बिहार चुनाव देश का बदनुमा दाग़ है ________ बिहार चुनाव में जो आज हत्या हुई और किसी विधायक उम्मीदवार पीयूष पर हमला हुआ, वह शर्मनाक है, अस्वीकृति की संस्कृति को स्वीकारना और असहमति को सम्मान देना यदि नहीं आता तो बंद कर दीजिए यह नौटंकी कु-सरकार बहादुर और नीतीश नाम के कलंक सबसे पहले बिहार में दिल्ली और अन्य राज्यों के मीडिया कर्मियों को जबरन हटाया जाए, स्थानीय मीडिया के लोगों को भी ऊलजुलूल लिखने और विश्लेषण करने से रोका जाए, इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स को खासकरके चुनाव होने तक प्रतिबंधित किया जाए ताकि हत्या, लूट, ईवीएम छीनने के प्रयास ना हो इस तरह की हत्याएं अस्वीकार्य है और यदि कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो नीतीश से लेकर लालू तक को जेल में बंद कर दिया जाए, मोदी, शाह, मनोज तिवारी जैसे भांड से लेकर योगी, राहुल आदि की सभाएं खारिज कर इन नेताओं के राज्य में प्रवेश पर तुरंत रोक लगाई जाए, ये लोग सौहार्द्र बढ़ाने के बजाय लोगों को धर्म, जाति और रोजगार के नाम पर उकसा रहे है 14 नवंबर तक मीडिया जैसे दलाल और नीचतम माध्यम को नियंत्रण में रखना जरूरी है, वरना अनंत सिंह से लेकर लालू, नीतीश, तेजस्वी, चिराग या...
The World I See Everyday & What I Think About It...