Kuchh Rang Pyar ke, Gestalt Prayer, Social Media and 14 वर्षों की अनवरत यात्रा Vikas Samvad Yatra - Posts from 26 to 30 Nov 2021
Gestalt Prayer I do my thing and you do your thing I am not in this world to live up to your expectations, And you are not in this world to live up to mine You are you, and I am I, and if by chance we find each other, it's beautiful If not, it can't be helped. ◆Fritz Perls, "Gestalt Therapy Verbatim", 1969 *** 14 वर्षों की अनवरत यात्रा 2006 की बात है, जब एक अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसी में राज्य प्रमुख के रूप में भोपाल में ज्वाइन किया था और देश और प्रदेश की कई बड़ी और बेहतरीन संस्थाओं के साथ काम करने का मौका मिला था मीडिया में रुचि होने के कारण विकास और जनमुद्दों पर पैरवी करने वाले एक शैक्षिक संस्थान के साथ भी जुड़ा था, हम मित्रों ने यह महसूस किया था कि मीडिया में विकासात्मक मुद्दों की तुलनात्मक रूप से कमी थी - लिहाज़ा मीडिया के साथ काम करने की जरूरत थी, सो हमने विकास सम्वाद की सार्थक और जरूरी पहल के बाद काम आरम्भ किया - जिसमें से एक वार्षिक गोष्ठी करने का भी महत्वपूर्ण काम था इस गोष्ठी में विकास के अलग - अलग मुद्दों पर चर्चा गहन, गम्भीर, तथ्यपरक, सार्थक बहस, जानका...