Skip to main content

Posts of 20 April 16 Sid's Marriage


New Page of Siddharth's Life with Snehal 

Finally the appointed day came when our dearest & most affectionate and pride son of Naik Family Siddharth and Snehal's marriage took place in Dewas on 16 April 2016 at Srishti Club, what was the great event and wonderful program, Just a WOW........
Blessings for the newly married couple and all the very best for their up coming Future. Both works in Mumbai at senior positions in their Companies.
कुर्यात सदा मंगलम.......




*****
एक अखबार में तीन चार संपादक मुख पृष्ठ से लेकर आख़िरी तक छपे रोज रोज बिला नागा, स्तम्भकार एनजीओ वाले या एक्टिविस्ट्स हो और आसपास के मिलने वाले हो, ना स्तम्भ, ना आलेख बस एक भीड़ उन्ही लोगों की जिन्हें उपकृत और चमत्कृत किया जाना है, खबरें सप्ताह पुरानी हो और जानकारी भी सिर्फ कॉपी पेस्ट, और विचारधारा का टोटका और एकदम विचार शून्य, - तो वह कम से कम अखबार तो नही है मेरी नजर में, एक एनजीओ का न्यूज बुलेटिन या, किसी कारपोरेट का मासिक, अपने किसी बड़े स्वार्थ के लिए अखबार को माध्यम बनाकर प्रतिष्ठा प्राप्त करना, या किसी प्रयोजन विशेष के लिए इस तरह के कर्म में जुटे रहने की मजबूरी या फिर सत्ता के करीब होकर अपने सद्कार्यों को सफ़ेद करने की साजिश, बड़े व्यवसायिक कॉलेज चलाने में किये गोरख धंधों से बचाव की मुहीम या व्यापमं, 2 जी घोटालें या खनिज के धंधों से लगी कालिख बचाने की या बचने की सुविधाजनक तरकीब हो सकती है।
आजकल अधिकाँश अखबार, वेब पोर्टल इसी पैटर्न पर चल रहे है, बेहतर है छपने के मोह से दूर रहा जाए और पढ़ने की मेहनत बचाई जाए ताकि दिमाग में और अधिक जानकारियों के नाम पर कुछ जमा ना हो जाए, क्योकि चचा ने कहा है ना "और भी गम है जमाने में मुहब्बत के सिवाय" ।
पता नही संपादक नाम का चरित्र खो गया या मालिक की चाकरी करते करते अपनी अस्मिता, शब्दों की ताकत और जमीर भी खो बैठा है। सही है बाजार ने ज़िंदा रहने का बड़ा संघर्ष पैदा कर दिया है तो फिर नैतिकता और मूल्य की दुहाई देने से पेट नही ना भरेगा।
सम्बन्ध, दोस्ती, प्यार - मुहब्बत अपनी जगह और समझ और अभिव्यक्ति अपनी जगह !!! बुरा - भला लगे तो दो रोटी ज्यादा खा लेना, पर अपुन तो सबसे दूर रहकर लिखते समझते है, कबीरकुल के है ना अपुन - जो घर जाले आपणा, चले हमारे साथ।

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही