ज़िंदगी त्रिभुज के चौथे कोण को खोजने, पाने और भोगने का नाम है बशर्ते आपको इस जीवनावधि में त्रिभुज की एक भुजा भी हासिल हो जाये
हम छाँह खोजते हुए धूप को पाते है, शाम की स्निग्ध आभा के बजाय रश्मि किरणों का सानिध्य और हँसी के बजाय अवसाद पा लेते है, जीवन आरम्भ में ज़रूर सरल और सहज लगता है पर ज्यों-ज्यों प्रारब्ध की ओर बढ़ते है हम कठिनतम की ओर अग्रसर होने लगते है
एक दिन तेज आँच में जल रहा सूरज भी भक्क़ से बुझ जायेगा और हम सब इसका अंत देखते रह जायेंगे
***
राजतिलक की करो तैयारी
महामहिम, सुल्तान-ए-हिन्द, हिन्दू सम्राट, विश्वनायक, धनदेवता कुबेर,धीर गम्भीर गुरुवर बृहस्पति, अखंड ब्रहांड नायक और ज्ञान विज्ञान के देवता, और साक्षात गंगा पुत्र महाधिराज पधार रहें हैं, दो बार की भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोग से बनी सरकार को पदच्युत कर परम पूज्य श्री श्री 1008 नरेंद्र मोदी पधार रहें हैं
ध्यान रहें अगले पाँच वर्ष यह सिर्फ़ और सिर्फ़ नरेंद्र मोदी सरकार होगी - अहं ब्रह्मास्मि दूजो ना भवो
[ जिसके कारण ऐरे गैरे नत्थू ढेरे भी जीत रहें - उसका स्वागत बनता है भाई ]
***
गुजरात का अमूल दूध आज से दो रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है
5 जून से गैस रिफील, पेट्रोल, डीज़ल, तेल और दालें आदि सब भयानक महंगा होगा
बधाई हो देशवासियों, उन लाड़ली बहनों और महिलाओं को विशेष बधाई जो चीख-चीखकर कह रही थी कि "वो बाप है, वो पति भी है, वो भगवान है"
मीडिया से अनुरोध है कि अब इनकी बाईट्स ना लें और ना ही पेट्रोल पंप के सामने खड़े होकर किसी आम आदमी की भी
_____
बुलाओ मैथिली को, वन्दनवार सजाओ और गाओ
"राम आएंगे , राम आएंगे"
Comments