Skip to main content

तीन माह की बच्ची से चालीस साला औरतों के बीच मीडिया में चांटे , अग्निवेश की पिटाई Posts of 17 July 2018


सिर्फ मनुष्य होने का सपना भी खत्म हो गया और मैं, तुम, वो और हम - सब कुछ भी नही कर पाएं, हमारी एषणा हमें ही छलती रही - बस धीरे धीरे सब समाप्त हो गया
तीन माह की बच्ची से चालीस साला औरतों के बीच मीडिया में चांटे 


बहुत सालों से कह रहा हूँ कि जेंडर की बहस अब बराबरी, सिगरेट, शराब, सेक्स और वेतन की बराबरी या रसोई के काम तक सीमित नही है बल्कि मामला बहुत आगे जा चुका है

यह अब सीधे सीधे सत्ता के उपयोग, दुरुपयोग, मीडिया में ट्रोल बनने और बलात्कार के साथ अदालतों में खड़े होकर पीटने से लेकर लाइव प्रोग्राम में धर्म के तथाकथित अपढ़ कुपढ मुल्ला मौलवियों और पंडितों और रसूखदारों पर हाथ उठाकर चांटा मारने और खाने तक आ गया है
देश मे जो भी तनावग्रस्त, पति से हारी, सास - ससुर से तंग , तलाकशुदा , परित्यक्तताएँ , सेल्फ एस्टीम खोजती तितलियां है और एनजीओ में जेंडर की बहस में रुपया कमाने वाली और बहनापा जताकर घर बिगाड़ू औरतें है वे देख लें कि यह बहस कहां आ गई और अब रेडिकल एक्शन का समय है
हमारे नीति निर्धारक, चापलूस और समाज के ठेकेदार भी समझ लें कि आपको बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ से नही - कुछ और हथियारों से समाज की रचना प्रक्रिया में जोड़ना पड़ेगा
हिंदी की कवियित्रियों को सोलह साल से लेकर चालीस साला औरतें जैसी कविताओं, मासिक धर्म और चेहरे की झुर्रियों और बॉस को रिझाने के एक हजार उपाय या पुरस्कार के जुगाडमेन्ट के बजाय कुछ और सार्थक लिखना होगा, बहुत हो गया "मैं नीर भरी दुख की बदली" और " दफ्तर में आकर नाखूनों में गीले आटे को खुरचने" की अदायें - ये अब पत्थर युग की बातें है
अंजना ओम कश्यप जैसी कर्कश महिलाओं और प्रायोजित मुल्लों को लेकर सत्ता जो खेल करती है साथ ही कुछ प्रगतिशील कठमुल्ले लिख भी दें कि यह सत्ता का खेल है और हम इसमें एक समुदाय के स्तर पर शामिल नही तो बात अब बनेगी नही गुरु , ये वही भेड़िया भीड़ है जो सुषमा स्वराज को भी नही छोड़ती और कठुआ कांड में भी झंडा उठाकर सामने आती है
दुकानों के पर्दे नही - बरनी, तराजू और सामान बदलने का भी समय आ गया है और अब जो जेंडर और बराबरी की बात करें सोच समझकर करें और लिजलिजी भावनाओं में अब कुछ होने वाला नही है, बन्द करो बहस और आंकड़ों की बाजीगरी, महिला साक्षरता की तबला - पेटी और झांझ बजाकर महिलाओं ने ही और महिलाओं की दुकान उर्फ एनजीओ ने सरकार जैसी संस्था को चूतिया बना दिया एवम ताली पीटने लायक भी नही छोड़ा और इन जेंडरियों ने अपना घर भर लिया
अब नए हथियार , बहस के मुद्दे और तर्क ढूंढकर लाओ या वाट्स एप समूहों में या किटी पार्टी में बजबजाते रहो, जेंडर और स्त्री मुक्ति के नए सन्दर्भ है और नए प्रसंग - इनकी व्याख्या एनजीओ स्टाइल में या धार्मिक आख्यान से नही हो सकती

***
न्यूड इंडिया में युवाओं की भीड़ और जोश के बीच स्वागत है
सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय के दिन ही कानून की धज्जियां उड़ाई गई है अर्थात अब जंगलराज है
किसी को किसी का डर नही है और यह सब कौन क्यों और किस ध्येय को लक्ष्य कर के कर रहा है हम सब जानते है पर ना तुम बोलो ना हम
कितना और गिरोगे , किस संस्कृति की पैदाइश हो, किस मॉडल के अनुयायी हो, किसकी संतति हो और किसकी नाजायज पैदाईश
शर्म हया है या बेच खाई है
देश है या मजाक और याद रखना कल ये भस्मासुर तुम्हे भी नही छोड़ेंगे, जब तुम इनके मन माफिक फ़ैसले नही लोगे तो और इस बात के लिए मुतमईन हूँ - अभी तुम्हारी ही विदुषी सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था ना , सामने होती तो पीट पीटकर सड़क पर ही हत्या कर देते ये भारत माँ के सच्चे शेर
अरे मर्दों कश्मीर जाओ, बॉर्डर पर जाओ वहां असली दुश्मन सशरीर उपस्थित है - जाओ, मर्दानगी दिखाओ - एक 80 साल के बुजुर्ग को पीटकर कौनसे मर्द हो जाओगे
सीजेआई सुन रहे हो, देख रहे हो न - गलत परम्पराओं को अपनाने और प्रश्रय देने के निहितार्थ - आज तुम्हारे ही निर्णयों का मखौल उड़ाते ये न्यायप्रिय युवा नागरिक सड़क पर नंगा नाच कर रहें है
हो सकता है कल कुछ और निर्णय या कोई बड़ा निर्णय लो तो ये तुम्हे उसी क्षण चेम्बर से खींचकर मार दें , क्या उस दिन का इंतज़ार कर रहें हो , जस्टिस लोया की आत्मा सब देख रही होंगी - सब यही है - यही है - यही है पुण्य और पाप का हिसाब, कहते है ना समय बड़ा बलवान और ईश्वर के घर देर है अंधेर नही
याद रखना "सुख के सब साथी, दुख का ना कोई"
पत्रकार मित्र Kundan Pandey का कहना है कि " 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को यह तस्वीर हर गली-मोहल्ले में लगाना चाहिए" [ तस्वीर 2 ]

Image may contain: 2 people, people standing

Image may contain: one or more people and people sitting


19 July

कल का अविश्वास प्रस्ताव महज सदन का समय और हमारे धन को बर्बाद करने का एक और दिन है
यह करके विपक्ष बची खुची विश्वसनीयता भी गवां रहा है
एक भी ऐसा नही जो तर्कपूर्ण ढ़ंग से बोल सकेगा , फालतू में मीडिया को चिन्दी दे दी
राहुल तर्कपूर्ण बोलेंगे पर भाजपा और अमित शाह मोदी ने तो पूर्वाग्रह बना रखें है कि हंसी उड़ाना ही है तो कोई अर्थ नही , बाकी विपक्ष कुत्तों की तरह पूंछ ही हिलाएगा - सबके हित जुड़े ही है छुपा नही है
बेहतर है कि सुबह जाकर वापिस ले लें और कुछ बिल पर बहस कर लें, सरकार इस बहाने से बदमाशी कर 65 मनमाने ढंग से बिल चुपचाप पास कर लेगी और जनता को मालूम भी नही पड़ेगा, ये लोग इतने सीधे नही कि तुरन्त मान गए
यह षड्यंत्र है और कमाल यह है कि सारे शिरोमणि एक झटके में शिकार हो गए
इससे तो इनकी ही शक्ति बढ़ेगी और जनता में मोदी का फिर फेस लिफ्ट होगा और बचे एक साल में ये मनमानी कर और विध्वंस करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...