मित्रों कोविड अब लगभग हर घर में पाँव पसार रहा है तो क्या करें दवाईयां और डॉक्टरी सलाह तो है ही पर हम मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय घरों में ज्यादा दिक्कत है मुझे लगता है अब हम इसे मलेरिया की तरह माने और टेस्ट करवाएं, दवाई लें और सावधानी रखें - बस सब ठीक होगा ज्यादा न्यूज ना देखे और पैनिक ना हो, सब लोग युवा है और प्रतिरोधक क्षमता सबकी अच्छी है हमारा मराठी / मालवी भोजन बहुत पौष्टिक है , बस थोड़ा पनीर बढ़ा दें - प्रोटीन के लिए और सलाद ताकि जिंक आदि मिल सकें, अगर अंडा खाते हो तो एक अंडा रोज लें परेशान ना हो, फिल्में देखें, पढ़े, गाने सुनें, गप्प करें , फोन लगाएं - समय की चिंता ना करें, रात को दो बजे जगा दें भले, किसी को भी - सब अपने ही है, अपने परिवार के वाट्सएप समूहों में अंत्याक्षरी खेलें, पुरानी बातें याद करें, शादी - ब्याह के पुराने फोटो शेयर करके सुहानी स्मृतियों को याद करें , चुहल करें, झगड़ा करें कि नागिन डांस क्यों नही करने दिया था, खाना खराब क्यों बना था, एक शर्ट पीस ही क्यो दिया विदाई में, एक दूसरे को छेड़े और मस्ती करें अपने अनुभव लिखें और सकारात्मक रहें बस ज्यादा तनाव नही लेना,...
The World I See Everyday & What I Think About It...