Skip to main content

कब तक सहेंगे इन जुल्मों को , Bring Back Pride to Govt Schools 4 अप्रेल 16




(नईदुनिया इंदौर 3/4/16 )


कब तक सहेंगे इन जुल्मों को 

निजी विद्यालयों में फीस की शिकायत किये जाने पर इंदौर में कल लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पालकों से कहा कि रूपये नही तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ाओ बच्चों को।
बात थोड़ी गम्भीर है और इसके कई पहलू है -
* निजी विद्यालयों के गुंडे इतने ताकतवर है कि वे शिक्षा को बेचते बेचते मंत्री, सांसद और तंत्र को खरीद बैठे है।
* इस बाजारीकरण में किसी के बाप की हिम्मत नही कि शिक्षा, स्वास्थ्य के माफियाओं पर हाथ डाल सकें।
* हमने सरकारी स्कूलों को कोस कोसकर बुरा बना दिया, जबकि आज भी निजी विद्यालयों के अपढ़, गधे शिक्षकों से सरकारी शिक्षक ज्यादा बेहतर है हर मायनों में।
* सरकार को सरकारी स्कूलों से लेना देना नही है, समाज को इन पर सहयोगात्मक निगरानी रखना होगी चाहे वह व्यवस्थागत हो या अकादमिक ।
* सरकार प्रदत्त व्यवस्थाओं का मोह छोड़कर नियंत्रण अपने हाथ में लेना होगा ताकि सिर्फ ड्रेस, मध्यान्ह भोजन या छात्र वृत्ति की पहचान खत्म हो।
* शिक्षा हमारे चुनाव का एजेंडा हो बजाय हाशिये पर पड़ा मुद्दा।
*अजीम प्रेम, अरविंदों, कृष्णमूर्ति, टाटा, डी पी एस आदि जैसे लोगों द्वारा किये जा रहे निजीकरण के कुत्सित प्रयासों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये, जहां अपढ़, मूर्ख और डिप्रेशन में डूबे रिटायर्ड और बूढ़े लोग नवाचार के नाम पर देश का भविष्य बर्बाद कर रहे है।
* एनजीओ को स्कूल के दायरे में आने की इजाजत ना हो जिनके कार्यकर्ता ना पढ़े है, ना बाल मनोविज्ञान की समझ रखते है , ना उनके पास अकादमिक समझ है। सिर्फ डुगडुगी पीटने से बाल केंद्रित शिक्षा नही होती।
* Bring Back Pride to Govt Schools जैसे स्लोगन को ध्यान में रखकर योजनाएं बने और सर्व शिक्षा अभियान जैसे सफेद हाथी को बन्द किया जाए।
* शिक्षा में नवाचार के नाम पर व्याभिचार फैलाने वाले, जमीन जायदाद बनाने वाले देश भर के तथाकथित विद्वानों को शिक्षा के किसी भी संस्थान में कुछ भी ना करने दिया जाए, ये लोग बकैती करके सत्यानाश कर चुके है।
* पाठ्यपुस्तक निर्माण में राजनैतिक दलों का हस्तक्षेप ना हो।
और अंत में प्रार्थना -
शिक्षा को सिर्फ शिक्षा रहने दिया जाए, इसे अपनी हवस, महत्वकांक्षा और उन्नति की सीढ़ी ना बनाये वो फिर सांसद हो, मंत्री या दिल्ली इंदौर का कुंठित शिक्षाविद् जो अपनी बीबी को मारकर देश भर में मुंह मारता हो शिक्षा के बहाने !

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...