ओ और औ की मात्रा में बहुत कन्फ्यूजन होता था बचपन से - मास्टरों ने कुछ सिखाया नही
फिर 2014 में श्रद्धेय मोदी जी की सरकार बनी, पहले स्मृति बैन और फिर जावड़ेकर मंत्री बनें और इनके प्रयासों ने "चो और चौ" का अंतर प्रयोग कर सीखाया सबको, मैंने भी प्रयोग किया और सीखा , पूरे देश ने किया तो अब मेरी हिंदी की वर्तनी इन दो मात्राओं के मामले में सुधर गई
अगली बार 2050 तक इन्हें ही वोट दें ताकि सारे स्वर सीख सब लोग सीख जाएं
आप भी बोलकर देखिये चौ और चो - चौपट राजा और चोरों का सरताज , चोट्टा और चौर्यकर्म , चौतरफ और चोरी और सीनाजोरी आदि
अभ्यास करो-
ऐसे जोड़ीदार शब्द अपनी भाषा से खोजकर दस बार लिखो, चलो शुरू हो जाओ
शाबाश सीखते रहिये , आगे बढिये, बढाईये
***
कुछ भी बोलो उसके कानों पर जूं नही रेंगती
सांसद ने विधायक को जूता मारा
समझो जूं में अनुस्वार है और जूते वाले जू में नही
अभ्यास करो
जूं नही पड़ी पाँच सालों में और चार सेकेंड में सात जूते जैसे उदाहरण अपनी भाषा मे खोजो
***
भोत नुकसान हो गया
कश्मीर, पुलवामा, बालाकोट, लखनऊ से लेकर राफेल दस्तावेजों की चोरी
केदारनाथ, बनारस, बद्री, जगन्नाथ, सब कर लिया - सुप्रीम कोर्ट सीबीआई सब सेट कर लिया ,अम्बानी ,अडानी, रामदेव, जग्गी, अग्गी, रविशंकर, प्रेमशंकर, माल्या,नीरव , जीरव सब करके देख लिया
सेना से लेकर मैना सब कर लिया पर कुछ हो नी रियाँ हेगा, सब मणिशंकर बोलते मुझको और सुसु स्वामी भी इडर दिख नी रियाँ -कां करूँ
मोटा भाई , भोत घबराहट हो री हेगी
कुछ समझ नी आ रियाँ , ये सारी जनता तो पागल है , साली फिर से पूछ री कि कितने आदमी थे, राफेल चोरी पे के रई कि चौ ही चो है
टैंम नी बचा है , कुछ करो भिया थेपला खाओ, फाफड़े लाओ, उनदिया बनाओ, ढोकले बांटो पर कुछ ना कुछ होना चईये
***
Comments