब, आदिवासी, दलित से लेकर लड़कियों को शिक्षा के दायरे में लाने के लिए हजारों सालों तक लम्बी लड़ाई लड़ने वाले गांधी, सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा, अंबडेकर और लाखों वो लोग - जिनका जीवन बलिदान चढ़ गया कि बच्चे अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा हासिल कर सके आज देश के दूरदराज के इलाकों में जब लड़कियां मुस्कुराते हुए झुंड में साइकिल या पैदल जाते हुए दिखती है तो सावित्रीबाई फुले या पण्डिता रमा बाई या गार्गी की शक्ल मुझे उनमें नज़र आती है, करोड़ो महिलाओं को नौकरियों में देखता हूँ तो उस श्रम की महत्ता को प्रतिपादित कर पाता हूँ जो लड़कियों को ज्ञान के उजाले में लेकर आई और उन्हें शिक्षा अर्जित करने का हक़ दिलाया फटे कपड़ों में नँगे भूखे स्कूल की घण्टी बजने पर दौड़ते गरीब आदिवासी बच्चे, दूर पहाड़ी पर टूटी फूटी बिल्डिंग में माड़साब के साथ दुनिया जहान की बातें सीख रहें बच्चे, झुग्गी झोपड़ी से लेकर नदी -नाले पारकर हजारों बरस की मेहनत के बाद स्कूल की चौहद्दी में पहुंचे बच्चे कितने ख़ुश दिखते है - जब वे धमाल करते है परस्पर सीखने - सिखाने की जिस परंपरा को आज हम देखते है उसके लिए एक प...