Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

26 जनवरी 1950 और 26 जनवरी 2021- Kisan Aandolan of 26 th Jan 2021

आज जनपथ पर उत्तर प्रदेश ने श्रीराम मंदिर की झाँकी निकाली जो कि एक पंथ निरपेक्ष राज्य में (संविधान के हिसाब से गलत होता) किसी ने पूछा कि "श्री राम देश के आदर्श है और श्री राम की झांकी भारत मे नही तो कहा दिखाई देगी", मैंने कहा खूब निकालो, सारे भक्तों की भी निकालो पर शासकीय रुपयों को खर्च करके नही और यह भी कि सब धर्मों को मानने का हमने संविधान में संकल्प लिया है - इसलिये मरियम, ईसा, राम, कृष्ण, रावण, बाली, सुग्रीव, सारे ऋषिगण, ब्रह्मा - विष्णु - महेश, घासीदास, पैगम्बर, गुरुनानक से लेकर तेजाजी महाराज या गोगादेव सब आदर्श है, पर कल्याणकारी राज्य और पंथ निरपेक्षता इस सबसे बड़ी है क्योंकि देश "संविधान से चलता है किसी धर्म ग्रँथ से नही" - यह याद रखा जाना ज़रूरी है और यदि नही तो बन्द कीजिये लोकतंत्र का नाटक और गुंडागर्दी चुनावों के नाम पर तानाशाह घोषित कर सत्ता पर काबिज़ हो जाईये समय संविधान की उद्देशयिका को लागू करने का है, समता, स्वतंत्रता और भ्रातृत्व जैसे मूल्यों को फैलाने का है और यह जान लीजिये कि झाँकी से दिक्कत नही - झाँकीबाजों से है जो देश की गंगा - जमनी तहज़ीब को बर्बाद...

Posts of 22 to 24 Jan 2021 Khari Khari, Drisht Kavi and Kedar ji se mafi sahit Pitzza

जितना पढ़ते जाता हूँ यह विश्वास पुख़्ता होते जा रहा है कि लिखना व्यर्थ है एक तरह से और यह समझ बन रही है कि जो लगातार लिख रहे हैं कहानी, कविता यायावरी, लंबे उपन्यास, बकवास किस्म की आलोचनाएं या और भी कुछ अगड़म बगड़म सब उथला होने की निशानी है और मुझ सहित सभी उथले लोगों पर अब सिर्फ दया ही आती है और अफ़सोस होता है कि हम इन सबका कुछ नही कर सकते, ये लोग अपनी क़िताबों, आलेख, कहानियों, कविताओं के प्रचार प्रसार में इस हद तक जा सकते है कि इंसानियत शर्मा जाये, चिरौरी कर लिखवा लेंगे और निजी अनुभव से कह रहा कि यदि किसी भी किताब, पोस्ट या घटिया चित्र पर हम जैसे लोग दो शब्द भी नही लिखेंगे - उनको ये श्मशान में जाकर जला आयेंगे, ये सुसंस्कृत लोग बहुत संगठित है और देशभर में इनके छर्रे और आका मौजूद है जो हर बात पर खी ख़ी करते है और दिन भर इसी में लगे रहते है मालवा में कहते है - "पढ़यो पर गुणयो नी" #दृष्ट_कवि *** अप्रैल में 54 का हो जाऊँगा - जीवन में आज तक सुभाषचन्द्र बोस के बारे में इतना प्रचार प्रसार कभी नही देखा, बोले तो पता ही नही था कि 23 जन को सुभाष बाबू का दिन है, अब समझा साला इसीलिये मैं आयएएस अफस...

मुक्ति कामना का प्रतीक "द व्हाईट टाईगर" 24 jan 2021

  मुक्ति कामना का प्रतीक "द व्हाईट टाईगर" एक सफेद शेर है जो पिंजरे में कैद है और उसकी बेचैनी, उसका गुस्सा और उसकी तड़फ - सब एक तरफ और दुनिया के झंझट और मुसीबतें एक तरफ, अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित फिल्म "द व्हाईट टाइगर" को हिंदी में देखना सुखद था, मूल फ़िल्म यद्यपि अँग्रेजी में है पर डबिंग और डायलॉग डिलीवरी इतनी शानदार है कि लगता नही कि कही हिंदी के साथ अन्याय हुआ है, इस उपन्यास को पुरस्कार मिलने के बाद बहुत पहले पढ़ा था और तब के हालात, बाजार हम लोगों के जीवन पर इतना हावी नहीं था जितना आज है और उस संदर्भ में इस फिल्म को देखना शायद मौजूँ है कि किस तरह से जहां एक ड्राइवर को अमीर परिवार में ट्रीट किया जाता है, वही वह ड्राइवर अपने संस्कार और उच्च महत्वकांक्षाओं के चलते क्या से क्या कर डालता है यह फिल्म एक गांव के बच्चे के साथ विकसित होती है जो अपने पिता की लाश को जलते हुए देखता है कि पिता जीवन भर संघर्ष करते रहें और जब मरें तो त्रासदी का एक संसार छोड़ गए, उस बच्चे का जमींदार के प्रति आकर्षण, विलासिता और गाड़ियों के प्रति सम्मोहन उसे गांव से बाहर निकलने की कगार पर ले...

