Skip to main content

मप्र में कांग्रेस की चुनावी रणनीति 23 Jan 2018


मप्र में कांग्रेस की चुनावी रणनीति 
यह निश्चित ही सुखद खबर है और प्रदेश की राजनीति में शुचिता, जन सरोकार और आम लोगों की पीड़ा से रूबरू होकर वास्ता रखने वाले लोगों का राजनीति में आना यह भी सिद्ध करता है कि काँग्रेस की चौतरफ़ा रणनीति अबकी बार मजबूत है।
मजेदार यह है कि विनय परिहार, गिरजा शंकर जी , पारस सकलेचा जैसे लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर आनंद रॉय, आर टी आई कार्यकर्ता अजय दुबे ,युवा आदिवासी कार्यकर्ता भाई डाक्टर हीरा अलावा जैसे लोगों के राजनीति में काँग्रेस के साथ आने से पार्टी तो मजबूत होगी ही बशर्ते इन लोगों को फ्री हैंड दिया जाए, दूसरा टिकिट मिलें यह संयोजन समिति में विवेक तनखा जी सुनिश्चित करें और तीसरा महत्वपूर्ण भाग कि क्षेत्र विशेष की विधानसभा के लोग इनके कामों, सरोकारों से वाकिफ होकर इन्हें वोट जरूर दें। कल की बैठक में दलित और आदिवासी नेता देवाशीष जरारिया भी थे। कुल मिलाकर यह रणनीति कि दलित आदिवासियों को नेतृत्व की अग्रिम पँक्ति में रखकर पांचवी अनुसूची को लागू करने की मंशा भी झलकती है जो शिवराज गत 15 वर्षों में नही कर पाएं और ना कभी दिल से उनकी इच्छा रही।
मप्र में यह एक सही समय है जब भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने की सख्त आवश्यकता है और गिरजाशंकर जी या विनय परिहार जैसों का काँग्रेस की बिसात पर आकर चुनाव लड़ने का माद्दा दर्शाता है कि इसके बैकबोन संगठन संघ या पार्टी में कितना कलह, अनाचार और तानाशाही है। जाहिर है एक व्यक्ति ने 15 वर्षों से प्रदेश में एक छत्र राज किया और अपनी निजी महत्वकांक्षाओं के चलते प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया - यह असन्तोष तो उभरना ही था।
अभी यह तो शुरुवात है टिकिट बंटवारे के समय बागी लोगों का एक काफिला उभरेगा और फिर जो मुसीबतें आएंगी उससे निपटने का हुनर ना संघ के पास है और ना शिवराज के पास। भाजपा ने हीरा अलावा,आनंद राय जैसे प्रतिबद्ध लोगों का जीना हराम करने की भी कोशिश की क्योकि जानते थे कि ये लोग शिवराज के अश्व मेघ यज्ञ में रोड़ा डालेंगे पर इन लोगों ने जिस अदम्य साहस से और तर्क से शिवराज को चुनौती दी वह प्रशंसनीय है। अब ये ही लोग सत्ता को उखाड़कर एक जन सत्ता स्थापित करें यह स्पष्ट मंशा है काँग्रेस की।
एक करणी सेना को सम्हाल नही पा रहे शिवराज और कल सुप्रीम कोर्ट में चले गए तो इस आन्तरिक कलह की जिम्मेदारी और सम्हाल कौन करेगा? शिक्षकों को कल बेवकूफ बनाया है कि विभाग में संविलयन कर दिया है यह कहकर कि प्रक्रिया में 6 माह लगेंगे और तब तक आचार संहिता लग जायेगी और क्या प्रदेश की भ्रष्ट ब्यूरोक्रेसी इतनी सक्षम है जो तुरत फुरत काम कर दें, शिवराज जी एक बार अपनी हेल्प लाइन या भावान्तर योजना को ही देख लें तो माजरा समझ आ जायेगा।
बहरहाल , मैं तो इसका स्वागत करता हूँ अच्छे लोग राजनीति में आये सब कहते है अब इन्हें जिताकर विधान सभा मे भेजने की जिम्मेदारी भी हमारी है। बस पत्ते देखना है तो आप पार्टी के आलोक अग्रवाल के कि आलोक के पास क्या विकल्प है अब क्योकि अजय, आनंद या हीरा ने अपनी चाल भी चल दी और कैरियर भी दांव पर लगा दिया अब आलोक के सामने सम्भवतः अच्छे लोगों का टोटा पड़ेगा।
(पीपुल समाचार, भोपाल की न्यूज आज)
Image may contain: 8 people, people smiling

Comments

वाह संदीप जी!
गजब लिखे हैं और अगर यह हुआ तो लगता है कि जिस तरह स्थानीय प्रशासन चुनाव में भाजपा की गत हुई है, वैसी विधानसभा में भी हो सकती है!

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...