Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

इक चाँद ही है जो भीगी सुबह ले आता है - ईद मुबारक 16 June 18

इक चाँद ही है जो भीगी सुबह ले आता है - ईद मुबारक  _______________________________________ इक चाँद आसमान में आने से क्या क्या हो जाता है - करवा चौथ का व्रत टूटता है , महीने भर भूखे रहकर कड़ी धूप में पसीना झेलते रोज़ों की समाप्ति हो जाती है, एक पाक माह में सबके लिए दुआएँ मांगने का सिलसिला यकायक थम जाता है, इस खूबसूरत चाँद को देखकर दिल दुआएँ देने से रुकता नही मानो पूरी कायनात आज चाँद को देखते हुए थम जाएगी और निहारती रहेगी उसकी पाकीज़गी और खूबसूरती को प्रार्थनाएँ , दुआएँ , प्यार - मुहब्बत की बरसात तो बारहों मास - चौबीसों घंटे होती रहती है, इस प्रकृति में नेक नियत और अमन पसंद लोग ज्यादा है तभी यह धरती सदियों से यूँही है और इस पर बसे फरिश्तों और उनके ईमान और पाकीजगी के कारण ही सूरज और चाँद के साथ अरबों - खरबों सितारें इसे रोशन करते रहते है क्योकि पूरी आकाश गंगा में एक ही जगह है जहां हम रहते है जो भावनाएं समझते भी है और व्यक्त भी करते है होली दीवाली हो, वाहे गुरु का जन्मदिन, रणजीतसिंह की शहादत हो या दशहरे की खुशियाँ, ईद हो या जीसस का जन्मदिन, पवित्र आग के अग्यारी घर का त्यो...

रामाश्रय चौहान की जबलपुर में मौत - नही जागते हम 17 June 2018

मप्र में सालों बाद कल सहायक प्राध्यापक पद के लिए परीक्षा है और नौकरी का तनाव युवाओ पर कितना भारी है इसकी बानगी आज देखने को मिली आज जबलपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी की परीक्षा देने आए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रो० वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी के लोकप्रिय और मेघावी शोध छात्र रामाश्रय चौहान (गाजीपुर) का हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया यह युवा शोधार्थी मुश्किल से तीस बरस का होगा, बी एच यू में प्राध्यापक चन्द्रकला त्रिपाठी जी ने सूचना दी, इस छात्र के साथ आये मि त्रों से बात की, पुलिस अभी पोस्टमार्टम कर रही है मेडिकल कॉलेज में , तीन मित्र उसके साथ है जो शोधार्थी है बी एच यू के ही जबलपुर के मित्रों की सहायता से अभी शव को बनारस ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और उन तीन मित्रों को ढाढस बंधवा रहा हूँ, वे हैरान है कि सुबह तो आये थे और ये क्या हो गया , कितना अवसाद और तनाव है जीवन मे कुल मिलाकर यह लग रहा है कि हमारे युवा इस समय नौकरी ना मिल पाने के इतने तनाव में है कि सीधे मर ही रहे है, इस कमसिन उम्र में मृत्यु कितनी भयावह है एक बार कल्पना करक...

Fitness Challenge by N Modi 14 June 2018

Fitness Challenge by N Modi   126 करोड़ हिंदुस्तानी इतना सब होने के बाद अपने दम पर मेहनत कर जी रहे है यह कम है क्या, दूसरी ओर देश का प्रधानसेवक सबका मजाक उड़ाते हुए अपनी ही आत्म मुग्धता में जीते हुए वीडियो डालकर प्रसिद्धि पाने के सस्ते तरीके अपनाकर इतिहास में अमर होने की कोशिश कर रहा है इंतज़ार है अमित शाह, रमणसिंह, नितिन गडकरी से लेकर तमाम और लोगों का जो दस से बीस लोगों का पोषण हड़प रहे है 2019 आने तक पता नही क्या क्या और देखना पड़ेगा भगवान जाने पर एक बात तो तय है कि इतना छिछोरापन नेहरू , शास्त्री, मोरारजी, ज गजीवन राम, चन्द्रशेखर, गुजराल, इंदिरा, राजीव, देवेगौड़ा, नरसिम्हाराव या मनमोहन ने नही किया और ये इस तरह की हरकतें करके भरे पेट लोगों को चैलेंज कर अमर होना चाहते है - नेहरू की जगह लेना चाहते है जिस देश मे बच्चे जन्म से पहले मर जाते हो, कुपोषण से या ऑक्सीजन से मर रहे हो, अस्पतालों में मलेरिया की दवाई ना हो या भूख से आदिवासी मर रहे हो वहां यह बात दिमाग मे लाकर क्रियान्वित करने वाले संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की समझ पर आपको भरोसा और यकीन है तो आपकी बुद्धि पर तरस भी ...

