Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

Man Ko Chithti - Post of 13 June 2024

जीवन भर हम गलतियाँ करते है पर एकाध गलती जीवन भर के लिये घाव बन जाती है जिसे हम बार-बार ठीक करते है पर वह नासूर की तरह हमेंशा बढ़ते रहती है और यही द्वंद और प्रयास जीवन का सच्चा अर्थ है, और ऐसा नही कि यह गलती हो जाती है, हम उपलब्ध विकल्पों में से खुद यह चुनते है और फिर सदा के लिये दुखी होते रहते है, विकल्पों की बहुलता भी एक बड़ा कारण है और अधिकांश विकल्प नकारात्मक होते है जो क्षणिक सुख ही देते है पर हम इन सस्ते विकल्पों को चुनकर संताप मोल ले लेते है, प्रसन्नता और दुखों के दानावल के बीच का जीवन ही संघर्ष का परिचायक और उम्मीदों का सत्व है जो हमें लगातार आगे बढ़ाता है #मन_को_चिट्ठी

Abhay Shukla, Death is Immortal Anil Goyal, Drisht Kavi, Khair Khari Man Ko Chiththi and other posts from 8 to 12 June 2024

"अबै ये कवि, लेखक, आलोचक, अनुवादक, कहानीकार, उपन्यासकार, लघुगीतकार, छंद - दोहा - सोरठा - चौपाई निर्माता, भगवत पुराण वाचक, कीर्तनकार और वैश्विक लेखक क्या होता है" - साला कार्ड और लेटर हेड तो इसी से भर गया है "ही ही ही, भाई साहब, पत्रिकाओं में जब सम्पादक परिचय मांगते है तो यह नत्थी कर देता हूँ ताकि सबको सारी जानकारी मिल जाये" लाइवा उचक रहा था "भाग साले, अब घर आया और कुछ झिलवाने को लाया तो जूते लगाऊंगा, 35 का हुआ नही साला और टॉलस्टॉय की, काफ़्का और नीत्शे की बराबरी करेगा , टैगोर की नकल उतारेगा, साला तुम जैसे दो कौड़ी के घटिया और नालायक को कौन छापेगा, दिन भर विकिपीडिया से विदेशी नाम टीप टीपकर यहाँ ज्ञानी बनता है, एडहॉक की औलाद, ससुरे हिंदी की बर्बादी के ज़िम्मेदार तुम जैसे छर्रे ही है, विवि से निकले शोध के नाजायज़" #दृष्ट_कवि *** || कोंपल की यात्रा का पूर्णविराम || ◆ 7 मई फेसबुक पर एक पोस्ट थी कि भोपाल के युवा शायर को बाइक दुर्घटना में घायल होने से सिर में गम्भीर चोट है नाम था अभय शुक्ला ◆ 9 मई फेसबुक से पता चला कि यह तो अपना युवा कवि और शायर अभय है, गम्भीर अवस्थ...

Khari Khari, Man Ko Chiththi and Violence and Non Violence Ref Kangna - Posts from 4 to 8 June 2024

Narendra Modi , PMO India नरेंद्र मोदी जी को केंद्र में तीसरी जीत के लिये बधाई और शुभेच्छाएँ मोदी जी, आपको अब ज्यादा सतर्कता और होशियारी से काम करना होगा क्योंकि आपकी सरकार की चाभी अब स्वयं की तानाशाही से नही - दूसरों की दया पर निर्भर है, लोकसभा में जो भाव भंगिमा और भाषा आपने विपक्ष विशेषकर राहुल, सोनिया, प्रियंका, राजीव, नेहरू, ममता, लालू, और अन्य लोगों के लिये इस्तेमाल की है पिछले दस वर्षों में, वह बेहद फूहड़ और घातक थी - इसका नतीज़ा आपको समझ भी आ गया होगा, आपको देशभर में कोसा भी गया है, आपकी नीतियों और योजनाओं को लेकर मैनें भी भला - बुरा कहा है पर कभी असंविधानिक भाषा का प्रयोग नही किया अब आप 73 के भी हो गए है,हमारे मालवे में कहते है "अपनी इज्जत - अपने हाथ" नई पारी और अपने जीवन की आख़िरी पारी प्रधानमंत्री के रूप में खेल रहें है, और यही मौका है जब आप विपक्ष को और किसी को भी सँविधान प्रदत्त गरिमा देकर उनके विचारों को सम्मान दें और लोकतंत्र की रक्षा करें, आपको अपने वादे याद ही होंगे, भाजपा का घोषणा पत्र सम्हालकर रखा होगा ही घर में अपने सहयोगियों और समर्थकों से बेहद सावधान रहें ...

Posts from 1 to 3 June 2024

ज़िंदगी त्रिभुज के चौथे कोण को खोजने, पाने और भोगने का नाम है बशर्ते आपको इस जीवनावधि में त्रिभुज की एक भुजा भी हासिल हो जाये हम छाँह खोजते हुए धूप को पाते है, शाम की स्निग्ध आभा के बजाय रश्मि किरणों का सानिध्य और हँसी के बजाय अवसाद पा लेते है, जीवन आरम्भ में ज़रूर सरल और सहज लगता है पर ज्यों-ज्यों प्रारब्ध की ओर बढ़ते है हम कठिनतम की ओर अग्रसर होने लगते है इस सबके बाद भी मन चंचल है जीवन के पूर्वार्ध को याद करके उत्तरार्ध में फिर से सक्रिय हो उठता है, नित नये जोख़िम और अनुप्रयोग करने को तत्पर रहता है, और यही अदम्य साहस और तमाम विपरीत परिस्थितियों में जीते जाने की कला को शाश्वत रखते हुए मौत को छकाता रहता है एक दिन तेज आँच में जल रहा सूरज भी भक्क़ से बुझ जायेगा और हम सब इसका अंत देखते रह जायेंगे #मन_को_चिट्ठी *** राजतिलक की करो तैयारी महामहिम, सुल्तान-ए-हिन्द, हिन्दू सम्राट, विश्वनायक, धनदेवता कुबेर,धीर गम्भीर गुरुवर बृहस्पति, अखंड ब्रहांड नायक और ज्ञान विज्ञान के देवता, और साक्षात गंगा पुत्र महाधिराज पधार रहें हैं, दो बार की भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोग से बनी सरकार को पद...