Khari Khari and Drisht Kavi Posts of 20 Jan 2021

  तुझसे पहले जो यहाँ तख़्तनशी था.... मुगालते तो रावण के भी दूर हुए थे और आज ट्रम्प जैसे नालायक को भी जाना ही पड़ा, आख़िर में कमबख्त को दो बार राजद्रोह का झटका झेलना पड़ा और अब किसी को मुंह दिखाने लायक नही रहा, अगर सड़क पर छोड़ दिया जाए तो जनता नंगा करके मारेगी और यह इसी लायक भी है हरामखोर सबक क्या मिला - याद रखिये, यह इतिहास हमने सामने घटित होते देखा है कि कैसे एक पागल, सनकी, विक्षप्त, वहशी, अपढ़, गंवार, जिद्दी, अड़ियल, अहंकारी, बदतमीज, खर्चीला, आत्ममुग्ध, प्रचार प्रेमी और कारपोरेट के तानाशाह गुलाम को आख़िर में जिल्लत उठाकर विदा होना पड़ा और अंत में जनता ने सारे वाद और हिंसा को छोड़कर एक राष्ट्र प्रेमी और शांति के पुजारी ( भले ही दिखावटी हो ) महिलाओं के हितैषी को व्हाइट हाउस सौंपा और राक्षस से मुक्ति पाई सुन रहें हो ना, कहाँ हो तुम, तुम्हारे लिए ................ #खरी_खरी *** "एक पत्रिका पिलान कर रियाँ हूँ, दो तीन पुराने दोस्त हेंगे - जो फिलिमि दुनिया मे खपे ई नई, पर थोड़ा भोत लिख लेते है गूगल से कॉपी मार के अपनी भासा में, एक दो इहाँ वहाँ से हकाले हुए लोग हेंगे जिनकू चाकरी की भोत जरूरत है, दो ...

Khari Khari, Chinmay Sankrant, Is Love enough Sir, Ynioun Leader and Firnagi , Tandav Posts and kalyani, Mithilesh's new book from 6 to 20 Jan 2021

  पिज्जा को दांत से चबाते हुए सोचा कि दुनिया को पिज्जा की तरह नरम और स्वादिष्ट होना चाहिए - महामात्य उवाच [ - केदार जी से माफी सहित ] *** पित्ज़ा की जगह आप किसान भी कह सकते है *** लो जी तांडव का प्रचार हो गया और बढ़ेगी टीआरपी एक घटिया सीरियल के प्रचार में मेरा भी योगदान है राजनीति तो पूरी टीम करना ही चाह रही थी ताकि प्रचार हो, माल बिके और निश्चित ही पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है लेखक निर्देशक और बाकी रिटायर्ड कचरा भी खप जायेगा अब और देखिये जल्दी ही सीजन 2 शुरू होगा राम, राम , हे राम - क्या हो गया है इस देश को यह नही कहूँगा बल्कि यह कहूँगा कि क्या नही हुआ इस देश को *** ई कोरोना के चक्कर में पृथ्वी का आधा अदरख, लहसन, गिलोय, चिरायता, दाल चीनी, तुलसी पत्ता, काली मिर्च और लौंग खा गया, काढ़ा बनाकर समुद्र खाली कर दिए और कोरोना से बचा रहा और अब दवाई आ गई तो जिल्ले इलाही कह रहे कि दवाई भी कड़ाई भी अबै कितना बेवकूफ बनाएगा - थाली, झाँझ, मजीरा, ताली, मास्क से लेकर तमाम प्रपंच और अब फिर दवाई - कड़ाई कितना मजाक करता है अपना पीएम , सच मे वर्ल्ड क्लास है लीडर, हमें तो लगा था कि ट्रम्प है सबसे बड़...

Post of 6 Jan 2021

  पेंसिलवेनिया में घुसते ही यूँ होता है स्वागत " Pursue Your Happiness" - मानो आपकी ख़ुशियों का ठिकाना हो कोई और अपने यहां लिखा होता है ● इंदौर थाना सीमा आरम्भ, इंदौर पुलिस आपका स्वागत करती है - देवास कोतवाली सीमा समाप्त ● उज्जैन धार्मिक नगरी है शराब पीना मना है ● रांड, सांड, साधु - सन्यासी से बचे तो काशी पावै ● मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है (अब भगवान जाने किसने लिखा था, जोगी तो तब ना रहे होंगे) ● जेबकतरों से सावधान , यात्री अपने सामान की रक्षा स्वयं करें ● हरदोई की नगर सीमा में प्रवेश करते समय ध्यान दें नील गाय से आपके वाहन को क्षति हो सकती है और प्रशासन इसकी जिम्मेदारी नही लेगा ● नदी किनारे ना घूमें पुलिस पकड़ सकती है और जुर्माना देना पड़ सकता है ● आगे खतरनाक मोड़ है, दुर्घटना हो सकती है, सुरक्षित रहें ● पुलिस हेल्प लाइन 100 ● पेड़ पत्तियों को तोड़ना कानूनी अपराध है, वन कानून के अनुसार आपको सजा हो सकती है ● आगे फाटक विहीन पटरी है रेल गुजरने पर दुर्घटना हो सकती है ● पुल संकरा और कमजोर है, दुर्घटना होने की संभावना है ● आगे सड़क कमजोर है, नदी का पानी होने पर गाड़ी ना निकालें, मृत्यु...