किसी के देहांत की सूचना देना, अंतिम यात्रा का विवरण देना, उठावना आदि की सूचना देना भी उचित है, या मृतक का फोटो डालना भी उचित है पर शव के साथ तस्वीर डालना और श्रद्धा सुमन या श्रद्धांजली देना कितना उचित है इस सोशल मीडिया पर............
मेरे लिए यह थोड़ा अनुचित और अनावश्यक सा है.
हद तो तब हो जाती है जब मृत देह के साथ सेल्फी लगाकर बेशर्मी की
सीमाएं पार कर देते है मित्र लोग..........
गुणीजन अपनी राय दें
स्वच्छ भारत अभियान का जोश सिर्फ सर्वेक्षण तक ही सीमित रहता है उसके बाद सिर्फ नगर निगम बाबूगिरी में व्यस्त हो जाता है।
इन लोगों को मालूम है कि जुमला सरकार का व्यवहार भी ऐसा ही है । देख लीजिए सब जुमलों पर काम हुआ तीन तलाक हो, कश्मीरी पंडितों की बसाहट की बात हो या स्वच्छ भारत की।
काम हुआ कि पतली गली से निकल लो और नए जुमले के प्रचार प्रसार में लग जाओ। सर्वेक्षण के बाद जगह जगह बना दिये गए शौचालय हो या सुलभ , डस्टबिन हो या कचरे के ढेर , पिक अप गाड़ियां हो या दफ्तर - गंदगी के ढेर वैसे ही पड़े है जैसे इनके दिमाग़ वही सदियों पुराना कचरा और बजबजाते कुतर्क !
Comments