Skip to main content

Man Ko Chithti, Karmveer Khandwa, and other Posts from 14 to 20 Dec 2025

भोत दिनों से बाहेर चल रिया हूँ, तबियत भी ठीक नी चल रई थी, कजने कैसा लग रिया था, जी घबरा रिया था
फेर समझ आया कि गड़बड़ कहां हो रई हेगी
एक गुमटी से गर्मागर्म ताजी बन रही दस रुपए की मालवी झन्नाट सेव लेकर तीन - चार फ़क्की में खत्म की, ढेका पे हाथ पोछे और हेडपंप से पानी पिया चुल्लू भर के
तब जाकर जान में जान आई, और अब अच्छा लग रिया हेगा, भाड़ में जाए डॉक्टर और दवाई, हम मालवा वालों को सेव मिल जाए, बस हो गया
है नी
😉😉😉😂😂😂
***
बहुत पुरानी स्मृतियां कभी यूं कौंधती है कि मन विचलित हो जाता है और लगता है कि आ अब लौट चलें
किसी बैठक में किसी पराए शहर में कही तसल्ली से बैठकर देस को याद करते हुए और अपने दिनों को याद कर सेव परमल खाते हुए मालवा के चार लोग - जो अब अमेरिका वासी हो गए है
स्मृतियां जोड़ती है, भावनात्मक रूप से तोड़ती है, तस्वीरों पर प्रतिबंध नहीं मन की गांठों पर प्रतिबंध लगना चाहिए़
***
पिछले दिनों कर्मवीर, माखनलाल पत्रकारिता विवि के खंडवा परिसर जाना हुआ, वहां के निदेशक मनोज भाई, आसिफ भाई, चौरे जी के साथ अन्य साथियों से मुलाकात हुई, साथ ही उस दिन उपस्थित छात्रों से बातें हुई, विकास संवाद के बारे में, कुपोषण, संविधान, समुदाय, मीडिया के ट्रेंड्स, बदलते परिवेश में भूमिका और कौशल - दक्षताओं के साथ क्या किया जाना चाहिए जैसे व्यापक विषयों पर छात्रों से बात करके अच्छा लगा, वे सभी तेजस्वी लगें और संभावनाओं से भरपूर, युवाओं की आंखों में उजाले है - बस उन्हें सही मौके की तलाश है
इस परिसर में जब से पत्रकारिता का पाठ्यक्रम बंद हुआ है छात्रों की संख्या पर बड़ा असर पड़ा है, अब कम्प्यूटर के पाठ्यक्रम ही है, कारण यह है कि मप्र के भोपाल कैंपस में ही छात्रों की भर्ती हो जाती है, शेष रीवा परिसर ने चले जाते है, कर्मवीर बाहर से एक बंगले नुमा भवन में लगा कोई निजी संस्थान लगता है, खंडवा में बहुत संभावनाएं है बल्कि मुझे लगता है यहां कानून और पत्रकारिता के साथ समाज कार्य यानी Law, Social Work and Journalism को मिलाकर एक अंतर आनुषंगिक पाठ्यक्रम बनाना चाहिए और यहां शुरू करना चाहिए़
साथ ही इस परिसर को अब अपनी जमीन और निज भव्य भवन की आवश्यकता है , भोपाल में भाई Vijay Manohar Tiwari जी, जो कुलपति है विवि के, वे इस ओर ध्यान देंगे और अपने कार्यकाल में यदि वो यह महती काम कर पाएं तो बड़ी बात होगी यह मेरे निज विचार है, पूर्वी और पश्चिम निमाड़ अपने आपमें संस्कृति, कला और शिक्षा को लेकर समृद्ध है और यहां बहुत संभावनाएं है
इस विवि से बहुत पुराने संबंध है, स्व कमल दीक्षित जी, शरद बेहार जी, रामशरण जोशी जी, दीपक तिवारी जी के समय से भोपाल परिसर में आना जाना लगा रहता था, स्व पुष्पेंद्र पाल सिंह जी के साथ यहां के बच्चों ने मेरे पूर्व के संस्थानों में बहुत काम किया, इंटर्नशिप की और आज वे देशभर के मीडिया संस्थानों में है, हमारे मीडिया फेलो रहें और आजतक जुड़े हुए भी है - तो मैं कभी मौका नहीं चूकता यहां के फैकल्टी सदस्यों या छात्रों से मिलने का , यह विवि घर सा लगता है - बहरहाल , एक अच्छा दिन खंडवा में बीता
इस पूरे फसाने में इसी परिसर के पूर्व छात्र जो इन दिनों कानपुर से पीएचडी कर रहे है अखिलेश यादव को शिद्दत से याद किया गया और Asif Siddiqui भाई ना होते तो मैं समय पर जा भी नहीं पाता और प्यारे लोगों से मिल भी नहीं पाता, शुक्रिया आसिफ भाई
***

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

हमारी भागदौड़ में कोई कमी हो तो बताओ

एक जंगल था। उसमें में हर तरह के जानवर रहते थे। एक दिन जंगल के राजा का चुनाव हुआ। जानवरों ने शेर को छोड़कर एक बन्दर को राजा बना दिया। एक दिन शेर बकरी के बच्चे को उठा के ले गया। बकरी बन्दर राजा के पास गई और अपने बच्चे को छुड़ाने की मदद मांगी।बन्दर शेर की गुफा के पास गया और गुफा में बच्चे को देखा, पर अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हुई। बन्दर राजा गुफा के पेड़ो पर उछाल लगाता रहा.. कई दिन ऐसे ही उछाल कूद में गुजर गए। तब एक दिन बकरी ने जाके पूछा .." राजा जी मेरा बच्चा कब लाओगे.. ?" इस बन्दर राजा तिलमिलाते हुए बोले "-: .. . . . हमारी भागदौड़ में कोई कमी हो तो बताओ "

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल