हाल ही में खिलचीपुर गया था वहां बायपास नामक संस्था काम करती है महिला सशक्तिकरण का वहां एक दिवसीय महिला सम्मलेन था वहा के कुछ खुबसूरत फोटो आप भी देखिये जनाब...........हाँ हनीफ से भी मिला राजगढ़ में और हिना के हाथो बने मैथी के पराठे खाए , प्यारी सी बच्ची से भी मिला ।
मुजीब अच्छा ड्राईवर था, बहुत सम्हाल कर गाड़ी चलाई उसने और मुझे सुरक्षित ले आया देवास में, आते समय हिमांशु से मिलना तो एक वरदान जैसा ही था हिमांशु आजकल शाजापुर में न्यायाधीश है खूब अच्छा लगता है जब हिमांशु और रवि को मिलता हो तो....... ये दोनों मुझे बहुत उम्मीद दिलाते है की न्याय अभी हो सकता है.....और न्यायपालिका में कुछ लोग है जो लोगो को न्याय दिलाने में सचमुच सहाय हो सकते है इस भीषण समय में भी जब लोग न्याय पर से अपना विश्वास खो रहे है................
Comments