जीवन भर हम गलतियाँ करते है पर एकाध गलती जीवन भर के लिये घाव बन जाती है जिसे हम बार-बार ठीक करते है पर वह नासूर की तरह हमेंशा बढ़ते रहती है और यही द्वंद और प्रयास जीवन का सच्चा अर्थ है, और ऐसा नही कि यह गलती हो जाती है, हम उपलब्ध विकल्पों में से खुद यह चुनते है और फिर सदा के लिये दुखी होते रहते है, विकल्पों की बहुलता भी एक बड़ा कारण है और अधिकांश विकल्प नकारात्मक होते है जो क्षणिक सुख ही देते है पर हम इन सस्ते विकल्पों को चुनकर संताप मोल ले लेते है, प्रसन्नता और दुखों के दानावल के बीच का जीवन ही संघर्ष का परिचायक और उम्मीदों का सत्व है जो हमें लगातार आगे बढ़ाता है #मन_को_चिट्ठी
The World I See Everyday & What I Think About It...