उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार, के अनुसार गैस कंपनियां विज्ञापन सीखा रही है कि गैस चूल्हे और टंकी के इस्तेमाल में क्या क्या सावधानियां रखनी है। अच्छा विज्ञापन है बहुत बारीकी से बनाया गया है, मैंने भी सीखा इससे बहुत कुछ।
बस बता रहा हूँ कि 21 वी सदी के डिजिटल इंडिया में हम कहाँ से अभी शुरुवात कर रहे है ;-
शौचालय के इस्तेमाल से
गैस के चूल्हे और टंकी के इस्तेमाल से
जैविक खाद के इस्तेमाल से
कचरा सही जगह कैसे फेंके
लाईंन में खड़े कैसे हो
बैंक अकाउंट खोलना और इस्तेमाल करना
आधार कार्ड बनवाने से
भ्र्ष्टाचार रोकना
देशप्रेम/देश भक्ति को सिनेमागृह में खड़े होकर सीखना
कुल मिलाकर ई ट्रांजेक्शन, ई वॉलेट और ई ट्रांसफर करने में अभी एक युग लगेगा 125 करोड़ लोगों को और तब तक हमारे शिक्षक विहीन स्कूल नए करोड़ों निरक्षर पैदा कर देंगे.
थोड़ा शान्ति से सोचिये नीतिकारों , पैरवीकारों और मेरे महान भारत भाग्य विधाताओं !
जय है, जय है, जय - जय, जय है।
भारत माता की जय ।
1947 से अभी तक जो भी सरकार सत्ता में रही वे सब इस पाप में संयुक्त रूप से शामिल है, आज की सरकार को दोष देना व्यर्थ है।
*****
क्या कहूँ शब्द नही है इतना प्रासंगिक प्रसंग और बेहद मर्मस्पर्शी आख्यान ना देखा, ना सुना और ना पढ़ा।
आप सबसे आज तक कोई निवेदन नही किया आज देशहित में कर रहा हूँ। बेहद शांत चित्त और धीर गम्भीर होकर इस क्षणिका को देखें समझे और विचारें।
Comments