उजालों की चपेट में धरती ◆◆◆ ● मेरा मोबाइल 7300 का पड़ा था दीवाली पर अमेजॉन और फ्लिप कार्ट पर छूट थी, 24 की रात बारह बजे बुक कर दिया था और तीन दिन में मिल गया ये आसुस का मोबाइल ● यूट्यूब पर आपने सपना चौधरी के नए गाने देखें है और पंजाबी एलबम जो नया आया है, बाबा सहगल के नए गाने नही आ रहे है सर ● पित्ज़ा आपको डेढ़ घण्टे में मंगवा देंगे, अभी फोन करेंगे, बस में आ जायेगा पित्ज़ा , घर मे चूल्हे पर तवा रखकर गर्म खा लेंगे - आप तो बताओ खाना क्या है अभी ● मेरे मामा की बाइक के साइलेंसर में दिक्कत आ रही थी, अब गांव में तो मैकेनिक नही है फिर क्या बस हमने यूट्यूब पर देखा कि सुधारना कैसे है और रात को देर तक वीडियो देख देखकर हमने बाइक ठीक कर ली ● महाराष्ट्र में सेना का तो बैंड बज जाएगा अब चुनाव हुए तो ● बोलेरो का नया मॉडल लेना है पर जो मज़ा सफ़ारी में है वो जायलो या इनोवा या बोलेरो में नही है , अभी तो नही पर अगले साल दीवाली पर ले लेंगे ◆◆◆ ये असर जियो, एयरटेल, वोडाफोन प्रदत्त डेढ़ जीबी का है और ये बातें करने वाले 19 से 26 साल तक के युवा है जिसमे लड़के - लड़कियां शामिल...
The World I See Everyday & What I Think About It...