एक था मोदी 11 June 2018

एक था मोदी _________ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अब यह मुगालते नही होना चाहिए कि वे जन्म से क्रीम है और IAS, IPS are born, they are not made. They are being MAD now onwards मोदी सरकार ने बगैर परीक्षा या प्रक्रिया के दस लोगों को चुनने का मौका देकर एक और बड़े संविधानिक ढांचे को खत्म करने का विज्ञापन दिया है निश्चित ही राष्ट्रभक्तों और चाटुकारों को मलाई वाली पकी पकाई खीर मिल रही है और अगर यही हाल रहा तो आने वाले 2024 तक यू पी एस सी पर ताले पड़ जाएंगे और सफाई कर्मचारी से लेकर केबिनेट सेक्रेटरी तक राष्ट्र भक्त हर जगह नजर आएंगे यह सरकार नही बल्कि देश को खोखला करने वाली सबसे बड़ी संस्था है जब कुछ ब्यूरोक्रेट्स अभी भी सुन नही रहे तो यह तरीका निकाला है घुसपैठ का और अब आगे देखिए कि नौकरशाही , अफसरशाही को किस तरह से कौड़े लगाकर देश हित का काम किया जाएगा या ये चुने हुए देशभक्त स्वफूर्त भावना से जनकल्याण करेंगे उत्तर प्रदेश में डाक्टर कफील के भाई को गोली मार हो दी है कल - पुलिस कुछ करेगी - इसका शक है और बाकी छग मप्र राज में ब्यूरोक्रेट्स कैसे थिंक टैंक बनकर चाटुकारिता की हद पा...

Laurels and Pride Moments - Aniruddha , Radhika and Prateek Tarani 10 June 2018

Laurels and Pride Moments  Finally our  Aniruddha Naik   is also post graduate now, after BE from Indore he was selected for MBA course in Mumbai. Yesterday he got his degree in a convocation . In addition, he is placed in some company working in the field of organic food and he is exploring new horizons of Sales and Marketing . All the best betu, wish you grand success and rewarding Future ahead. Stay Blessed. *** My Niece Radhika has completed her BE from SGSITS, Indore. She has been a serious and studious student from child hood and had keen interests in Astronomy. During her graduation, she would go to attend workshops in IIA, Banglore and many a places. She wanted to observe the Sky and learn about it rigorously and finally today she has brought laurels to the family, today she is selected for "M Tech followed by Ph D" at Indian Institute of Astrophysics, Banglore. This is the on ly institute of its own and getting admission here is a ...

हम लज्जित है - मगर पराजित नही - 29 May to 1 June 2018

किसी को फेसबुक में जोड़िए तो ;----- # आपको बिना बताए ग्रुप में जोड़ लेगा # अपना पेज लाइक करने को बुला लेगा # टैग करना शुरू कर देगा # इनबॉक्स में आकर धे वीडियो पेलेगा # पोस्ट पर कमेंट लाइक करने के लिए आग्रह करेगा # अपनी किताब खरीदने के अमेज़ॉन लिंक देने लगेगा # रहेगा साला झुमरी तलैया में और इवेंट में बुलायेगा न्यूयार्क के # अपनी दुकान से लेकर बीबी बच्चो को लाइक करने का आग्रह करेगा # अपनी शादी, बर्बादी के जश्नों, वर्षगाँठों में आपकी टिप्पणी की मांग करेगा किसी को मोबाइल नम्बर दिया तो ;---- # वाट्स एप पर सुबह शाम गुड़ मॉर्निंग से लेकर तमाम रँग बिरंगे ज्ञान के कॉपी पेस्ट मेसेज शुरू कर देगा # सदियों पुराने सन्देश, खबरें और चित्र भेजेगा # तमाम तरह के वीडियो भेजेगा जो प्रकृति में अनूठे है भले खुद ना देखें हो पर आपको ठेल देगा # साहित्य, संस्कृति, धर्म कर्म से लेकर पोर्नोग्राफी वाले समूह में जोड़ कर आपके जीवन का सत्यानाश कर देगा # वीडियो कॉल करके भी आपकी नींद गाहे बगाहे हराम करेगा # घटिया कविताएं प्रेमचन्द से लेकर गुलजार और बच्चन तक की पिलाता रहेगा # टट्टी दस्...