Skip to main content

Khari Khari, Drisht Kavi and other Posts of Dec 22

Professional goals are temporary but personal loss is permanent

***

2014 से अभी तक की उपलब्धि यह है कि 80 करोड़ से ज़्यादा गरीब गुर्गों उर्फ़ वोट बैंक को घर बैठे राशन फ्री में बाँटना पड़ रहा है

और 80 करोड़ से ज़्यादा मक्कार और लोभी लालची लोग यह नही समझ रहें कि सब चुनाव की माया है जो इस देश मे रोज़ होते रहते है
अभी गुजरात, दिल्ली और हिमाचल में हुए, 2023 में मप्र, राजस्थान में होंगे और 2024 में देश भर में
खाओ, खूब खाओ मुफ़्त का, संडास बन ही गए है घरों में, बस इतना याद रखना कि मुखाग्नि देते समय जब औलादें मुंह पर थूकेगी तुम्हारे और पूछेंगी कि जीवन के 7- 8 वर्ष मुफ़्त का राशन खाते रहें और ज़मीर कहाँ बेच दिया था तो - क्या जवाब दोगे हरामखोरो
मध्यम वर्ग मेहनत कर टैक्स भरें और माले मुफ्त ये उड़ाये - इससे बड़ी मूर्खता कोई सत्ताधीश कर सकता है, कितनी अक्ल है यह स्पष्ट है
रोज़गार ना देकर पाँच किलो की रेवड़ी बाँटना ही असली राम राज्य है मित्रों, किसान करें मेहनत और ये बाँटे मुफ़्त
***
नफ़रत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान
❤️
•••••
❤️
◆ देश मोदी नही अम्बानी अडाणी चला रहे है
भाजपा नफ़रत फैला रही है, हम मुहब्बत फैला रहें है
◆ नोटबन्दी, जीएसटी किसान, छोटे व्यापारी, मजदूर, युवा, और संघर्ष कर रहे लोगों को मारने के लिये थी
◆ कोरोना का डर नही यह भारत जोड़ो यात्रा का डर है, सरकार डरी हुई है
◆ मीडिया डरपोक है जिसकी लगाम सरकार के हाथ में है
◆ हिंदुस्तान में नफ़रत का नही, प्यार का माहौल है, लोग नही मीडिया और सरकार लड़वाती है - डर से मुक्ति पाना ही होगा
----
हरियाणा में राहुल का 22 मिनिट का भाषण सुनिये दिमाग़ के पुर्जे खुल जायेंगे, और अब जिस तरह से 56 इंच की सरकार डरी है और लोग जिस निर्भीकता से जुड़ रहें हैं वह कोरोना का भय तो पैदा करेगा ही
एक डरपोक और कारपोरेट की गुलाम सरकार रोज़गार, सुख, शांति और अमन चैन देने के बजाय कोरोना का ख़ौफ़ हर बार दिखाकर यदि लोगों के मुद्दों से भागे तो उसे दब्बू और कायर ही कहना चाहिये - जरूर देखिये सुनिये और गुणिये

https://www.youtube.com/watch?v=bhws9QqCJFs
***
कल से टाल रहा था कि कुछ ना बोलूं पर अभी Shashi Bhooshan की एक पोस्ट पर चंदन पांडे और शशि की बहस पर यह कमेंट किया
हमारे शोषण उर्फ़ सोशल सेक्टर में भी कई बद्री पड़े हैं - जिन्होंने लाल गमछा पहन कर अपने कैरियर की शुरुआत की थी और आज पूंजीवाद के प्रबल समर्थक हैं, शिवराज, रमणसिंह, मोदी या अम्बानी अडाणी के गुलाम और चाटुकार है - इनके पास हजारों एकड़ जमीन है, अरबों का माल दबाकर स्वयंभू कुलपति, कुलाधिपति और साहित्यकार बन गए, इन जैसे लोगों से क्या बात करने का जिनकी औकात सिर्फ ₹2 से बढ़कर कभी नहीं रही जिंदगी में, हम भूखे हैं नंगे हैं , लड़ते है, आम लोगों के साथ ही हम, आज भी बगैर छत के हैं, सड़क पर हैं और फ़िर भी हम हैं - ना हमें किसी पुरस्कार की लालसा है और न किसी स्वीकारोक्ति की, किसी तिवारी, जोशी या लाला की तरह बेगैरत नही हम, भाड़ में जाओ सालों - तुम क्या जानो विचारधारा क्या होती है , बहरहाल , वह कमेंट पढ़िये
___
पोस्ट अच्छी है शशि, यही प्रश्न बद्री नारायण से भी पूछे जाए, गीतांजलि श्री से भी और उन तमाम 10 लोगों से भी जो ऑस्कर की अंतिम दौड़ तक पहुँचे और Embryo अंडे ने किसी और ही के साथ मिलकर बना लिया
पर इस तरह से किसी से प्रश्न पूछना तो अच्छी बात है, उसके पहले जवाब के बाद ट्रोल करना गलत है और फिर कोई तुम कोई पीएचडी की मौखिकी तो नही ले रहें चंदन की
मैं कोई जवाब देने वाला नही हूँ इसलिए टेंशन नही है, सवाल यह भी है कि तुम्हे इससे करना क्या है, कल दिनेश कुशवाह से भी बात की तुमने
सीधी सी बात है बद्री संघी है और उसको पुरस्कार मिल गया - खत्म, तभी न जेएनयू से लौट आया था, अब तो राजेश जोशियों जैसों को मोदी सम्मानित कर दें तो तमाम प्रलेस जलेस वाले हिमालय चले जायेंगे बस
रजनीगंधा याद ही होगा - सारे वही धूप सेंक रहे थे दिल्ली की सर्द सुबह में क्या बामण और क्या लाला
🤣😂🤣
काहे स्वयम्भू मॉरल पुलिसिंग कर रहे जबकि सारे लोग ट्रक भरकर बधाईयाँ दे रहे, बुजुर्ग महिलाएँ तक अहो अहो कर लोट हो रही है और आलूओं का अपना ही स्वैग है, विवि के प्राध्यापक तक नत मस्तक है, बद्री में इन्हें सत्ता तक जाने का पुल नजर आ रहा, कुलपति बनवायेगा लागे है बनारस से दिल्ली तक के कॉलेज मास्टरों को
***
"आप जा रहें क्या बन्नी - गुजरात में, बुलावा आया या नही" - आज फुर्सत मिली बड़े दिनों बाद तो लाईवा को पुचकारा मैंने
"अरे, मुझे तो नही मालूम नही, क्या है वहाँ, कोई कवि गोष्ठी है क्या" - लाईवा चहक उठा था मेरा फोन पाकर
"नही रे, कुछ खास नही, वार्षिक पशु मेला है, इन दिनों उन्नत नस्लें आती है वहाँ पशुओं की", जैसे तुम लोगों के लिट् फेस्ट होते है इन दिनों हर गली - मुहल्ले में, वैसे ही ये पशु मेले भी शुरू होते है और फिर फाग में जाकर पुष्कर के गधे मेले से समाप्त होते है, सोचा तुम्हे बुलावा आया हो" - यह कहकर फोन काट दिया मैंने

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...